समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक पिरोनिया
ग्वालियर । म प्र बास विकास निगम के पूर्व चेयरमैन एवं भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने आज प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए साइकल वितरण समारोह में छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया । इस अवसर पर भाजपा उन्नाव मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा विषेश रूप से उपस्थित थे । प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
साईकिल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि डॉ मोहन यादव की सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और कल्याण की कार्य कर रही है । होनहार ओर प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण ,स्कूटी वितरण, स्कालरशिप एवं छोटे बच्चों को स्कूल तक सुगमता से पहुंचने हेतू साइकिलों का वितरण सहित ड्रेस,किताबें और उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु विदेशों में भी शिक्षा हासिल करने केलिए छात्र-छात्राओं को विदेशों में भेजने का काम मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है ।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार और डॉ मोहन यादव की सरकार सभी के विकास को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के कल्याण का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी सरकार का ध्येय है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अभिभावक गण और छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें