टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

देवीदयाल चौरसिया बने ओबीसी महासभा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष , समर्थकों में हर्ष की लहर

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़,,ओ,बी सी, महासभा द्वारा जिले की लिधौरा तहसील के ग्राम चंदेरा निवास  सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार देवीदयाल चौरसिया दिनेश बंदेले को महासभा युवा मोर्चा का टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर समर्थकों में हर्ष की लहर छा गई,, इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश प्रसाद चौरसिया ने देवी दयाल चौरसिया का स्वागत करते हुए बधाई दी और ओ,बी सी, महासभा के बरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त देवीदयाल चौरसिया के जिला अध्यक्ष बनने पर प्रहलाद चौरसिया, छन्नूलाल चौरसिया नेता जी, बारेलाल चौरसिया नन्दू नेता,कन्तू चौरसिया, किशोरी लाल चौरसिया, अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमति मनीषा चौरसिया,प़भुदयाल चौरसिया, आदि ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी,,


ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन दिल्ली सूरजमल विहार में होने वाले तीन दिवसीय वास्तु,ज्योतिष सम्मेलन में भाग लेंगे


 ग्वालियर / कुछ चुनिदा विद्वानों में ग्वालियर से ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन दिल्ली सूरजमल विहार में होने वाले तीन दिवसीय वास्तु,ज्योतिष सम्मेलन में भाग लेंगे और अपना ज्योतिष  आलेख   पढ़ेंगे

टीकमगढ़ पुलिस को मिली जुए के विरूद्ध बड़ी सफलता

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

*जुआ खेलते 34 आरोपियों से नगद राशि ₹10,31,990/- सहित कुल  ₹ 74,31,990/- कीमत का मशरूका किया जप्त*

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा , पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार , पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध जुआ सट्टा/अबैध शराब, हथियार  आदि पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया , इसी तारतम्य में टीकमगढ जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा श्रीमान अति.पु.अधी. महोदय श्री सीताराम, एसडीओपी श्री राहुल कटरे के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 20/07/24 को थाना खरगापुर में निम्न करवाही हुई।

*विवरण*- 

थाना खरगापुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की खरगापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किले के आसपास टीकमगढ़ जिले एवं जिले से बाहर तथा उत्तर प्रदेश के लोगों के द्वारा मिलकर बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है जुआरियों की संख्या अधिक होने से पुलिस लाइन टीकमगढ़ से पुलिस बल प्राप्त कर उक्त मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस द्वारा रेड की कार्यवाही की गई जिससे मौके पर 34 नफर आरोपी जुआ खेलते पाये गये आरोपियों के पास सें एवं जुआ फड़ से 

₹10,31,990/- नगद राशि ,7 चार पहिया वाहन कीमत लगभग ₹50,00,000/- ,5 मोटर साइकिल कीमत लगभग ₹4,00,000/-,15 ताश की गड्डी,38 मोबाईल फोन कीमत लगभग 

₹10,00,000/- कुल मशरुका कीमत लगभग 

₹74,31,990/-

*जुआ खेलते पकड़े गए आरोपी*

1.राजाराम पिता हरिनारायण प्रजापति उम 34 साल नि. खरगापुर 

2.राहूल पिता शंकर लाल सोनी उम 27 साल नि. बङा मलहरा जिला छतरपुर

 3. महेश पिता प्रकाश साहू उम्र 49 साल नि. बार्ङ 06 कोतवाली छतरपुर

 4. बाबूलाल पिता स्व. श्री प्रेमलाल अहिरवार उम 35 साल नि. बड़ा मलहरा जिला छतरपुर 5. ब्रजेश पिता स्व. श्री मुन्नालाल दुवे उम्र 32 साल नि. बार्ङ  39 छतरपुर 

6 .पारस पिता राजेश जैन उम्र 27 साल, ढोगा कालोनी टीकमगढ

7 .मोतीलाल पिता छोटेलाल बंशकार उम्र 30 साल नि. बड़ा मलहरा जिला छतरपुर

8 .राहूल पिता लक्ष्मन अहिरवार 30 साल नि. रैरइया मुहल्ला टीकमगढ 

9 .राहूल पिता  चन्द्रभान कुशवाहा  24 साल नि. दोरिया थाना नौगांव जिला छतरपुर

10 .मुहम्मद रफीक पिता अलीम खान 35 साल नि. बार्ङ  25 छतरपुर

11 .भुपेन्द्र सिंह पिता पंचम सिंह ठाकुर 36 साल  नि. महरौनी ललितपुर 

12 .रानू पिता सुरेन्द्र सिंह ठाकुर  28 साल निवासी तिदनी नौगांव छतरपुर

13 .अनिल कुमार पिता सिखर चन्द्र जैन उम्र 55 साल नि. मैहरोनी ललितपुर 

14 .छोटे राजा पिता हरदेव सिंह उम्र 33 साल नि. कुरमार सौजना ललितपुर 

15 .लकी सिंह पिता हरबल सिंह  26 साल नि. तिदनी नौगांव छतरपुर, 

16 .रंजीत पिता रामसीलावन राय 34 साल नि. पलेरा,

17 .रामकिशोर पिता कलूटे रैकवार 28 साल नि. पलेरा बार्ङ 06 

18 .मुहम्मद सुलेमान पिता मुहम्मद इकबाल 40 साल निवासी छतरपुर 

19.गोविन्द पिता भुपेन्द्र सिंह राय 28 साल नि. बार्ङ 04 खरगापुर 

20 सुनील पिता बलराम असाटी 39 साल  बार्ङ  07 खरगापुर

21.प्रकाश पिता मकुन्दी कोरी  39 साल नि. बार्ङ 06 खरगापुर

22 भुपेन्द्र सिंह पिता नरेन्द्र सिंह 34 साल नि. चुरवारी आलीपुरा छतरपुर 

23.संजय गिरि पिता गोविन्द्र गिरि 42 साल नि. पृथ्वीपुर निवाङी 

24.छोटेलाल पिता दुर्जन अहिरवार 30 साल निवासी ग्राम देरी थाना ओरछा रोङ छतरपुर

25.रिषि पिता बाबूलाल जैन 35 साल सिविल लाइन टीकमगढ 

26.चिन्तामन पिता लल्लू लाल साहू 42 साल नि. पृथ्वीपुर निवाङी

27.साहिल पिता संतोष गुप्ता 27 साल नि.बार्ङ  10 छतरपुर

28. देशराज पिता मुन्नी ढीमर

30 साल निवासी विटारा जिनोर जिला निवाङी

29.बीरेन्द्र उर्फ दीपक पिता रामचरन खटीक 44 साल नि. खरगापुर

30.राजकुमार पिता गोरेलाल रैकवार 30 साल नि. चुरवारी आलीपुरा छतरपुर 

31.अरूण पिता राजू अहिरवार 27 साल नि. बुध्द बिहार कालोनी टीकमगढ 

32.पीयूष पटैरिया पिता राजाराम पटैरिया 34 साल नि. जैन कालोनी पलेरा 

33.हरविन्द्र पिता रतिराम  अहिरवार 32 साल नि. बङामहलेरा छतरपुर 

34.पूरनलाल पिता बहोरी लाल चौरसिया 52 साल नि. न्यू कालोनी ङाकखाना छतरपुर 

*सराहनीय भूमिका* 

रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय , कैलाश कुमार पटेल, निरी पंकज शर्मा ,उनि शहीद खान, सउनि पन्नालाल प्रजापति ,सउनि कामता प्रसाद प्रजापति , प्रआर 555 महीपत यादव प्रआर 533 सनिल ,प्रआर आनंद सुडेले ,आर जुलज,आर शुभंजंय ,आर  दीपांश,आर रितेश,आर आशाराम ,आर तेजेन्द्र आर विक्रम,आर राजेश,आर गौरव ,आर रामसिंह ,आर जितेन्द्र ,आर विकास ,आर योगेश ,आर सरमन ,आर दीपक ,आर पुष्पेन्द्र सैनिक वृदावन ,एनआरएस राघवेन्द्र ,एनआरएस रविकांत का सराहनीय योगदान रहा ।



टीआई आनंद राज की आंख की किरकिरी बनी मीडिया, अभद्रता का सिलसिला जारी

पत्रकार संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी देकर सौंपा ज्ञापन

अजय अहिरवार aapkedwar News 

टीकमगढ़। थाना कोतवाली टीआई आनंद राज अपने कार्यकाल में आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों को अपमानित चुके हैं। राजनैतिक संरक्षण के चलते उनके हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह कोतवाली क्षेत्र मेंc अपराधियों को संरक्षण देने से लेकर सुविधा शुल्क बसूलने के मामले में चर्चाओं में बने रहे हैं। आईपीएल के मामले में हुई छीछालेदर को देखते हुए एसपी टीकमगढ़ ने अपनी टीम को इलाके में सक्रिय कर कामयाबी हासिल की। मीडिया में लगातार प्रकाशित इन खबरों से ही शायद बौखलाकर कोतवाली टीआई एक के बाद एक पत्रकारों को अपना निशाना बनाते आ रहे है। पत्रकारों ने कोतवाली पुलिस की बढ़ती मनमानी पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आंदोलन तक की चेतावनी दी है। अब देखना है कि कोतवाली टीआई आनंद राज द्वारा पत्रकारों को अपमानित किए जाने का यह सिलसिला आखिर थमता है, या फिर  इसके बाद उनकी बौखलाहट और भी बढ़ती है। बताया गया है कि  जिले में पुलिस द्वारा  लगातार पत्रकारों से की जा रही अभद्रता एबं प्रताडऩा को लेकर पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक रोहित केसवानी के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के दौरान बरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र अरजरिया, विष्णु श्रीवास्तव एबं अनुराग दीक्षित ने कहा कि जिले के थानों में पुलिस द्वारा पत्रकारों से अभद्रता एबं प्रताडऩा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अगर कोई पत्रकार किसी खबर के लिए थाने में जाता है, तो उनसे बोला जाता है कि तुम यहां क्या कर रहे हो, यहां से जाओ। पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ इस तरह अभद्रता व प्रताडऩा का व्यवहार किया जाना असहनीय है। पत्रकारों ने ज्ञापन के दौरान कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया, जिनमे पुलिस थाना प्रभारियों द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता की गई। पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से कहा कि अगर अब किसी पत्रकार के साथ अभद्रता या प्रताडऩा का कोई मामला सामने आया तो एसपी ऑफि स के सामने तंबू लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और अगर कोई पत्रकार किसी मामले में दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ  बाकायदा कार्यवाही की जाए, लेकिन मामले की निष्पक्ष जांच करने के बाद कार्यवाही हो। जांच के बाद अगर कोई पत्रकार दोषी पाया जाता है, तो पत्रकार संगठनों को कार्यवाही से कोई आपत्ति नहीं होगी। ज्ञापन के दौरान कई पत्रकार शामिल रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र अरजरिया, सूर्य प्रकाश गोस्वामी, अनुराग दीक्षित, जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु श्रीवास्तव, लतीफ  अली, अनिल रावत, शैलेन्द्र द्घिवेदी, राजेश मिश्रा, सूर्य प्रकाश खरे, महेंद्र द्घिवेदी, दीपक अग्रवाल, समीर खान, सत्तार खान, रवि ताम्रकार, विकास राय, खलील खान, चंदनराज उटमालिया, लोकेंद्र सिंह परमार, सुधीर पटेरिया, राजेश यादव, विकास राय, मोहसिन अहमद, सौरभ चतुर्वेदी, ऋ षि अवस्थी, राजकुमार रैकवार, राजेन्द्र श्रीवास्तव, शालिम खान, नसीम अली सहित अनेको पत्रकार मौजूद रहे।

वन विभाग जतारा की अतिक्रमण के विरुद्ध बेदाखली की लगातार दसवें दिन की गई बुलडोजर कार्यवाही

अतिक्रमण से मुक्त वन क्षेत्र में लगाए गए पौधे

दसवें दिन जतारा के नजदीक बहाउ ताल, बनन्हे बुजुर्ग, और फूलपुर के वन क्षेत्र में ग्रामीणों ने नए के साथ वर्षों पुराना अतिक्रमण हटाने में किया सहयोग

अजय अहिरवार aapkedwar News 

जतारा–जतारा रेंज अंतर्गत वन अमले ने बहाउ ताल, बनन्हे  बुजुर्ग ,और फूलपुर के ग्रामीणों के सहयोग से  बीट पीरपानी के  कंपार्टमेंट नंबर 

 274 बी  बीट बारछी के कंपार्टमेंट नंबर 334 और बीट कर्रई के कंपार्टमेंट नम्बर 304 ए एवं 304 बी के वन क्षेत्र में अतिक्रमणकरियों द्वारा किए गए पुराने और नए अतिक्रमण के विरुद्ध रेंजर जतारा शिशुपाल अहिरवार द्वारा अलग अलग तीन टीम बनाकर एवम स्वम मौके से रहकर बन क्षैत्र से अवैध अतिक्रमण  बेदखली की कार्यवाही तीन तीन जेसीबी मशीन और चार से पांच ट्रैक्टर लगाकार लगाकर की गई है । जिसमे वन भूमि पर नए के साथ वर्षो पुराने अवैध अतिक्रमण जिनको वर्षात होने पर अतिक्रमणकारियों द्वारा हर साल की तरह इस बार भी रातों रात जुताई करके फसल बोई गई थी उसको लगातार दसवें दिन दल बल के साथ नष्ट करके गहरी खाई और बड़े गड्ढे खोदकर चारों तरफ से ट्रेंच खोदकर उस पर कटीली झंडियों का बीज बोकर बेदखल किया गया। 

साथ ही अतिक्रमण से मुक्त कराए गए बनन्हे बुजुर्ग के वन क्षेत्र में स्थानीय लोगों के जन सहयोग से 2000 पौधों का पौधा रोपण किया गया।

उक्त दसवें दिन कि अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान वन क्षेत्र अन्तर्गत 40 से 45 हेक्टेयर से भी अधिक बन क्षेत्र को अतिक्रमण कारियो से मुक्त कराया गया जिसमे प्लांटेशन का कार्य  किया जाना प्रारंभ किया गया जिसके तहत आज की कार्यवाही के दौरान 2000 से भी अधिक पौधे रोपे गए।

उक्त अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही वन संरक्षक वन वृत छतरपुर और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देश के अनुक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई जिसमे वन विभाग जतारा का संपूर्ण वन अमला शामिल रहा।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अपहृता को दस्तयाव कर उसके परिजनो को किया गया सुपुर्द

अपहृता को पाकर परिजनों के चेहरे पर आई मुस्कान 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ / पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा गुम एवं अपहृत बालक/ बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे  के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली के अपराध क्रं0 451/24 धारा 363 ताहि0 की अपहृता को कोतवाली पुलिस  तलाश कर दिनांक 9.7.24 को दस्तयाव किया जाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज,  उनि० कमल विक्रम पाठक, मआर० आकांक्षा, आर० चालक गीतम, एनआरएस सेवक अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भ्रमण कार्यक्रम

 Aapkedwarnews अजय अहिरवार 

टीकमगढ़– मुख्यमंत्री म.प्र. शासन डॉ. मोहन यादव 5 जुलाई को ग्राम छिपरी में श्री रावतपुरा सरकार महाराज जी के प्राकट्य उत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 5 जुलाई को अपरान्ह् 4ः15 बजे ग्राम छिपरी जिला टीकमगढ़ हैलीपेड पहुंचेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्राम में स्थित शारदा पहाड़ी पर नवनर्मित लगभग 61 फीट ऊंची सदाशिव प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्राम छिपरी के प्रवास के दौरान लाड़ली बहना योजना की माह जुलाई 2024 की राशि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्जवला योजना श्रेणी में लाड़ली बहना के हितग्राहियों को माह मार्च 2024 के लिये देय गैस रिफिल अनुदान राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को माह जून की किश्त का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण करेंगे। साथ ही वे जिले के विभिन्न निर्माण कार्याें का लोकार्पण तथा भूमिपूजन भी करेंगे।

वन विभाग जतारा की अतिक्रमण के विरुद्ध बेदाखली की गई बुलडोजर कार्यवाही

अजय अहिरवार aapkedwar News 

  जतारा–जतारा रेंज अंतर्गत वन अमले के सहयोग से कर्मोरा परिक्षेत्र सहायक वृत की बीट मगरई नंबर 1 एवं 2 के कंपार्टमेंट नंबर 

पी 317 ,331 ,316 एवम 318 में  वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारियो द्वारा किए गए पुराने अतिक्रमण के विरुद्ध रेंजर जतारा शिशुपाल अहिरवार द्वारा अलग अलग तीन टीमें बनाकर वन क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण  बेदखली की कार्यवाही 3 से 4 जेसीबी मशीन लगाकर की गई है । जिसमे वन भूमि पर वर्षो पुराने अवैध अतिक्रमण जिनको वर्षात होने पर अतिक्रमणकारियों द्वारा हर साल की तरह इस बार भी रातों रात जुताई करके फसल बोई गई थी उसको आज दल बल के साथ नष्ट करके गहरी खाई और बड़े गड्ढे खोदकर चारों तरफ से ट्रेंच खोदकर उस पर कटीली झंडियों का बीज बोकर बेदखल किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान पाली के वन क्षेत्र में ३० हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र और बसंतगुआ /पूछा अन्तर्गत 40 हेक्टेयर से भी अधिक वन क्षेत्र को अतिक्रमण कारियो से मुक्त कराया गया जिसमे प्लांटेशन का कार्य किया जायेगा।

खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है जिसको लगातार जारी रखा जाएगा।

उक्त अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही वन संरक्षक वन वृत छतरपुर और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देश के अनुक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई जिसमे वन विभाग जतारा का संपूर्ण वन अमला शामिल रहा।

नाबालिक की हत्या के अज्ञात आरोपी का खुलासा

ऑनलाइन जुए की लत ने युवक को बनाया हत्यारा


Aapkedwar news अजय अहिरवार 

टीकमगढ़–आलमपुर गांव के पास 26 जून 2024 को तलैया में एक छोटी बच्ची का शव पड़ा हुआ मिलने की सूचना पर तत्काल देहात थाना पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर तलैया से शव निकाला, शव की पहचान आभ्या कुशवाहा पुत्री अरविंद कुशवाहा उम्र 5 साल निवासी ग्राम आलमपुरा थाना देहात की होना पाया गया, शव के सर में मृत्यु कारित चोटें होना पाए जाने पर तत्काल थाना देहात में अपराध क्रमांक 242/24 धारा 302, 201 ताहि. का कायम किया गया। 

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात हत्या आरोपी का खुलासा कर गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, एसडीओपी श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक श्री रवि गुप्ता एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री आनंद राज के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम, एफएसएल टीम, साइबर टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए हत्या के अज्ञात आरोपी का खुलासा कर आरोपी अभिषेक कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी अभिषेक पिता अशोक कुशवाहा उम्र 18 साल निवासी ग्राम आलमपुरा थाना देहात जिला टीकमगढ़ द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग साइट पर रुपए हार जाने एवं उसपर लाखों रुपए कर्ज़ हो जाने से आरोपी द्वारा बच्ची का अपहरण कर हत्या करने की साजिश रची गई ताकि फिरौती में लाखों रुपए मांग सके। आरोपी द्वारा गांव में बच्ची को अकेला पाकर टाफी का लालच देकर उसे अपनी दुकान में बुलाकर, उसका मुंह दबा दिया और अपने हाथ के कड़े से उसके सर पर वार कर हत्या कर दी, फिर बच्ची को एक बोरी में डालकर अपनी मोटरसाइकिल से गांव के पास के तालाब में फेंक दिया।

उक्त अज्ञात हत्या का खुलासा एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय,निरीक्षक रवि गुप्ता,निरीक्षक आनंद राज, उप निरीक्षक नीतू खटीक, उप निरीक्षक मनोज द्विवेदी, उप निरीक्षक रघुराज सिंह, उप निरीक्षक मयंक नगायच, सहायक उप निरीक्षक रेवाराम, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक- रज्जन रैकवार, अनिल शर्मा, तरवेज अली, रहमान खान,  शैलेंद्र चौधरी, मोईन खान, रघुराज, अजय, शकील, आरक्षक अवनीश, अरबाज, मनोज, कपिल  महिला आरक्षक ज्योति यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

सहायक शिक्षक रमेश चंद्र अहिरवार के पद से सेवानिवृत होने पर शिक्षको व ग्रामीणों ने दी भाव भीनी बिदाई

बिदाई के दौरान ग्रामीणों व शिक्षको के छलके आंसू

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़–शिक्षक का स्थान सबसे श्रेष्ठ होता है शिक्षक के बिना शिक्षा पाना असम्भव है शिक्षक और विद्यार्थी का संबंध बहुत ही घनिष्ठ माना जाता है गुरु ही है जो अपने शिष्य को सदमार्ग पर चलने की शिक्षा के साथ साथ सही राह दिखाता है यही से प्रत्येक आदमी के जीवन की रूप रेखा बनती है जब शिक्षक अपनी सेवा पूर्ण कर सेवा निवृत होता है और जब अपने विद्यार्थियों और अपने विद्यालय को हमेशा के लिए छोड़ता है तब क्या दृश्य बनता है कोई भी अपनी आंखों में आंसू रोक नहीं पाता है आज पलेरा विकाश खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिजरावन के प्राथमिक पाठशाला में पदस्थ सहायक शिक्षक रमेश चंद्र अहिरवार जो प्रधानाध्यापक के रूप में पदभार लेकर अपनी सेवा दे रहे थे आज उनका सेवानिवृति कार्यक्रम प्राथमिक पाठशाला बिजरावन में मनाया गया क्षेत्र के शिक्षक गणों और साथियों व ग्रामवासियों ने इनको साल श्री फल देकर भाव भीनी बिदाई दी । एक और शिक्षको में सेवा पूर्ण करने की खुशी तो वही साथियों से बिछड़ने का गम दिख रहा था इनका जन्म ग्राम स्यावरी जिला झांसी के यूपी में हुआ था इनकी नियुक्ति सन 1987 को उपरारा में हुई थी तब से लगातार अपनी सेवा शिक्षा क्षेत्र में सहायक शिक्षक के रूप में दे रहे थे इनके कार्य क्षेत्र जहां इन्होंने अपनी सेवा दी कुंडेश्वर, नौरा,निवौरा, और बिजरावन। इनके द्वारा पढ़ाए गए कई विद्यार्थी आज बड़ी बड़ी पोस्टों पर अधिकारी बने है इनका शिक्षा जगत में विद्यार्थियों के लिए इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है ।इस मौके पर रमेशचंद्र ने विद्यार्थियों को शुभकामनाओं सहित संदेश दिया की वे अच्छी तरह पढ़े और जीवन में उत्तरोत्तर वृद्धि करे राष्ट्र निर्माण कार्य करे व अपना अतुलनीय सहयोग प्रदान करे । इस कार्यक्रम के दौरान संकुल केंद्र चंदेरा के प्रिंसिपल सिंधपाल सिंह बुंदेला,प्राचार्य रामपाल अहिरवार,पूर्व प्राचार्य आत्मा राम वर्मा, बीडी बर्दिया,घन्नेंद्र सिंह गौर,अखिलेश अहिरवार,रामदेवी अहिरवार अनुसूचित जनजाति हॉस्टल अधीक्षिका जेवर,वीरसिंह ठाकुर,जितेंद्र सिंह ठाकुर,आयोध्यप्रसाद अहिरवार,छोटेलाल अहिरवार, व भारी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य मौजूद रहे।



24घंटे में नव विवाहित महिला की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

एसपी रोहित कासवानी और एसडीओपी अभिषेक गौतम की सक्रियता के चलते सुलझी महिला की मौत की गुत्थी

अजय अहिरवार aapkedwar News 

जतारा– टीकमगढ़ पुलिस अधिक्षक रोहित कासवानी और जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम की सक्रियता के चलते नव विवाहित महिला की मौत की गुत्थी सुलझ गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी कर दिया गया है पूरा मामला लिधौरा थाना का है राखी कुशवाहा निवासी केरोखर जिला झांसी यूपी की शादी महेंद्र कुशवाहा निवासी मगरपुर थाना सकरार जिला झांसी के साथ लगभग दो साल पूर्व हुई थी जिसकी एक पुत्री भी है करीब 5–6 माह से पति पत्नी राखी और महेंद्र के बीच दहेज को लेकर विवाद चल रहा था जिसमे महेंद्र ब उसके परिजनों द्वारा राखी के घरवालों से दो लाख रुपए की मांग की जा रही थी पैसे न मिलने पर  आरोपी महेंद्र के द्वारा राखी के साथ मारपीट की जाती थी 31 मई को आरोपी महेंद्र अपनी पत्नी राखी को लेकर अपनी बहन लीलम के घर मनेथा गया था जहां बहनोई और बहन से साथ मिलकर राखी की हत्या कर उदयपुरा थाना लिधौरा के अमृतसरोवर तालाब में फेंक दिया था महेंद्र के द्वारा घटना की सूचना लिधौरा पुलिस को देकर बताया था की नहाने के दौरान राखी की मौत तालाब में डूबने से हो गई है लेकिन जब राखी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और पुलिस अधिक्षक टीकमगढ़ को एक आवेदन सौप कर जांच की मांग की गई थी जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के द्वारा जांच की गई तो जांच में पाया गया की राखी की मौत सामान्य नहीं हुई है बल्कि हत्या हुई है पीएम रिपोर्ट के अनुसार राखी के शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे जांच के अनुसार आरोपियों पर धारा 304बी, 49 ए,दहेज प्रतिषेध धारा 3,4,धारा 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और बहनोई आरोपी सरमन कुशवाहा निवासी मनेथा,बहन लीलम कुशवाहा निवासी मनेथा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है उक्त कार्यवाही से सहमत होकर मृतिका राखी कुशवाहा के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी और एसडीओपी अभिषेक गौतम का आभार व्यक्त किया है

सहायक शिक्षक के पद से सेवानिवृत होने पर शिक्षको व ग्रामीणों ने दी भावभीनी बिदाई

 

बिदाई के दौरान ग्रामीणों व शिक्षको के छलके आंसू

अजय अहिरवार aapkedwar News 

टीकमगढ़–शिक्षक का स्थान सबसे श्रेष्ठ होता है शिक्षक के बिना शिक्षा पाना असम्भव है शिक्षक और विद्यार्थी का संबंध बहुत ही घनिष्ठ माना जाता है गुरु ही है जो अपने शिष्य को सदमार्ग पर चलने की शिक्षा के साथ साथ सही राह दिखाता है यही से प्रत्येक आदमी के जीवन की रूप रेखा बनती है जब शिक्षक अपनी सेवा पूर्ण कर सेवा निवृत होता है और जब अपने विद्यार्थियों और अपने विद्यालय को हमेशा के लिए छोड़ता है तब क्या दृश्य बनता है कोई भी अपनी आंखों में आंसू रोक नहीं पाता है आज पलेरा विकाश खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिजरावन के प्राथमिक पाठशाला में पदस्थ सहायक शिक्षक रमेश चंद्र अहिरवार जो प्रधानाध्यापक के रूप में पदभार लेकर अपनी सेवा दे रहे थे आज उनका सेवानिवृति कार्यक्रम प्राथमिक पाठशाला बिजरावन में मनाया गया क्षेत्र के शिक्षक गणों और साथियों व ग्रामवासियों ने इनको साल श्री फल देकर भाव भीनी बिदाई दी । एक और शिक्षको में सेवा पूर्ण करने की खुशी तो वही साथियों से बिछड़ने का गम दिख रहा था इनका जन्म ग्राम स्यावरी जिला झांसी के यूपी में हुआ था इनकी नियुक्ति सन 1987 को उपरारा में हुई थी तब से लगातार अपनी सेवा शिक्षा क्षेत्र में सहायक शिक्षक के रूप में दे रहे थे इनके कार्य क्षेत्र जहां इन्होंने अपनी सेवा दी कुंडेश्वर, नौरा,निवौरा, और बिजरावन। इनके द्वारा पढ़ाए गए कई विद्यार्थी आज बड़ी बड़ी पोस्टों पर अधिकारी बने है इनका शिक्षा जगत में विद्यार्थियों के लिए इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है ।इस मौके पर रमेशचंद्र ने विद्यार्थियों को शुभकामनाओं सहित संदेश दिया की वे अच्छी तरह पढ़े और जीवन में उत्तरोत्तर वृद्धि करे राष्ट्र निर्माण कार्य करे व अपना अतुलनीय सहयोग प्रदान करे । इस कार्यक्रम के दौरान संकुल केंद्र चंदेरा के प्रिंसिपल सिंधपाल सिंह बुंदेला,प्राचार्य रामपाल अहिरवार,पूर्व प्राचार्य आत्मा राम वर्मा, बीडी बर्दिया,घन्नेंद्र सिंह गौर,अखिलेश अहिरवार,रामदेवी अहिरवार अनुसूचित जनजाति हॉस्टल अधीक्षिका जेवर,वीरसिंह ठाकुर,जितेंद्र सिंह ठाकुर,आयोध्यप्रसाद अहिरवार,छोटेलाल अहिरवार, व भारी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य मौजूद रहे।

राज्य लोकसेवा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 टीकमगढ़ जिले में शांतिपूर्ण सम्पन्न

 

प्रथम पाली में 1101 तथा द्वितीय पाली में 1084 अभ्यर्थी परीक्षा में हुये शामिल

अजय अहिरवार aapkedwar News 

टीकमगढ़, 23 जून /मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्यसेवा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 टीकमगढ़ जिले में आज 3 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण आयोजित की गई। टीकमगढ़ जिले में दो पालियों में सम्पन्न हुई, जिसमें 1500 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 1101 अभ्यर्थी शामिल हुये तथा 399 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही द्वितीय पाली में 1084 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुये तथा 416 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों द्वारा निरंतर परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षाओं को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया। जिले में शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल पुराना पोलीटेक्निक स्कूल ढोंगा रोड टीकमगढ़, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल नम्बर-2 ललितपुर रोड टीकमगढ़ तथा शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी स्कूल नम्बर-1 ललितपुर रोड टीकमगढ़़ में परीक्षा आयोजित की गई।

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश की जिला स्तरीय बैठक अयोजित

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 मुख्यालय पर स्थित होटल गिरि पैलेस में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप खरे उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल नायक द्वारा की गई। मंच पर वरिष्ठ पत्रकार अनुराग दीक्षित, महबूब खान, नरेंद्र सिंह परमार, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु दयाल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अभय मोर उपस्थित रहे। बैठक में पत्रकार के हितों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही जिले पत्रकारों की सुविधा के लिए पत्रकार भवन के लिए प्रयास तेज करने का संकल्प लिया गया। बैठक में जंप के जिला महासचिव रंजीत सिंह परिहार, उपाध्यक्ष हरीशचंद्र यादव, शेख हनीफ,  नीरज जैन, गंधर्व सिंह, सचिव समीर खान, कार्य समिति सदस्य रामेश्वर यादव, राजीव नामदेव राणा लिधौरी, अवधेश वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, दशरथ विश्वकर्मा, प्रतीक रामचंद्रानी शामिल रहे। इसके साथ ही टीकमगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सत्तार खान बाबा, बल्देवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अखंड यादव, खरगापुर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र राय, पलेरा ब्लॉक अध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा सहित विनोद कुमार साहू, मुन्ना लाल सोनी, ललित दुबे, प्रमोद झा, प्रेम नारायण नायक, विकास राय, सुधीर पटोरिया, मोहसिन खान, लोकेन्द्र सिंह परमार, रवीन्द्र अहिरवार, अलीम खान, प्रमोद अहिरवार, नीरज यादव, पुनीत सागर, अजय कुमार अहिरवार, अनुज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।



पत्रकार भवन को किया जाए कब्जाधारियों से मुक्त, हो सार्वजनिक:अनुराग दीक्षित

पत्रकारों को रखा जा रहा है सुविधाओं से वंचित, नहीं मिला वर्षों से लाभ

अजय अहिरवार aapkedwar News 

टीकमगढ़–जिले के पत्रकारों को पत्रकार भवन की सुविधा मिले भले ही तीन दशक से ज्यादा का समय हो गया है। सुश्री उमा भारती द्वारा पत्रकारों के हितों के लिए यह सौगात देकर राशि भी आवंटित की गई। लेकिन तीन दशक से ज्यादा समय निकल जाने के बाद भी जिले का पत्रकार इस सुविधा से वंचित है। पत्रकार भवन पर तथाकथित लोगों ने कब्जा कर रखा है। पत्रकार भवन को सार्वजनिक कर पत्रकारों के लिए सुविधाएं मुहैया कराने की आवश्यकता है। इसके लिए संघर्ष किया जाएगा। यह बात यहां जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जंप की बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अनुराग दीक्षित ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को चाहिये कि पत्रकार भवन को सार्वजनिक किया जाए, जिससे पत्रकारों को भवन का लाभ मिल सके। नगर के एक होटल में जंप की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्रीपाल नायक ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनुराग दीक्षित ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप खरे ने कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष होकर पत्रकारिता करना चाहिए। जनता के भरोसे को बरकरार रखना होगा। इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि जनता का भरोसा अब पत्रकारिकता पर से भी उठता जा रहा है। पत्रकारों की सुरक्षा और समस्याओं पर शासन को विचार करना होगा। इन दिनों प्रशासन, सत्ता और माफियाओं के बीच पनपते तालमेल ने एक नया संकट पैदा कर दिया है, जिससे निपटना बड़ी चुनौती है। प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध एक बड़ी चुनौती है, जिससे निपटने के लिए नये कानून बनाना होंगे। आंचलिक पत्रकारिता पर बड़ा संकट मडऱाता नजर आने लगा है, जिसमें ग्रामीण इलाकों का पत्रकार खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है। इसी प्रकार वरिष्ठ पत्रकार विष्णु दयाल श्रीवास्तव ने कहा कि जंप सदैव पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ता आ रहा है। पत्रकारों पर हुए हमलों एवं विवादों के लिए जो संघर्ष जंप ने किया है, उसके परिणाम भी आज पत्रकारों के सामने है। इन दिनों पत्रकारों में चली आ रही  गुटबाजी का लाभ प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि खुलकर उठाने लगे हैं। चाटुकारिता करने वाली गोदी मीडिया ने पत्रकारिता की छवि को धूमिल करने का काम किया है। हाल ही में टीकमगढ़ जिले के एक अधिकारी की बैठक ने साबित कर दिया कि इन दिनों गोदी मीडिया किस कदर मीडिया पर हावी है। निजी सुविधाओं के लिए अधिकारी पत्रकारों की गुटबाजी का खुलकर लाभ उठा रहे हैं। कपितय पत्रकार उनके हाथों की कठपुतली बनकर इस्तमाल हो रहे हैं। जंप के जिलाध्यक्ष अभय मोर्य ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जाए। श्री मोर्य ने कहा कि सदस्यता अभियान को भी तेज किया जाए। इस अवसर पर नीरज जैन, अखंड यादव, दशरथ विश्वकर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एक ज्ञापन पत्रकारों की समस्याओं को लेकर देने का निर्णय लिया गया। जंप प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह परमार ने कहा कि पत्रकार भवन की जो समस्या अनुराग जी ने उठाई है, उसके लिए जंप के सभी साथियों को मिलकर संघर्ष करना होगा। प्रशासन को चाहिए कि भवन को जिले के पत्रकारों के लिए सार्वजनिक कराए। इस दौरान उन्होंने सारे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल नायक ने कहा कि प्रशासन और पत्रकारों के बीच अब तालमेल का अभाव है। गिनती के कुछ खास लोगों को साथ लेकर अधिकारी गुटबाजी को हवा देने में लगे हैं। इस दौरान शहर की चौपट यातायात व्यवस्था, जंगल कटाई, भ्रष्टाचार और अपराध जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात की गई। इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई न होने पर नाराजगी जाहिर की गई। पत्रकार मेहबूब खान ने पत्रकारों की अधिमान्यता और पेंशन योजना को सरल बनाए जाने तथा पात्र पत्रकारों को लाभान्वित किए जाने की मांग की। उन्होंने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब प्रशासन पत्रकारों से दूरी बनाने में लगा है, जिस कारण जनता के हितों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी उन तक नहीं पहुंच रही है। पूर्व में आयोजित त्रेमासिक बैठकों एवं प्रेस टूर आदि के बंद हो जाने पर भी उन्होंने चिंता जाहिर की। श्री खान ने बंद हुए कार्यक्रमों को फिर से शुरू कराने की जरूरत बताई। बताया गया है कि जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ  मध्य प्रदेश की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन रविवार 23 जून को मुख्यालय पर एक होटल में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप खरे उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल नायक ने की गई। मंच पर वरिष्ठ पत्रकार अनुराग दीक्षित, महबूब खान, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह परमार, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु दयाल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अभय मोर उपस्थित रहे। बैठक में पत्रकार के हितों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही जिले पत्रकारों की सुविधा के लिए पत्रकार भवन के लिए प्रयास तेज करने का संकल्प लिया गया। बैठक में जंप के जिला महासचिव रंजीत सिंह परिहार, उपाध्यक्ष हरीशचंद्र यादव, शेख हनीफ, नीरज जैन, गंधर्व सिंह, सचिव समीर खान, कार्य समिति सदस्य रामेश्वर यादव, राजीव नामदेव राणा लिधौरी, अवधेश वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, दशरथ विश्वकर्मा, प्रतीक रामचंद्रानी शामिल रहे। इसके साथ ही टीकमगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सत्तार खान बाबा, बल्देवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अखंड यादव, खरगापुर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र राय, पलेरा ब्लॉक अध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा सहित विनोद कुमार साहू, मुन्ना लाल सोनी, ललित दुबे, प्रमोद झा, प्रेम नारायण नायक, विकास राय, सुधीर पटोरिया, लोकेन्द्र सिंह परमार, मोहसिन खान, रवीन्द्र अहिरवार, अलीम खान, प्रमोद अहिरवार, नीरज यादव, पुनीत सागर, अजय कुमार अहिरवार, अनुज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल

aapkedwar news -अजय अहिरवार 

चंदेरा / टीकमगढ़ जिले में अपराधियों में पुलिस अधीक्षक की कार्यवाहियों को लेकर एक अलग ही भय बना हुआ है उनकी निष्पक्ष कार्यवाहियों से लोगो में न्याय और शांति की उम्मीद लगातार देखने को मिल रही है जिस प्रकार से उनके द्वारा पूरी ईमानदारी से जन सेवा की जा रही है शिकायतों के तुरन्त समय सीमा में निराकरण किए जा रहे है उससे आम जन में खुशी की लहर बनी हुई है टीकमगढ़ जिले में एक बहुत अच्छे पुलिस अधिक्षक साबित हो रहे है रोहित कासवानी  जिससे जन प्रिय हो रहे है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित कासबानी के निर्देशन में नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गये थे उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम ससत्या , एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना चंदेरा में टीम गठित कर आरोपी अमित उर्फ राजा पिता रविन्द्र यादव की पतारसी की जा रही थी मुखबिर से सूचना मिली थी उसी की तस्दीक करने पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी तो आरोपी अमित उर्फ राजा यादव निवासी मौजीपुरा थाना जेरोन जिला निवाड़ी को रानीगंज तिगेला से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है पूरा मामला इस प्रकार है थाना चंदेरा के अंतर्गत आने वाले एक ग्राम में आज से लगभग ढाई महीने पहले राजा उर्फ अमित यादव के द्वारा एक लड़की को शादी का झांसा देकर लड़की के साथ बलात्कार करके उसको गली गलौच व मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना चंदेरा में आवेदन पेश किया गया था जिस पर थाना चंदेरा में अपराध क्रमांक 120/24 धारा 376,294,506, ताहि 5/6 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान अमित उर्फ राजा पिता रविन्द्र यादव निवासी मौजीपुरा घटना को अंजाम देकर भागने को फिराक में है थाना चंदेरा प्रभारी अंकित द्विवेदी द्वारा सूचना तंत्र सक्रिय कर आरोपी को रानीगंज तिगेला थाना दिगौड़ा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक थाना प्रभारी अंकित द्विवेदी, सउनि दयाराम चक्रवर्ती,आरक्षक रामचंद्र नायक,वेदप्रकाश शर्मा,अरविंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

3000 के फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने दबोचा

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़,,एस पी रोहित काशवानी द्वारा स्थाई फरार इनामी आरोपियों को गिरफ़्तार करने के लिए निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना बम्होरीकलाँ पुलिस द्वारा थाना बम्होरी कला के अपराध क्रमांक 96/15 धारा 379,109 भादवि. एवं माननीय न्यायालय जतारा के प्रकरण क्रमांक 787/15 में स्थाई वारंटी 3000 रुपए के इनामी शंकर पिता कन्हैया लाल राजपूत को उसके ग्राम पतारी थाना बुडेरा से गिरफ्तार किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बम्होरीकला , उनि अंकित दुबे थाना प्रभारी चंदेरा, आर.अंकित थाना बुडेरा, आर.रामप्रकाश, आर.राजीव थाना बम्होरी कला, एनआरएस दिनेश थाना बुडेरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही । 



जिले में स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित

 


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 टीकमगढ़ /  जिले भर के विद्यालयों में स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिले के शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -1 में कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, श्री अमित नुना, सांसद प्रतिनिधि श्री अनुराग वर्मा एवं सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री विवेक चतुर्वेदी एवं जनप्रतिनिधि ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री आईएल आठिया, डीपीसी श्री पीआर त्रिपाठी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम अंतर्गत नवीन छात्रों के प्रवेश की कार्यवाही, पुस्तक वितरण, बच्चों तथा अतिथियों का टीका लगाकर एवं माला पहनकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शाला में नियमित अध्ययन करने ज्ञान प्राप्त  होता है कलेक्टर श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में एकाग्रता,  एवं सतत अभ्यास करने से ही भविष्य में श्रेष्ठ बन कर आगे बड़ा जा सकता है  कार्यक्रम में इस दौरान मेघावी छात्र छात्राओं को पुरुष्कृत किया एवं प्रवेश प्राप्त को निशुल्क पुस्तकें प्रदाय की गई।



वन विभाग जतारा ने वन भूमि से ब्लास्टिंग करते हुए जप्त किया ब्लास्टिंग मशीन और ट्रैक्टर

वन विभाग जतारा और चंदेरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

Aapkedwar news -अजय अहिरवार 

जतारा / विगत 15 जून  की रात्रि में वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत बीट उपरारा के संरक्षित कक्ष क्रमांक पी २३७ बी में वन क्षेत्र की पहाड़ी से वन माफियाओं और क्रेसर संचालकों द्वारा केसर के लिए पत्थर ब्लास्टिंग करने की सूचना प्राप्त होने वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार ने मौके से दल को रवाना करके एक पावर ट्रेक ट्रेक्टर और ब्लास्टिंग मशीन को पुलिस बल चंदेरा के सहयोग से जप्त कर वन अधिनियमों के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी ट्रैक्टर मालिक अखिलेश कुशवाहा निवासी जेवर और ट्रैक्टर चालक अनंतराम कुशवाहा निवासी बिजरावन के विरूद्ध वन अपराध दर्ज कर जप्त ट्रैक्टर और ब्लास्टिंग मशीन को सुरक्षित जतारा लाया गया। आपको बता दे की आरोपी अखिलेश कुशवाहा दबंग और राजनीति सरक्षण होने से दिनदहाड़े और रात में ब्लास्टिंग का काम बिना भय के करता था अवैध रूप से ब्लास्टिंग करना अपना धंधा बना रखा था लेकिन वन विभाग और चंदेरा पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी के मंसूबों पर पानी फिर गया है वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से अवैध रूप से रेत पत्थर का कार्य करने वालो में हड़कंप मच गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ क्षेत्रीय नेताओ का सरक्षण प्राप्त होने से आरोपी द्वारा मशीन छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है  अब देखना यह है कि वन विभाग द्वारा जप्त किया गया ब्लास्टिंग मशीन को छुड़ा लिया जाता है या फिर जप्त ही रहने दिया जाता है

उक्त कार्यवाही  में वन परिक्षेत्र जतारा का संपूर्ण वन अमला एवं चंदेरा थाना का पुलिस बल मौजूद रहा।

स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु जल गंगा संर्वधन विशेष अभियान संचालित

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार




टीकमगढ़ / कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 5 जून से 16 जून तक जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु जल गंगा संर्वधन विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ. सुनील कटियार के निर्देशन में ग्राम पंचायत सूरजपुर के अंतर्गत आने वाले खैरा तालाब के गहरीकरण कार्य जनसहभागिता से किया जा रहा है।

आज जल गंगा संवर्धन अभियान के अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री अमित नुना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री राम गोपाल चौरसिया,  जिला महामंत्री श्री आशुतोष भट्ट, श्री पूरनलाल लोधी  महामंत्री भाजपा, श्री सुंदरलाल तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे । 



Featured Post

जंगली सुअर के शिकारी गिरफ्तार

  Aapkedwar news –अजय अहिरवार   टीकमगढ़ /  विदित हो कि विगत अगस्त के माह में दिनांक 28/08/2024 को वन परिक्षेत्र जतारा की बीट हरपुरा के ग्राम...