शनिवार, 26 अगस्त 2023

सिन्धु वेलफेयर सोसायटी द्वारा झूलेलाल महोत्सव पर महाराज बाड़ा पर झूलेलाल भगवान की ज्योत जगाई

 माधवगंज झूलेलाल मंदिर के चल समारोह का  और रात्रि  9 बजे दाना ओली झूलेलाल मंदिर के चल समारोह और बहराना साहब का स्वागत किया

सिन्धु वेलफेयर सोसायटी द्वारा झूलेलाल महोत्सव पर महाराज बाड़ा पर झूलेलाल भगवान की ज्योत जगाई और बाहरणा साहब की भी पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया


  शाम को 5 बजे माधवगंज झूलेलाल मंदिर के चल समारोह का स्वागत किया और रात्रि  को 9 बजे दाना ओली झूलेलाल मंदिर के चल समारोह और बहराना साहब का स्वागत किया गया I 


कार्यक्रम में पूज्य सिंधु  हिंदू नरल पंचायत के अध्यक्ष  श्रीचंद वलेचा सिंधु वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अमृत मखीजानी उपाध्यक्ष अमर माखीजा जी, कार्यक्रम संयोजक निर्मल एलानी मैं जानकारी दी की स्टाल पर दक्षिण के विधायक  प्रवीण पाठक  भी आशीर्वाद लेने के लिए आए और पूर्व


महापौर समीक्षा गुप्ता ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई , जय जयसिंघानी,  धनराज दर्रा ,प्रहलाद रोहरा,   रमेश रुपाणी ,गोपाल मोटवानी ओमप्रकाश छाबड़ा,  मुकेश वास्वानी, सुशील कुकरेजा कमल विजय, उमेश हुंदवाबी, नरेंद्र छबलानी विजय वालेचा सुरेश गंगवानी उपस्थित रहे I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

14 मई2025, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:32 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:03 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उ...