खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

नागपुर में आयोजित प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम चयनित

रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर। फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोशिएशन फाॅर इंडिया के संयोजन में 18 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक नागपुर में दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन आज बुधवार को जिला खेल परिसर कम्पू में किया गया।

    यह जानकारी निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के सहसचिव उमेश गुप्ता ने बताया कि फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोशिएशन फाॅर इंडिया के संयोजन में 18 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक नागपुर महाराष्ट्र में दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश भर के 12 प्रमुख राज्यों की टीमें भाग लेगीं। प्रतियोगिता का आयोजन टी-20 फार्मेट के आधार पर किया जाएगा। प्रतियेागिता के लिए मध्य प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन आज किया गया।

 चयन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न स्थानों के लगभग 35 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें से बेस्ट 15 दिव्यांग खिलाडियों की टीम चयनित की गई। टीम में ग्वालियर 5 एवं  प्रदेश के विभिन्न शहरों के 10 खिलाडियों को शामिल किया गया है।

चयनित टीम इस प्रकार है:सचिन सिसोदिया राजगढ़, (कप्तान ), योगेंद्र सिंह भदौरिया ग्वालियर (विकेटकीपर), प्रतीक द्विवेदी ग्वालियर (उप कप्तान), रामनिवास गुर्जर ग्वालियर, राजेश गुर्जर मुरैना, अर्सलीन भाटिया इंदौर, शिवम राठौर शहडोल, गोपाल सिंह रीवा, गोविंद सिंह भदोरिया भिंड, धीरेंद्र सिंह भदौरिया भिंड, हिमांशु शर्मा ग्वालियर, सूरजभान शर्मा ग्वालियर, राकेश यादव राजगढ़, आकाश यादव छिंदवाड़ा, निखिल देवड़ा सीहोर के साथ ही कोच एवं मैनेजर संजय सिंह तोमर को बनाया गया है।

कुंवर रणजीत सिंह रज्जू राजा की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

      अजय अहिरवार AD News 24           

 चंदेरा/ चंदेरा में चल रहे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच एवं समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। आज का फाइनल मैच मुकाबला छतरपुर एवं शाहगढ़ क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया जिसमें छतरपुर ने फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया  इसी के साथ  फाइनल विजेता को  ₹21000  शील्ड  एवं अन्य पुरस्कारों से नवाजा गया  और  उपविजेता टीम को  15000 नगद शील्ड आदि मुख्य अतिथि  हरिशंकर खटीक  विधायक जतारा  एवं  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री  ने  अपने हाथों से  भेंट किए  इस मैच में  मैन ऑफ द मैच  रवि राजा  एवं  मैन ऑफ द सीरीज  प्रिंस राजा रहे कार्यक्रम में पधारे  बतौर मुख्य अतिथि हरिशंकर खटीक जिला पंचायत सदस्य राधारमण पस्तोर, प्रीति बीडी शर्मा एवं पृथ्वीपुर से रोशनी यादव साथ ही साथ युवा नेता बृजेंद्र सिंह यादव शामिल रहे।  कार्यक्रम के अंत में विधायक हरिशंकर खटीक द्वारा सभी पधारे अतिथियों एवं आयोजक कमेटी का साल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर टूर्नामेंट आयोजक कमेटी का आभार व्यक्त किया।


मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

मध्य प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन 3 फरवरी को

  रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोशिएशन फाॅर इंडिया के संयोजन में 18 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक नागपुर में दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन दिनांक 03 फरवरी 2021 बुधवार को जिला खेल परिसर कम्पू में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।  

       यह जानकारी निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक सचेती एवं सचिव संजय सिंह तोमर ने संयुक्त प्रेसविज्ञप्ति में देते हुए बताया कि फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोशिएशन फाॅर इंडिया के संयोजन में 18 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक नागपुर महाराष्ट्र में दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन दिनांक 03 फरवरी 2021 बुधवार को जिला खेल परिसर कम्पू में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाडी सफेद खेल किट में अपना दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं दो फोटो लेकर उपसिथत हों। वहीं खेल की सामाग्री संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आने वाले खिलाडियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क एवं सैनेटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा।

सोमवार, 11 जनवरी 2021

IND vs AUS सिडनी टेस्ट का 5वां दिन:भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 206 रन बनाये

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरे टेस्ट के 5वें दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 407 रन का टारगेट दिया। जवाब में 5वें दिन लंच तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 206 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत (73 रन) और चेतेश्वर पुजारा (41 रन) क्रीज पर हैं। 

भारत को अभी भी मैच जीतने के लिए 201 रन बनाने हैं। 5वें दिन पहले सत्र में भारत ने 36 ओवर में 108 रन बनाए और अजिंक्य रहाणे का विकेट गंवाया। पंत और पुजारा के बीच अभी तक 104 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।

पंत ने टेस्ट करियर की तीसरी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 64 बॉल में अर्धशतक लगाया। पंत को पहली पारी में बैटिंग के दौरान ही कोहनी में चोट लगी थी। इसके बावजूद वे बैटिंग करने उतरे हैं।

पंत को 2 जीवनदान मिले

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने पंत को 2 जीवनदान दिए। 40वें ओवर में नाथन लियोन की बॉल पंत के बल्ले का किनारा लेकर टिम पेन के पास गई, लेकिन वे कैच नहीं पकड़ सके। गेंद पेन के ग्लव्स में लगकर छूट गई। उस वक्त पंत 3 रन बनाकर खेल रहे थे।


इसके बाद 60वें ओवर में पेन ने एक और कैच छोड़ा। इस बार भी गेंदबाज लियोन ही थे। गेंद पंत के बल्ले का किनारा लेकर पेन के पास गई, लेकिन उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया। उस वक्त पंत 56 रन बनाकर खेल रहे थे।


पंत ने लियोन की गेंद पर अटैकिंग खेल दिखाया

पंत ने दूसरी पारी में 48वें ओवर में नाथन लियोन की बॉल पर 1 चौका और 1 सिक्स लगाया। इसके बाद लियोन के अगले ओवर (50वें) में फिर उनकी बॉल पर 2 चौके जड़े। 57वें ओवर में भी लियोन की दो लगातार गेंदों पर 2 छक्के लगाए।

रहाणे के रूप में 5वें दिन पहला विकेट गिरा

पांचवें दिन भारत ने 2 विकेट पर 98 रन से आगे खेलना शुरू किया। लियोन ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर टीम इंडिया को दिन का पहला झटका दिया। वे 4 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल चौथे दिन ही आउट हो कर पवेलियन लौट गए थे।


रविवार, 31 मई 2020

टिक-टॉक की दीवानगी छोटे-छोटे बच्चों तक के सिर चढ़कर बोल रही है।

टिक-टॉक की दीवानगी छोटे-छोटे बच्चों तक के सिर चढ़कर बोल रही है। भारतीयों में टिक-टॉक की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आठ मिलियन लोगों ने गूगल प्ले स्टोर पर इसका रिव्यू किया है। दिलचस्प बात ये है कि 'टिक-टॉक' इस्तेमाल करने वालों में एक बड़ी संख्या गांवों और छोटे शहरों के लोगों की है।


मोहम्मद रफ़ी के सदाबहार नगमे


शुक्रवार, 29 मई 2020

'आनंद' फिल्म के गीत 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' लिखने वाले गीतकार योगश नहीं रहे


गीतकार योगेश ने 60-70 के दौर में कई बेहतरीन गीत हिंदी सिनेमा को दिए। इनमें 'आनंद' फिल्म के गीत 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' और 'जिंदगी कैसी है पहेली' जैसे गीत शामिल हैं।
बीते एक महीने में बॉलिवुड ने कई दिग्गज खो दिए अब एक और सितारा दुनिया से ओझल हो गया। जाने-माने गीतकार योगेश का 77 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया है। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर की दौड गई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने योगेश को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
लता मंगेशकर ने जताया शोक 
लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मुझे अभी पता चला कि दिल को छूने वाले गीत लिखने वाले कवि योगेश का आज स्वर्गवास हुआ। ये सुनके मुझे बहुत दुख हुआ। योगेश जी के लिखे कई गीत मैंने गाए। योगेश जी बहुत शांत और मधुर स्वभाव के इंसान थे। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।' 
निखिल द्विवेदी ने लिखा- आप मेरे पसंदीदा थे
ऐक्टर और प्रड्यूसर निखिल द्विवेदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आप अपने किस्म के अकेले थे। हम आपको आपका हक़ नहीं दे सके, लेकिन आपका हरेक मोती हमेशा रहेगा। आप मेरे पसंदीदा थे। आप लीजेंड हैं।' 


आईसीसी ने दी बीसीसीआई को धमकी-भारत से छीन लेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी

नई दिल्ली. क्रिकेट के सबसे मजबूत और धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) को आईसीसी (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की मेजबानी छीनने की धमकी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने बीसीसीआई को भारत सरकार से टैक्स में छूट दिलाने की मांग की थी, लेकिन अध्यक्ष सौरव गांगुली ऐसा नहीं कर पाए. आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा था कि वो 18 मई तक टैक्स में छूट दिलाने की बात लिखित में दे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ये करने में नाकाम रही. बीसीसीआई ने आईसीसी से 30 जून तक का वक्त मांगा है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इससे साफतौर पर इनकार कर दिया है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी (BCCI)  की इस धमकी पर बीसीसीआई अधिकारियों ने कहा है कि विश्व क्रिकेट की संस्था इस तरह का कदम उठाकर आत्महत्या नहीं करना चाहेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें आईसीसी के निदेशकों पर पूरा भरोसा है और वो भारत से टूर्नामेंट की मेजबानी वापस लेकर खुदकुशी जैसा कदम नहीं उठाएंगे. बीसीसीआई अधिकारी ने दावा किया कि ये आईसीसी नहीं बल्कि कुछ लोगों के निजी मुद्दे हैं. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि अगर ऐसा किया गया तो बीसीसीआई नहीं, आईसीसी का बहुत कुछ बिगड़ जाएगा.


बीसीसीआई अधिकारी (BCCI) ने आईसीसी को नसीहत दी कि वो ऐसे लोगों को अपनी संस्था से निकाल दें जो ऐसे विवादित बयान देते रहते हैं. बीसीसीआई अधिकारियों के मुताबिक इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है और ऐसे वक्त पर आईसीसी के कुछ अधिकारी ऐसी बातें कर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं.


बता दें आईसीसी चीफ शशांक मनोहर और बीसीसीआई (BCCI) का छत्तीस का आंकड़ा है. आईसीसी ने कहा है कि आईसीसी बिजनेस कॉर्पोरेशन टैक्स छूट से संबधित डेडलाइन को आगे बढ़ाने को लेकर राजी नहीं हुआ. लेकिन बीसीसीआई अधिकारियों का कहना है कि आईसीसी में सदस्य देशों के निदेशक होते हैं और कई निदेशकों को इसकी जानकारी नहीं है, जो कि बेहद हैरान करने वाला मामला है. बीसीसीआई अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि अध्यक्ष सौरव गांगुली इसका माकूल जवाब देंगे.


शनिवार, 2 मई 2020

आमिर खान की '3 इडियट्स' ने USA में मचाई धूम

आमिर खान  की एक फिल्म 3 इडियट्स  फिर से चर्चा में आ गई है. इस फिल्म को देश में ही नहीं विदेशों में भी खूब प्यार मिला. आमिर खान की इस फिल्म को बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है. फिल्म 3 इडियट्स को इस समय अमेरिका में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

चीन के बाद फिल्म 3 इडियट्स अमेरिका में सुर्खियां बटोर रही है. यूएस में लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स देखी गई है. फर्स्ट प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी इस खबर से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा है कि मुझे खुशी है कि जिस फिल्म को हमने एक दशक पहले बनाया था, उसे लोगों द्वारा आज भी बहुत पसंद किया जा रहा है और लोग उसे खुले दिल से स्वीकार रहे हैं.

इस फिल्म का एक डायलॉग ऑल इज वेल खूब हिट हुआ था. आमिर खान के अलावा इस फिल्म में करीना कपूर, शरमन जोशी, आर माधवन, बोमन ईरान आदि कई सितारों ने एक साथ काम किया था. ये फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी. कॉमेडी से सजी ये फिल्म कई तरह के मैसेज देती है. कमाई के मामले में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए थे.


