बुधवार, 21 दिसंबर 2022

सुशासन सप्ताह के तहत अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में जिले में सुशासन सप्ताह के दौरान प्रशासन गांव की ओर गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

विशेष अभियान के तहत् आज जिला आबकारी अधिकारी श्री पतरस बड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी जतारा डॉ. अभिजीत सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग टीकमगढ़ ने अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दबिश दी। दबिश के दौरान पलेरा के पास कबूतरा डेरा से 2200 किलो महुआ लहान व लगभग 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की। आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक  सियाराम चौधरी,  सुशील श्रीवास्तव, आरक्षक  सीताराम सिंह,  हरप्रसाद, श्री वीरेन्द्र,  महेंद्र दीपक व  मानसिंह उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें