रविवार, 10 मई 2020

केजरीवाल - सड़कों पर मजदूरों को देखकर लगता है फेल हो गया सिस्टम


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि सड़कों पर मजदूरों को देखकर लगता है कि सिस्टम फेल हो गया है. मेरा निवेदन है कि प्रवासी मजदूर दिल्ली छोड़कर ना जाएं. अगर फंसे ही हैं और जाना चाहते हैं तो हम ट्रेन का इंतजाम कर रहे हैं. बिहार, मध्य प्रदेश ट्रेनें गई हैं, थोड़ा इंतजार और करें, लेकिन पैदल मत निकलें.


उन्होंने कहा कि राजधानी में कोरोना से बुजुर्गों की मौत ज्यादा हो रही है. मरने वाले 82 प्रतिशत में 50 साल से अधिक उम्र वाले हैं. सीएम ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के 6923 मामले हैं, जबकि 73 लोगों की मौत हुई है. करीब 1500 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें 91 आईसीयू में हैं. कोरोना से अबतक 2091 लोग ठीक हो चुके हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें