मध्यप्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मध्यप्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

पारंपरिक कलाओं का संरक्षण सराहनीय मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री ने स्मार्ट उद्यान में किया पौध-रोपण


ग्वालियर / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में पीपल, मौलश्री और हरसिंगार के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ म.प्र. आदिवासी वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला ने अपने जन्म-दिन पर पौधा-रोपण किया। श्री सुनील बारेला भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चौहान को बहनों ने बांधी राखी

मुख्यमंत्री श्री चौहान को पौध- रोपण के दौरान बेगम्स ऑफ भोपाल, द लेडीज क्लब की सदस्य श्रीमती रखशां जाहिद, श्रीमती वीनू धीर, श्रीमती यासीन अली और सुश्री अलीना जाहिद ने राखी बांधी और मुख्यमंत्री के साथ पौधे भी लगाए। क्लब की सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा पर्यावरण- संरक्षण के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है। स्थानीय कारीगरों और पारंपरिक कला रूपों को बढ़ावा देने के लिए महिला बाजार, परी बाजार के संचालन में भी बहनों का सहयोग रहता है। भोपाल शहर की पारंपरिक हस्तकला से लोगों को अवगत करवाने के प्रयास किए जाते हैं। हेरिटेज ड्राइव और वॉक से नागरिकों को जोड़ने का प्रयास किया जाता है। सांस्कृतिक परंपराओं की जानकारी लोगों को दी जाती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि क्लब की बहनों द्वारा पारंपरिक कलाओं के संरक्षण के लिये किया जा रहा कार्य प्रेरक और सराहनीय है।



राज्यपाल पटेल ने आमजन के लिए खुलवाया राजभवन

ग्वालियर / राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आमजन को राजभवन का अवलोकन कराने के निर्देश दिए हैं। राजभवन में 13, 14 और 16 अगस्त को आमजन को प्रवेश दिया जाएगा। भ्रमण के लिए नियत दिवस को सायंकाल 4 से रात्रि 9 बजे तक राजभवन में प्रवेश की अनुमति रहेगी।   स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को राजभवन में आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।




दिल्ली में "मध्यप्रदेश सुशासन एवं विकास रिपोर्ट 2022" प्रस्तुत करना राज्य की बड़ी उपलब्धि : मुख्यमंत्री चौहान

प्रदेश की बेरोजगारी दर देश में सबसे कम

प्रदेश में भव्यता और पूर्ण उत्साह से मनेगी रामनवमी, सभी राम मंदिर में प्रज्ज्वलित होंगे दीप

मुख्यमंत्री चौहान का मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व संबोधन



भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए कहा कि नई दिल्ली में मध्यप्रदेश सुशासन एवं विकास रिपोर्ट 2022 प्रस्तुत करना  प्रदेश की बड़ी उपलब्धि है। सुशासन और विकास पर ऐसी रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाला मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर केंद्रीय मंत्रियों तथा देश के  आर्थिक जगत के लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने मध्यप्रदेश की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम के गान के साथ आरंभ हुई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न स्तरों पर गौरव दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। अपने गाँव, नगर के विकास, वहाँ के लोगों के  कल्याण  और स्थानीय लोगों की भागीदारी की भावना गौरव दिवस से अभिव्यक्त हो रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में रामनवमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। चित्रकूट और ओरछा में विशेष आयोजन होंगे। हर राम मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित होंगे और रामनवमी पूर्ण भव्यता और  दिव्यता के साथ मनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए आज मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना आरंभ की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि  सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी ने अपने सर्वे में बताया है कि प्रदेश में बेरोजगारी की दर 1.4% है, जो अन्य राज्यों की तुलना में कम है। प्रदेश में रोजगार के अवसर निर्मित करने और युवाओं को स्व-रोजगार  में सहयोग का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछले 3 माह में 14 लाख लोगों को ऋण उपलब्ध कराकर स्व-रोजगार से लगाया गया है। यह समन्वित प्रयास का परिणाम है।  उद्यम क्रांति योजना प्रदेश के युवाओं के लिए वरदान सिद्ध होगी।

योजना का प्रस्तुतिकरण

मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले  उद्यम क्रांति योजना पर प्रस्तुतिकरण हुआ, जिसमें योजना के उद्देश्य, पात्रता, पात्र परियोजना, बैंकों की भूमिका, वित्तीय सहायता के प्रकार, आवेदन और स्वीकृति की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई। प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि योजना का क्रियान्वयन ऑनलाइन पोर्टल से होगा और बैंक द्वारा अधिकतम 6 सप्ताह में आवेदन पर निर्णय लिया जाना अनिवार्य किया गया है।

कोरोना के विरुद्ध वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार - मुख्यमंत्री चौहान

हमारा प्रयास है कि बच्चे सुरक्षित रहें, स्कूल, खेल और उनका सामान्य जीवन बिना कोरोना के भय के चलता रहे 

मुख्यमंत्री ने 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ 

बच्चों के कोविड टीकाकरण संबंधी सामान्य जिज्ञासाओं पर केन्द्रित पुस्तिका किया विमोचन 

ग्वालियर / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के विरुद्ध वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है। तीसरी लहर में यह स्पष्ट हो गया कि प्रदेश में टीकाकरण के व्यापक कव्हरेज के परिणाम स्वरूप, प्रदेशवासियों को गंभीर परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा। मेरी 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और उनके माता-पिता से निवेदन है कि वे जल्द से जल्द टीकाकरण कराएँ, ताकि चौथी लहर की संभावना बनने पर, वयस्कों के साथ-साथ बच्चे भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहे। राज्य सरकार का प्रयास है कि बच्चे सुरक्षित रहें और स्कूल, खेल गतिविधियाँ तथा सामान्य जीवन बिना भय के चलता रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान, प्रदेश में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अरेरा कालोनी में इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मो. सुलेमान, आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. सुदाम खाड़े, मिशन संचालक सुश्री प्रियंका दास तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभियान में 30 लाख बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। यह टीकाकरण, चिन्हित विद्यालयों तथा शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का, बच्चों का टीकाकरण आरंभ करने के लिए आभार माना।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन द्वारा प्रदेश में कोविड की संघर्ष यात्रा और सफलताओं पर “जन-भागीदारी से जन-कल्याण:मध्यप्रदेश कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान” शीर्षक से प्रकाशित काफी टेबिल बुक का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 12 से 14 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण के संबंध में जिज्ञासाओं और सामान्यत: पूछे जाने वाले प्रश्नों पर केन्द्रित एफ.ए.क्यू. पुस्तिका का भी विमोचन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज शहीद दिवस अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की वीरता और शहादत को स्मरण करने का दिन है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दो वर्ष पूर्व 23 मार्च को जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की, तो संपूर्ण प्रदेश में कठिन परिस्थितियाँ और चुनौतियाँ विद्यमान थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश में जन-भागीदारी से कोरोना का सामना किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा गठित टॉस्क फोर्स द्वारा वैक्सीन के निर्माण के साथ ही टीकाकरण के लिए चलाये गये सघन महाअभियान के परिणाम स्वरूप प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 44 लाख लोगों को प्रथम, द्वितीय और प्रिकाशन डोज लगाए जा चुके हैं। इनमें 13 लाख 3 हजार डोज हेल्थकेयर वर्कर्स को, 13 लाख 62 हजार डोज फ्रांटलाइन वर्कर्स को और 10 करोड़ 48 लाख डोज 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा 69 लाख 63 हजार डोज 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को लगाया गया है। प्रदेश में सभी चुनौतियों को पार करते हुए 15 से अधिक आयु वर्ग के 95 प्रतिशत से अधिक पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण पूर्ण किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों के टीकाकरण का शुभारंभ कर बच्चों से संवाद भी किया। उन्होंने पूछा कि किसी को वैक्सीन लगवाने में डर तो नहीं लग रहा है। इस पर बच्चों ने पूरे जोश और निर्भयता से टीका लगवाने के लिए अपनी सहमति जताई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीका लगवाने के लिए बच्चों के उत्साह और साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह टीका पूर्णत: सुरक्षित है। इससे कोई परेशानी नहीं होगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कक्षा 7 की छात्रा राखी साहू, रूचि मिश्रा, और छात्र कृष्णकांत विश्वकर्मा और अभिषेक शाक्य के टीकाकरण के बाद उनके हाथ पर आई एम वैक्सीनेटेड की स्टाम्प लगाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शाला की शगुन झा, रुद्रेश पटेल, अदिति बाली, एकलव्य बाथम और रुद्राक्ष शर्मा को टीकाकरण के प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। 


मप्र राज्य प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश शासन राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी कर दी गई है। इस तबादला सूची में कुल 21 अधिकारियों के नाम है। 






भाप्रसे के 8 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी

भोपाल : राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों की नवीन पद-स्थापनाएँ की हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कलेक्टर हरदा श्री संजय गुप्ता को वि.क.अ.-सह-आयुक्त-सह-पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ, मध्यप्रदेश तथा प्रबंध संचालक, राज्य सहकारी तिलहन उत्पादक संघ भोपाल, कलेक्टर रीवा श्री इलैयाराजा टी. को कलेक्टर जबलपुर, कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा को प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम भोपाल, कलेक्टर अलीराजपुर श्री मनोज पुष्प को कलेक्टर रीवा, कार्यकारी संचालक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम, क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल तथा कार्यकारी संचालक औद्योगिक विकास निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) तथा उप सचिव मध्यप्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) श्री ऋषि गर्ग को कलेक्टर हरदा, अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर श्री राघवेन्द्र सिंह को कलेक्टर अलीराजपुर, अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर सुश्री नेहा मीना को अपर कलेक्टर नीमच और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर तथा अपर कलेक्टर जिला इंदौर श्री हिमांशु चन्द्र को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल पदस्थ किया गया है।

श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा प्रबंध संचालक, ऊर्जा विकास निगम, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री विवेक कुमार पोरवाल अपने वर्तमान दायित्वों में से केवल प्रबंध संचालक, ऊर्जा विकास निगम, भोपाल के प्रभार से मुक्त होंगे।

मंगलवार से खुलेंगे स्कूल:50% क्षमता से लगेंगी पहली से 12वीं तक की कक्षाएं,

 ऑफलाइन और टाइम पर होंगी बोर्ड परीक्षाएं

मध्यप्रदेश में 1 फरवरी यानी मंगलवार से स्कूल फिर से खुलेंगे। कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद फैसला लिया। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सीएम के निर्देश के बाद 1 फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे। एमपी बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया गया है। उसे हम ऑफलाइन मोड में समय पर कराने के प्रयास में है। अगर कोई व्यवधान आता है, तो फिर आगे का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल हम समय पर एग्जाम कराएंगे। 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। पहली बार पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगा। छात्रों को सुबह साढ़े 8 बजे पहुंचना होगा। एमपी में पहली बार एमपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जा रही है। इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी।



उत्पाद योजना अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

शिवपुरी । उद्यानिकी विभाग की एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत शिवपुरी जिले में आज एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यशाला संपन्न हुई।  इस अवसर पर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित उद्यानिकी विभाग के अधिकारी सुरेंद्र सिंह और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

अनियमितता पाई जाने पर शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर एफ.आई.आर दर्ज

अशोकनगर। कलेक्टर अशोकनगर श्रीमती आर उमामहेश्वरी के निर्देशानुसार जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जाँच जिला अधिकारियों द्वारा की जा रही है। शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर विशेष अनियमितता पाई जाने पर उन दुकानो की जाँच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों द्वारा कराई जा रही है।

 अनियमितता पाई जाने पर 18 जनवरी को शासकीय उचित मूल्य दुकान खजूरिया मुंगावली,शक्ति पुंज भंडार बीलाखेडा द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान पीपलखेडा मुंगावली,सेवा सहकारी संस्था कदवाया द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान ईंदौर ईसागढ, 25 जनवरी को शासकीय उचित मूल्य दुकान प्राणपुर चंदेरी एवं  26 जनवरी को शासकीय उचित मूल्य दुकान महोली कोड चंदेरी पर प्रकरण दर्ज कर एफ.आई.आर दर्ज कराई गई।

नगरीय निकायों की मतदाता सूची का होगा वार्षिक पुनरीक्षण-2022

   रविकांत दुबे AD News 24

    ग्वालियर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए एक जनवरी 2022 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति, दावे-आपत्ति केन्द्रों का निर्धारण और जिला स्तरीय प्रशिक्षण 14 से 17 जनवरी तक किया जाएगा। मतदाताओं की शिफ्टिंग संबंधी विवादों के निराकरण के लिये 14 फरवरी को बैठक होगी। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में पृथक से कार्यक्रम घोषित किया जायेगा। 

मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर नया प्रतिबंध नहीं, अभी बंद नहीं होंगे स्‍कूल

सीएम  ने ली अ‍धिकारियों की बैठक
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने और इस पर नियंत्रयण के लिए किए जा रहे टीकाकरण के लिए समीक्षा बैठक ली। बैठक में तय किया गया कि अभी प्रदेश में कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। सरकार हालातों पर नजर रखे हुए है। बैठक में स्‍कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के आठवीं तक स्‍कूल बंद करने के मसले पर सीएम ने कहा कि अभी इसकी आवश्‍यकता नहीं है। सीएम ने कहा कि केस बढ़ रहे हैं जरूरत हुई तो कड़े कदम उठाएंगे। उन्‍होंने कहा कि अनावश्‍यक कड़े प्रतिबंध से बचा जाना चाहिये, केस बढ़ रहे हैं पर हालात अभी इतने चिंताजनक नहीं हैं।

इस बैठक में मध्य प्रदेश के सभी जिलों से अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिविल डिस्पेंसी प्रोफेसर कालोनी में टीकाकरण केंद्र का अवलोकन किया। जहां आज से प्रिकाशन डोज लगाई जा रही हैं। सीएम ने कहा कि अभी नाइट कर्फ्यू जारी है। स्कूलों को 50% उपस्थिति के साथ संचालित करने के निर्देश हैं। आज हम फिर से ही स्थिति की समीक्षा कर निर्णय लेंगे। मेरी आप सभी से अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का अवश्य पालन करें। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बेटे-बेटियों से मेरी अपील है कि जिन्होंने कोरोना से बचाव के डोज नहीं लगाए हैं, वह भी जल्द ही टीकाकरण करा लें। 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गजनों को अब जो टीका लगना है वह भी आएं।

मध्य प्रदेश में लाकडाउन नहीं लगेगा, बाजार खुले रहेंगे- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

 

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है और सरकार पूरी तरह से सचेत है। लोग कोरोना बम बनकर ना घूमे, मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन भी करें। मास्क न लगाने वालों पर और सख्ती के साथ जुर्माना बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। इनके लिए खुली जेल बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। लॉकडाउन या बाजार बंद करने का सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। यह बात मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1033 नए केस आए है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 2475 है। कोरोना संक्रमण की दर 1.47 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत है।

मध्यपदेश में कोरोना : नई गाईड लाइन जारी

मध्यप्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइन तैयार हो गई है। शादी में अधिकतम 250 मेहमान ही शामिल होंगे। शव यात्रा में 50 लोगों को अनुमति रहेगी। बड़े मेलों पर रोक रहेगी। यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक में लिया।

मीटिंग में ही मुख्यमंत्री ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के कलेक्टरों से बात की। उन्होंने चारों शहरों में प्रशासन को अलर्ट रहने काे कहा है।



राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से एमपी खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ने सौजन्य भेंट की

 रविकांत दुबे AD News 24

सागर । राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत से एमपी खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ने सौजन्य भेंट की। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे ।

नव-नियुक्त आयुक्त जनसम्पर्क राघवेन्द्र कुमार सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण

भोपाल । नव-नियुक्त आयुक्त जनसम्पर्क राघवेन्द्र कुमार सिंह ने आज जनसम्पर्क संचालनालय में पदभार ग्रहण किया। निवृत्तमान आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने चार्ज सौंपा और नवागत आयुक्त को विभागीय गतिविधियों और कार्य-प्रणाली की जानकारी दी। आयुक्त श्री सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। संचालक आशुतोष प्रताप सिंह, अपर संचालक सुरेश गुप्ता, डॉ. एच.एल. चौधरी सहित संचालनालय के अधिकारी उपस्थित थे।

भाप्रसे के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना, राघवेन्द्र सिंह बने प्रमुख सचिव जनसंपर्क, आयुक्त का भी प्रभार




हर दिल अजीज व्यक्तित्व और विकास प्रेमी थे अटल जी – मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री  ने अटल जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शौर्य स्मारक चौराहे के पास पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अटल जी शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लेने वाले अनूठे नेता थे। वे अजातशत्रु, राष्ट्रनायक, मौलिक चिंतक और कुशल संगठक थे। एक श्रेष्ठ वक्ता थे। उनका व्यक्तित्व सम्मोहित करता था। वे करुणा, प्रेम और आत्मीयता से भरपूर थे। वे लेखक और कवि भी थे। अटल जी सबको अपने जैसा मानते थे। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विकास के अद्भुत कार्य कर दिखाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जब प्रधानमंत्री श्री नरसिम्हा राव थे, तो उन्हें यूएनओ में भारत के दल का नेता बना कर भेजा था। यह साधारण बात नहीं है। उन पर विश्वास व्यक्त किया गया। उन्होंने भारत का पक्ष संयुक्त राष्ट्रसंघ में पुरजोर तरीके से रखा। उन्होंने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के साथ भी कार्य किया। आज अटल जी के बिना संसद सुनी लगती है। वे सदन में खड़े होते थे, तो सभी मौन हो जाते थे। सभी उन्हें तल्लीनता से सुनते थे। सब लोगों के हृदय में अटल जी के लिए बहुत अधिक सम्मान था। भारत को परमाणु शक्तिशाली राष्ट्र बनाने का उन्होंने संकल्प लिया था। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से उन्होंने देश में ग्रामीण सड़कों का नेटवर्क स्थापित करने का कार्य किया। ये अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान था।



म.प्र. पंचायत चुनाव का परिणाम रोका, ओबीसी सीटों समेत सभी नतीजे एक साथ होंगे घोषित

भोपाल । राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा है कि मप्र में चल रहे पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित नहीं होंगे। राज्य के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। अब सवाल है कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के बीच इस तरह का आदेश क्यों आया है। आयोग ने यह निर्देश सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में दिये है। इससे पहले आयोग अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिये आरक्षित पदों की चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा चुका है। ऐसा कहा गया है कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चलती रहेगी। लेकिन निर्विरोध चुने जाने के बाद भी न तो प्रमाण पत्र मिलेगा और न ही विजेता की घोषणा की जायेगी। वहीं राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने बताया है कि सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर दी गयी है। जिसकी प्रति उन्हें बुधवार की देर शाम मिल गयी है। तन्खा ने बताया कि इस याचिका में कांग्रेस में शामिल है।

स्थानीय निकाय  चुनाव में OBC आरक्षण के मामले में दिये फैसले में सुप्रीम कोर्ट (SC)  ने कहा है कि ओबीसी के लिये रिजर्व सीट को सामान्य घोषित किया जाये। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि पंचायत चुनाव के परिणाम एक साथ घोषित किये जाये। कई पंचायतों में निर्विरोध चुनाव होने लगे थे। यही नहीं, पंच -सरपंच भी चुने जाने लगे हैं। चूंकि कोर्ट का आदेश है कि सभी परिणाम एक साथ घोषित किये जाये। इसलिये आयोग को इस तरह का आदेश निकालने की आवश्यकता पड़ी। आदेश के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश इस आदेश के तहत किसी पद पर निर्विरोध चुने जाने पर रिटर्निंग आधिकारी अभ्यर्थी को न ही निर्वाचित घोषित करेगा और न ही निर्वाचन का प्रमाण-पत्र जारी किया जायेगा। इस आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं।

जनपद व जिला पंचायत सदस्य के लिए EVM से होगी मतों की गणना

जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर 10 जनवरी को EVM (इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन) से मतों की गणना की जाएगी। इसी तरह दूसरे चरण में पंच और सरपंच पद के लिए 28 जनवरी और जनपद व जिला पंचायत सदस्य के लिए एक फरवरी को विकासखंड मुख्यालय पर EVM से मतगणना होगी।

निर्वाचन प्रक्रिया चलती रहेगी

राज्य निर्वाचन आयोग के नए आदेश के तहत पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया चलती रहेगी। सिर्फ उनके परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे।

पंचायत के पहले चरण के लिए मतदान 6 जनवरी और दूसरे चरण के लिए 28 जनवरी को होगा। मतगणना भी तय तारीख को होगी, लेकिन परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति में भी निर्वाचित अभ्यर्थी के निर्वाचन की न तो घोषणा की जाएगी और न ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा।आयोग ने कहा है कि पंचायत के सभी पदों के लिए मतगणना का सारणीकरण (टेब्युलेशन) और निर्वाचन परिणाम की घोषणा से जुड़ी कार्यवाही स्थगित रहेगी। इस संबंध में आयोग अलग से निर्देश जारी करेगा। पहले चरण में पंच और सरपंच के लिए 6 जनवरी को मतदान के बाद मतगणना होगी।


Featured Post

जंगली सुअर के शिकारी गिरफ्तार

  Aapkedwar news –अजय अहिरवार   टीकमगढ़ /  विदित हो कि विगत अगस्त के माह में दिनांक 28/08/2024 को वन परिक्षेत्र जतारा की बीट हरपुरा के ग्राम...