सिंधिया कन्या विद्यालय में दो दिवसीय समारोह *स्टेमलेटिक्स फैस्ट 28 अगस्त से

रवि कांत दुबे सिटी रिपोर्टर

 ग्वालियर /   सिंधिया कन्या विद्यालय में दो दिवसीय समारोह *स्टेमलेटिक्स फैस्ट 28 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है।* *स्टेमलेटिक्स फैस्ट रेंचो लैब्स-आई.एच.एफ.सी, आई.आई.टी दिल्ली के सहयोग से संपन्न हो रहा है ।* जिसमें देश के विभिन्न प्रसिद्ध 11 विद्यालय भाग ले रहे हैं। *मेजबान टीम सिंधिया कन्* या विद्यालय सहित 10 अन्य विद्यालय क्रमशः *एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, छत्तीसगढ़; के.सी पब्लिक स्कूल, जम्मू; लॉरेंस स्कूल, सनार; द मान स्कूल, दिल्ली; पाइनग्रोव स्कूल, धरमपुर; वेल्हम बॉयज़ स्कूल, देहरादून; महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल, जयपुर; विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार; द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर और ए.एम.आई शिशुमंदिर, ग्वालियर* उपस्थित होंगे।

 इस दो दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 5 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है* *क्रमशः एल्गोरिदम अनोमली, टेक्नोवेट, ऑब्स्टेकल रोबोट, कैसल रन रोबोट प्रतियोगिता, मैथलेटिक्स क्विज* । जिसका उद्देश्य छात्र -छात्राओं में कंप्यूटर विज्ञान, नवाचार, रोबोटिक्स और गणित के प्रति उत्कट उत्साह जगाना है। यह उत्सव स्टेम शिक्षा को , अभूतपूर्व नवाचार को और युवा तकनीक उत्साही लोगों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए रखा गया है । यह उत्सव छात्र -छात्राओं में रचनात्मकता , टीम स्पिरिट तथा दूरदर्शी सोच के लिए उन्हें मंच प्रदान करेगा।

इस कार्यक्रम में समस्त विद्यालयों से लगभग 100 छात्र-छात्राएँ एवं अध्यापक गण सिंधिया कन्या विद्यालय में आ रहे हैं। यह समारोह सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्या *श्रीमती निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न होगा* । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में *ग्वालियर उत्कृष्ट वैज्ञानिक और निदेशक डॉ. मनमोहन परिदा उपस्थित रहेंगे। अन्य गणमान्य अतिथियों के रूप में डॉ मनीशा साठे, डॉ. सचिन गुप्ता तथा डॉ. भूमि गुप्ता उपस्थित रहेंगी।* कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ विद्यालय सभागार में 28 अगस्त अपराह्न 2:30 बजे होगा। इस कार्यक्रम में रेंचो लैब्स-आई.एच.एफ.सी, आई.आई.टी दिल्ली के पांच सदस्यों क्रमशः अनुराग सिंह,धनंजय रावत, कृतिक भाटिया, कुणाल शर्मा, प्रणव आनंद उपस्थित रहेंगे। समस्त कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर विद्यालय आई. टी हैड श्रीमती मेधा गुप्ता तथा गीतांजलि राजपूत हैं ।