शुक्रवार, 1 मई 2020

सरहद पर जो वर्दी खाकी थी उसका रंग सफेद हुआ',

अक्षय कुमार ने डॉक्टर्स को डेडीकेट करता हुआ सॉन्ग तेरी मिट्टी रिलीज कर दिया है. गाने को शेयर करते हुए अक्षय ने ये लाइनें लिखी. इस गाने को बी-प्राक ने गाया है. मनोज मुंतसिर ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं. वहीं Arko ने इसे म्यूजिक दिया है.गाने के लिरिक्स काफी इमोशनल कर देने वाले हैं. पूरे म्यूजिक वीडियो में रियल फुटेल का भी इस्तेमाल हुआ है. गाने के जरिए कोविड वॉरियर्स यानी डॉक्टर्स को सलाम किया गया है. वीडियो के आखिर में अक्षय कुमार भी एक मैसेज देते हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि ओरिजनली ये सॉन्ग फिल्म केसरी में था. केसरी के लिए भी सॉन्ग बी-प्राक ने गाया था. उस वक्त भी गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.


सोमवार, 27 अप्रैल 2020

प्रियंका की जेठानी सोफी टर्नर ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा बेवकूफ







 


प्रियंका की जेठानी सोफी टर्नर ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा बेवकूफ, लोगों से कहा- उनकी सलाह ना मानें प्रियंका चोपड़ा, सोफी टर्नर


कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. वैज्ञानिक और डॉक्टर इस वायरस के ख‍िलाफ इलाज ढूंढ़ने में लगे हुए हैं. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार सोफी टर्नर ने लोगों को एक जरूरी सलाह दी है. इस वीडियो में सोफी ने डोनाल्ड ट्रंप को बेवकूफ भी कह दिया है. आइए जानें क्या है पूरा मामला.


 


प्रिंयका चोपड़ा जोनस की जेठानी सोफी टर्नर ने एक वीडियो साझा किया है. उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाला है, जिसमें वे लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए ट्रंप की सलाह ना मानने को कह रही हैं. उन्होंने कहा- 'जैसा कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, आप ब्लीच मत पीना. वो बेवकूफ हैं'. डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस से जुड़ी एक ट‍िप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि Covid-19 से लड़ने के लिए लोगों को अपने शरीर में कीटाणुनाशक इंजेक्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को ब्लीच और आइसोप्रोप‍िल एल्कोहॉल शरीर में इंजेक्ट करना चाहिए. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि उनका ये बयान सारकास्ट‍िक था.





शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

रामायण खत्म होने के बाद दूरदर्शन पर शुरू होगा 'श्रीकृष्ण'


नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन ने अपने पुराने सीरियलों का प्रसारण शुरु कर दिया है। रामायण और महाभारत को काफी लोकप्रियता मिल रही है और अब दूरदर्शन ने ऐलान किया है कि रामायण खत्म होते ही रामानंद सागर का फेमस सीरियल श्रीकृष्ण टीवी पर वापसी करने जा रहा है।


बता दें कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में घर में बैठी ऑडियंस ने दूरदर्शन के पुराने सीरियल देखने की इच्छा जताई और इसका सरकारी चैनल ने भरपूर फायदा उठाया है। अपने पुराने सीरियलों के जरिए पिछले दिनों दूरदर्शन ने भरपूर व्यूअरशिप हासिल की है। देखने की इच्छा जताई और इसका सरकारी .अभी उत्तर रामायण रामायण का प्रसारण खत्म हो चुका है और 19 अप्रैल से उत्तर रामायण शुरु हो चुकी है। रामायण बनाने वाले रामानंद सागर ने कहा था कि उनका प्लॉन तो सिर्फ रामायण बनाने का था पर देश भर से आई मांगा के कारण उन्हें उत्तर रामायण भी बनाना पड़ी। उल्लर रामायण के एपीसोड खत्म होते ही श्रीकृष्ण का दोबारा प्रसारण शुरु होने जा रहा है। बता दें इस पॉप्युलर सीरियल का प्रसारण दूरदर्शन पर 1996 में शुरु हुआ था और इसे भी काफी ब्यूअरशिप मिली थी। दूरदर्शन ने केवल पुराने सीरियल दिखाने के लिए डीडी रेट्रो नाम से एक चैनल भी लॉन्च कर दिया है। रामायण के 35-35 मिनट के कुल 78 एपीसोड य और इसे शूट करने में हाई साल का वक्त लगा था।


