मंगलवार, 4 जनवरी 2022

कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 100 से अधिक फरियादियों की समस्यायें सुनी गईं

ग्वालियर / कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में मंगलवार को 100 से अधिक फरियादियों की समस्यायें सुनी गईं। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जन-सुनवाई में सामने आए नामांतरण, सीमांकन व बटवारा संबंधी प्रकरणों को त्वरित गति से निराकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा जो पटवारी इस काम में कोताही बरतें उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्यायें सुनीं। साथ ही उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

14 मई2025, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:32 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:03 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उ...