 *मुख्य अतिथि 

 *डॉ. मनमोहन परिदा, उत्कृष्ट वैज्ञानिक और निदेशक DRDE, ग्वालियर एक प्रख्यात* वायरोलॉजिस्ट हैं, जिन्हें मेडिकल वायरोलॉजी के क्षेत्र में तीन दशकों का वैज्ञानिक और तकनीकी प्रबंधकीय अनुभव है। आपने संक्रामक रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ़्लू, COVID19 के लिए राष्ट्रीय शीर्ष रेफरल प्रयोगशाला की स्थापना की। आपने बायोसूट और बायोमास्क के परीक्षण के लिए परीक्षण और मूल्यांकन सुविधा भी स्थापित की। इसके अतिरिक्त , डी.एस.टी-एल्सेवियर बिबिलोमेट्रिक विश्लेषण (2009-14) के अनुसार आपको इम्यूनोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में शीर्ष 10 शोधकर्ताओं में स्थान दिया गया है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यू.एस.ए द्वारा तैयार 2021 के डेटा बेस के अनुसार, आपको बायोमेडिकल रिसर्च (वायरोलॉजी) के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में स्थान दिया गया है। *आपको विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया क्रमशः डी.आर.डी.ओ साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड, डी.आर.डी.ओ टेक्नोलॉजी ग्रुप अवार्ड, आई.सी.एम.आर (बसंती देवी अमीरचंद पुरस्कार), डी.बी.टी (राष्ट्रीय बायोसाइंस अवार्ड), डी.एस.टी (प्रौद्योगिकी व्यावसायीकरण पुरस्कार), एन.ए.एस.आई-रिलायंस प्लेटिनम जुबली अवार्ड और ओड़िसा बिग्यान अकादमी द्वारा सामंत चंद्रशेखर अवार्ड आदि।* 

 *अतिथि डॉ मनीशा साठे

डॉ मनीषा साठे वैज्ञानिक एफ, और संयुक्त निदेशक तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ग्वालियर में परीक्षण एवं मूल्यांकन प्रभाग की प्रमुख हैं।  आपने यूरोपियन अंतरिक्ष एजेंसी के एक्सो-मार्स प्रोजेक्ट पर बायोकॉन्जुगेट केमिस्ट्री पर क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय, यूके में डेढ़ साल तक काम किया है। वर्तमान में वे जीवित रासायनिक युद्ध एजेंटों के खिलाफ एनबीसी उपकरणों के क्यूए/क्यूसी में शामिल हैं। उन्हें डीआरडीओ द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कारों क्रमशः: 

 *डीआरडीओ और एमपी यंग साइंटिस्ट ऑफ द अवार्ड, 2005 और 2008, प्रयोगशाला वैज्ञानिक ऑफ द ईयर अवार्ड, 2011, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सर्वश्रेष्ठ भाषण पुरस्कार 2018, अग्नि पुरस्कार ऑफ एक्सीलेंस 2017, सीआईआई औद्योगिक नवाचार पुरस्कार 2023, डीआरडीओ प्रौद्योगिकी समूह पुरस्कार 2023, एनबीसी प्रोटेक्टिव सूट एमके वी के स्वदेशीकरण के लिए कार्बन सोसाइटी ऑफ इंडिया से एलएनजे पुरस्कार 2023, आत्मनिर्भर भारत में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2023 में नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।* 


 *कार्यक्रम की रूपरेखा* -: (उद्घाटन समारोह 28/08/2024)

मुख्य अतिथि का विद्यालय सभागार में अपराह्न 2:30 बजे आगमन ।

विद्यालय प्राचार्या श्रीमती *निशी मिश्रा द्वारा पुष्पगुच्छों से मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत* ।

द्वीप प्रज्ज्वलन ।

विभिन्न विद्यालयों द्वारा फ्लैग मार्च।

*प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा* द्वारा उदबोधन ।

मुख्य अतिथि, अन्य गणमान्य अतिथियों तथा निर्णायक मंडल को *स्मृति चिन्ह* प्रदान किया जाएगा । 

सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में सिंधिया कन्या विद्यालय की 10 छात्राओं द्वारा *वेस्टर्न बैंड* की भव्य प्रस्तुति ।

ग्रुप फोटोग्राफ ।

प्रथम प्रतियोगिता एल्गोरिदम अनोमली प्रतियोगिता सांय 4 बजे ।

कैसल रन रोबोट वर्कशॉप सांय 4 बजे ।

टेक्नोवेट प्रतियोगिता सांय 5 बजे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:20 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:54 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...