बुधवार, 15 अप्रैल 2020

बॉलीवुड से शुरू हुआ था रामायण के 'मेघनाथ' का करियर, उड़ा दी थी राजेश खन्ना की नींद

मुंबई. रामानंद सागर की रामायण के पात्रों को लॉकडाउन ने एक बार फिर से फेमस कर दिया. कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अपने घरों में लक्ष्मण रेखा खींच कर बैठे रहें, इस उद्देश्य के साथ दूरदर्शन ने 80-90 दशक के कार्यक्रमों का प्रसारण फिर से शुरू किया. दूरदर्शन की टीआरपी ने ये बता दिया कि लोग रामायण से आज भी उतना ही प्यार करते हैं. जितना पहले किया करते थे. रामायण में मेघनाथ का किरदार निभाने वाले विजय अरोड़ा एक ऐसे एक्टर थे, जिन्होंने बॉलीवुड से अपना करियर शुरू किया था और कहा जाता है कि उनकी दमदार एक्टिंग देखने के बाद सुपर स्टार राजेश खन्ना को भी डर सताने लगा था.


राकेश खन्ना भी हो गए थे परेशान


रामायण में मेघनाथ का किरदार विजय अरोड़ा ने निभाया था. अपने दमदार एक्टिंग से उन्होंने न सिर्फ दर्शकों का भरपूर प्यार पाया बल्कि बॉलीवुड के सुपर स्टार राकेश खन्ना की नींद भी उड़ा दी थी.


विजय अरोड़ा ने 1971 में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएशन किया और गोल्ड मेडल भी जीता था. साल 1972 में फिल्म 'जरूरत' से उन्होंने डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें स्टारडम तब मिला जब साल 1973 में जीनत अमान के साथ 'यादों की बारात' की. उनका रोमांटिक गाने 'चुरा लिया है' सुपरहिट रहा और हाथ में गिटार लिए विजय अरोड़ा कइयों के दिल की धड़कन बन गए.


ये उन दिनों की बात है, जब पूरे बॉलीवुड में राजेश खन्ना के नाम डंका बजा करता था. फिल्म यादों की बारात में उन्होंने भले ही छोटा सा किरदार निभाया था, लेकिन विजय अरोड़ा की इस फिल्म के बाद बहुत चर्चा हुई. इसके बाद उन्होंने जया भादुड़ी, वहीदा रहमान के साथ फागुन, शबाना आजमी के साथ कादम्बरी, तनुजा के साथ इंसाफ, परवीन बॉबी के साथ 36 घंटे, मौसमी चटर्जी के साथ नाटक में काम किया.


बोल्ट ने सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की


लंदन। कोरोनावायरस के कारण इस समय पूरा विश्व थम सा गया है। इस बीच दिग्गज धावक जमैका के यूसेन बोल्ट ने ओलंपिक पदक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। बोल्ट ने ट्विटर पर पर अपनी पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। फोटो में बोल्ट फिनिशिंग लाइन पर हैउन्होंने लिखा, सामाजिक दूरी। आप सभी को ईस्टर की बधाई। ओलंपिक चैंपियन बोल्ट अपनी तस्वीर का उपयोग यह दिखाने के लिए किया कि इस मुश्किल हालात में हर किसी को कैसे पर्याप्त दूरी बनाए रखनी चाहिए।


बीसीसीआई ने तीन मई तक टाला आईपीएल


नई दिल्ली । घातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर देशव्यापी लॉकडाउन फिलहाल तीन मई तक बढ़ने के बाद प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल को भी तब तक लिए टाल दिया गया है। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के सूत्रों ने दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों के मन सवाल उठने लगा कि अब आईपीएल का क्या होगा।


