शनिवार, 19 जुलाई 2025

सिंधु वेलफेयर सोसायटी के निःशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर में डाॅ जमाल युसूफ ने 412 मरीजों का परीक्षण किया

 ग्वालियर । शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था सिंधु वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स में जीबी पंत दिल्ली के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ जमाल युसूफ का निशुल्क हृदय रोग परीक्षण का आयोजन किया गया।

 प्रातः 7 से 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन किए गए और 9:00 बजे से डॉ जमाल युसूफ ने मरीजों का परीक्षण चालू किया।

मीडिया प्रभारी अमर मखीजा और शिविर के संयोजक डॉक्टर भीष्म जेसवानी एवं डॉ नवीन गुरबकक्षानी जी ने जानकारी दी कि शिविर में 412 मरीजों को बीपी शुगर और चयनित मरीजों की ई  सी जी जांच बिल्कुल निशुल्क की गई ।संस्था अध्यक्ष विजय वलेचा एवं उपाध्यक्ष कन्हैया लाल छाबड़ा ने डॉक्टर जमाल युसूफ का स्वागत किया ।

 उन्होंने बताया कि डॉक्टर जमाल युसूफ ग्वालियर की शान है और ग्वालियर वासियों के लिए हरदम तैयार रहते हैं सचिव मनीष शेजवानी ने  कहा कि  डॉक्टर जमाल युसूफ हमारी संस्था के लिए हर समय सेवा में उपलब्ध रहते हैं और हमारी संस्था से उनका वर्षों पुराना संबंध है जिसके लिए संस्था उनका आभार व्यक्त करती है ।

निःशुल्क दवाइयों का वितरण संस्था के सह सचिव विकास डावानी की तरफ से किया गया । इस शिविर समाप्ति पर संस्था के कोषाध्यक्ष अविनाश हिरानी द्वारा डॉ जमाल यूसुफ को स्मृति चिन्ह भेट किया।  इस अवसर पर डॉ जमाल यूसुफ ने बताया कि दिल से जुड़ी बीमारियों को समय रहते पहचानना जरूरी है टेस्ट के ज़रिए ब्लॉकेज, उच्च रक्तचाप, हृदय गति की अनियमितता, और कोलेस्ट्रॉल की स्थिति का पता लगाया जा सकता है। कई बार दिल की गंभीर समस्याएं जैसे कि हार्ट अटैक या स्ट्रोक बिना किसी चेतावनी के होती हैं। यदि समय रहते जांच हो जाए तो ऐसी आपात स्थितियों को टाला जा सकता है।

निःशुल्क कैंप में संस्था के पूर्व अध्यक्ष  श्री राजेश मखीजा निवर्तमान अध्यक्ष श्री अमृत माखिजानी  संयुक्त अध्यक्ष धनराज दर्रा और संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री खेमचंद साधवानी और अशोक जेतवानी जी, प्रहलाद रोहिरा, अविनाश हिरानी,  विजय भावनानी, मुकेश वासवानी, कमल विजय, मनोज राजपाल, मनीष कुंदवानी, मोनू कुकरेजा, हर्ष मोरियानी, कैलाश साहिबानी,नरेन्द्र छबलानी,हर्ष बहिरानी ओमप्रकाश छाबड़ा, जयकिशन तोतलानी, रामू जयसिंघानी,ने भी सहयोग किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें