शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

हाथरस गैंगरेप का खुलासा करने वाली पत्रकार चित्रा मिश्रा का सम्मान किया जाएगाः डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

 ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने आज घोषणा करते हुए कहा कि हाथरस गैंगरेप में मृत मनीषा कांड का खुलासा करने वाली बहादुर सहासिक रिपोर्टर चित्रा मिश्रा का वीरंगना लक्ष्मीबाई स्मृती चिन्ह से सम्मान किया जाएगा। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने महिला रिपोर्टर चित्रा मिश्रा को भेजे गए निमंत्रण पत्र में कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जो सरकार के समक्ष जनता की भावना का उजागर करके उसके निराकरण की पहल करता है। जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार ने एक बेटी के साथ जो अमानवीय व्यवहार किया है रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार किया है, इस घिनोने कृत्य को देश के सामने लाने में रिपोर्टर चित्रा मिश्रा ने जो सहासिक भूमिका निभाई है उसके लिये शहर जिला कांग्रेस कमेटी वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर वीरांगना स्मृति चिन्ह से सम्मान करेगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 जुलाई 2025,रविवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 05:37 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:17 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...