आईपीएल को आयोजकों और फ्रैंचाइजियों से विचार-विमर्श के बाद 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था लेकिन अब तीन मई तक देश में लॉकडाउन है, ऐसे में आईपीएल के 13वें एडिशन के आयोजन भी सवालिया चिन्ह लग गया। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, जैसा सरकार ने लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया है हमने इंडियन प्रीमियर लीग को तब तक टालने का फैसला किया है। आईपीएल के 13वें एडिशन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोविड19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे टाल दिया गया। इससे पहले बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि फिलहाल आईपीएल के भविष्य को लेकर फैसला लेने की स्थिति में बोर्ड नहीं है। चीन से फैले खतरनाक कोरोना तरनाक कोरोना वायरस के कारण भारत में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच सरकार सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों पर रहने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है।


मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

खुद पर बने मीम्स देखकर हैरान 'रामायण' के 'लक्ष्मण' सुनील लहरी, कह दी यह बात

लॉकडाउन में अगर सोशल मीडिया पर कोई चीज सबसे ज्यादा पॉप्युलर हो रही है तो वह है रामानंद सागर की 'रामायण'। इसने दोबारा टेलिकास्ट पर न सिर्फ टीआरपी में नया रेकॉर्ड बनाया बल्कि सबसे ज्यादा मीम्स भी इसके विभिन्न किरदारों पर बन रहे हैं। लक्ष्मण पर भी ढेरों मीम्स रोजाना बनते रहे रहते हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।


'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले ऐक्टर सुनील लहरी खुद पर बने मीम्स देखकर काफी खुश हैं। कोईमोई से बातचीत में सुनील लहरी ने कहा कि बहुत से लोगों ने उन्हें मीम्स भेजे और उन्हें वे काफी पसंद आए। यहां तक कि उनके भाई के बच्चों ने भी उन्हें मीम्स भेजे। सुनील लहरी ने कहा कि उन्हें मीम्स देखकर बहुत मजा आया। वह उन्हें खूब इंजॉय कर रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि मीम्स तब बनाए जाते हैं जब आप पॉप्युलर हो जाते है। सुनील लहरी ने आगे कहा कि उन्हें मीम्स का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है।


सोमवार, 13 अप्रैल 2020

टीवी पर 'रामायण' देख भावुक हुए 'रावण' अरविंद त्र‍िवेदी

टीवी पर 'रामायण' की वापसी से जहां एक ओर दूरदर्शन टीआरपी की रेस में सबसे आगे है, वहीं इस सीरियल के दोबारा प्रसारण ने कई लोगों को भावुक भी कर दिया है। 80 के दशक में 78 एपिसोड की इस पौराणकिक कथा को देख सीरियल से जुड़े कलाकारों की आंखों में भी खुशी के आंसू हैं। सीरियल में जिस 'रावण' के अट्टाहास से हर कोई डर जाता था, 82 साल की उम्र में वही अरविंद त्र‍िवेदी शो देखकर भावुक नजर आए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वीडियो सामने आया है, उसमें वह घर में कुर्सी पर बैठकर 'रामायण' देख रहे हैं। सीता हरण का सीन चल रहा है और अनायास ही अरविंद त्रिवेदी हाथ जोड़ लेते हैं और प्रणाम करते हैं।

अब चलने-फिरने में भी होती है तकलीफ
बताया जाता है कि उम्र के साथ अरविंद त्र‍िवेदी अब बहुत कमजोर हो गए हैं। वह ज्‍यादा चल-फिर भी नहीं सकते। वीडियो में उन्‍हें देखकर यह भरोसा नहीं होता क‍ि उन्‍होंने ही 'रावण' का दमदार किरदार निभाया था।

सोशल मीडिया पर उठी थी मांग


 


बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में तमाम देशवासी अपने-अपने घरों में हैं। सोशल मीडिया पर 'रामायण' और 'माहभारत' जैसे सीरियल्‍स के दोबारा प्रसारण की मां उठी थी, जिसके बाद प्रसार भारती ने री-टेलिकास्‍ट का फैसला किया।


Featured Post

पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस ने पर्दाफाश किया  थाना चंदेरा अंतर्गत आ...