सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

आज इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती

ग्वालियर। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कराए जा रहे संधारण कार्य के चलते पांच अक्टूबर, सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की कटौती होगी। जिसके तहत सुबह सात से दोपहर एक बजे तक बड़ा पुल, बीजासेन की माता मंदिर, मेन रोड, बिजली कटौती पवार कोठी, नाका चंद्रवदनी, कैंसर हॉस्पिटल चौराहा, गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय परिसर आदि क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।


ग्वालियर एवं बदनावर विधानसभा उपचुनाव के लिए सह प्रभारियों की घोषणा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ग्वालियर एवं बदनावर विधानसभा उपचुनाव के लिए सह प्रभारियों की घोषणा की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक अजय विश्नोई को उपचुनाव के लिए ग्वालियर विधानसभा का सहप्रभारी एवं पार्टी की प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार को बदनावर विधानसभा का सहप्रभारी घोषित किया है। सुश्री कविता पाटीदार चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से समस्त मोचों के समन्वय का कार्य भी देखेंगी।


हर नागरिक तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी


नई दिल्ली l केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने अगले साल जुलाई तक 20-25 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन के दायरे में लाने के लिए टीके की 40-50 करोड़ खुराक प्राप्त करने और उसका उपयोग किए जाने का अनुमान लगाया है। साथ ही, टीके के लिए प्राथमिकता वाले आबादी समूह की सूची अक्टूबर के अंत तक राज्यों प्राप्त करने को लेकर एक प्रारूप तैयार किया जा रहा है।


संडे संवाद मंच पर अपने सोशल मीडिया फॉलोअर के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समूह टीके के सभी पहलुओं पर विचार करेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय एक प्रारूप तैयार कर रहा है, जिसमें राज्य सरकारें प्राथमिकता वाले आबादी समूह की सूची सौंपेंगी। अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कर्मियों की सूची में सरकारी और निजी क्षेत्र के चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल कर्मी, स्वच्छता कर्मी, आशा कार्यकर्ता, निगरनी अधिकारी और संक्रमित मरीजों का पता लगाने, उनकी जांच करने तथा उनके उपचार से जुड़े अन्य कर्मी शामिल होंगे।


मंत्री ने कहा कि इस कसरत को अक्टूबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा और राज्यों को इस बारे में दिशानिर्देशित किया जा रहा है कि वे शीतलन श्रृंखला (कोल्ड चेन) भंडारण सुविधाओं और अन्य संबद्ध बुनियादी ढांचे के बारे में ब्योरा सौंपें, जो प्रखंड स्तर पर जरूरी होंगे। हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर मानव संसाधन तैयार करने, प्रशिक्षण, निगरानी और अन्य चीजों के लिए भी काम कर रही है। जुलाई 2021 तक करीब 20-25 करोड़ लोगों के लिए 40-50 करोड़ (टीके की) खुराक प्राप्त करने और उनका उपयोग करने का अनुमान लगाया गया है। ये सभी अभी अंतिम रूप दिये जाने की प्रक्रिया में हैं।


रविवार, 4 अक्टूबर 2020

अफसर बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी

ग्वालियर। अफसर बनने के लिए आज रविवार की सुबह से ही शहर के 26 परीक्षा केंद्रों पर  परीक्षार्थियों की भीड़ जमा होने लगे थी इसके लिए प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा, व्यवस्था का बंदोवस्त किया गया था।  परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले इनकी कड़ी तलाशी ली गई। जिसके चलते मोबाइल, घड़ी, बेल्ट आदि बाहर ही निकलवा दिए गए।


परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ के चलते जाम के हालात बने रहे और वाहन फंसने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आज रविवार को शहर के 26 परीक्षा सेंटरों पर 1 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी अपनी किस्मत अजमाने के लिए यूपीएससी की परीक्षा देने पहुंचे जहां परीक्षा सेंटरों पर सुबह 8.30 बजते ही प्रवेश कड़ी सुरक्षा के बीच दिया गया। परीक्षार्थियों के हाथों को सेनेटाइजर से साफ कराया जा रहा था और थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही थी इस दौरान कई परीक्षार्थियों के अभिभावक भी पहुंचे जिन्हें गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश लेने के साथ ही तलाशी ली गई।


कांग्रेस की 15 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की समन्वय एवं चुनाव अभियान संचालन समिति घोषित


ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने आज 15 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र मे उपचुनाव के लिये चुनाव अभियान संचालन समिति एवं समन्वय समिति की घोषणा की है। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में मप्र कांग्रेस सरकार बनाए जाने के संकल्प को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 15 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा की विजयश्री के लिये चुनाव अभियान समिति कार्य करेगी और समन्वय समिति कार्यकर्ताओ में समन्वय स्थापित कर जीत का डंका बजाएगी। 
चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, समिति में बालेंदु शुक्ला, भगवान सिंह यादव, चन्द्रमोहन नागोरी, महाराज सिंह पटेल, अमर सिंह माहौर, वीर सिंह तोमर, प्रेमनारायण यादव, राम सिंह चौहान, अशोक प्रेमी, शील खत्री, इंन्द्रजीत सिंह चौहान, अशोक सिकरवार, रतिराम यादव, ओमप्रकाश पुष्प, कृष्णराव दीक्षित, अख्तर हुसैन कुरेशी, धनीराम खोईया, नत्थू सिंह जादोन, इंन्द्रपाल सिंह जनवार, डॉ. राकेश सिंह भदोरिया, सुरेन्द्र गोस्वामी, तरूण सिंह कुशवाह, दर्शन मिश्रा, आनंद कुशवाह, गिरजा द्विवेदी, श्रीमती महादेवी परमार, हेवरन सिंह कंसाना, हरेन्द्र सिंह गुर्जर, जीतू राजौरिया, जेएच जाफरी, अनिरूद्ध सिंह तौमर, विक्रम भदोरिया सम्मलित है। 


कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ सभी सीटों पर भाजपा की जीत के लिये जुट जाये - अभिलाष पांडे


ग्वालियर l आगामी उप चुनाव को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की शनिवार को बैठक होटल रमाया में आयोजित की गई। युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पाण्डे ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी युवा मोर्चा को दी है, युवा मोर्चा उस पर खरा उतरेगा। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ उप चुनावों में सभी सीटों पर भाजपा की जीत का परचम लहराने के लिए जुटा है। श्री पांडे ने कांग्रेस के खिलाफ शुरू किए गए युवा मोर्चा के अभियान 'झूठ बोले कौवा काटे' और 'युवा स्वाभिमान यात्रा' की सफलता पर कार्यकर्ताओं की तारीफ की।


बैठक में कैबिनेट मंत्री रामकिशोर कांवरे, संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी मुख्य रूप से उपस्थित थे l मोर्चा संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी ने कहा कि उप चुनाव को  लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हम कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ें। युवा मोर्चा प्रत्येक मतदान केन्द्र को जिताने का आधार बन सकता है।


4 अक्टूबर 2020,रविवार का पंचांग

तिथि / संवत :-
द्वि.आश्विनी कृष्ण(अधिक) पक्ष द्वितीया तिथि 07:27बजे  तक पश्चात तृतिया  तिथि विक्रम संवत2077, *वीरनिर्वाण संवत 2546*
शाके 1942,हिजरीसन1442, रवि दक्षिणायन,शरद ऋतु। 
*🌏सूर्योदय कालीन ग्रह विचार :--* सूर्य-कन्या ,चन्द्र-मेष, मंगल-मेष, बुध- तुला, गुरु- धनु, शुक्र-सिंह, शनि-मकर,राहू-बृष,केतु-बृश्चिक, प्लूटो-धनु,नेप्च्यून-कुंभ,युरेनस-मेष
*🌻सूर्योदय कालीन नक्षत्र :-*
अश्वनी नक्षत्र 11:51 बजे तक पश्चात भरणी नक्षत्र हर्षण योग तथा गर करण।
*🌞चोघडिया, दिन*
06:14 - 07:43तक उद्वेग
07:43 - 09:12तक चंचल
09:12 - 10:40तक लाभ
10:40 - 12:09तक अमृत
12:09 - 13:37तक काल
13:37 - 15:06तकशुभ
15:06 - 16:35तक रोग
16:35 - 18:03तक उद्वेग
*🙋🏻‍♂️आज जन्मे बच्चों के नाम व राशि*
समय- नक्षत्र -चरण- पाया राशि- अक्षर
11:51तक अश्वनी-4-स्वर्ण-मेष-ला
18:37तक भरणी-1-स्वर्ण-मेष-ली
01:23राततक भरणी-2-स्वर्ण-मेष-लू
*🌻त्योहार व मुहूर्त* :- आज नही *🔥अग्निवास*:- पृथ्वी पर
*👉🏻पंचक*:- पंचक नही भद्रा रात्रि 20:45 बजे से गण्डमूल 11:52 बजे तक।
*दिशाशूल:*-पश्चिम में
*🌚राहूकाल:-*   16:35 बजे से 18:03बजे तक।
*खरीदारी के लिए शुभ समय :-* 13:37बजे से 15:06 बजे तक।
*ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन*
मो. 9425187186


परिवहन विभाग ने 10 प्रदूषण जांच केन्द्रों के लाइसेंस निलंबित किए

ग्वालियर l परिवहन विभाग द्वारा शहर में संचालित 10 प्रदूषण जांच केन्द्रों (पीयूसी) के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। यह लाइसेंस उप परिवहन आयुक्त ए.के. सिंह एवं क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी एस.पी. एस. चौहान के आदेश पर किए गए हैं। यह लाइसेंस प्रदूषण जांच केन्द्र में अनियमितता एवं प्राधिकार पत्र वैद्य न पाए जाने पर किए गए हैं।


उल्लेखनीय है कि नेशनल ग्रीन टिब्यूनल एनजीटी की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, देवास, उज्जैन और सागर जिले में वायु की गुणवत्ता का स्तर मानक स्तर से निम्न है। अतः एनजीटी द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में परिवहन आयुक्त मुकेश जैन द्वारा परिवहन अधिकारियों को इन प्रदूषण केन्द्रों की जांच करने के लिए कहा गया था। जांच उपरांत शनिवार को तीन मोबाइल वैन एवं सात स्थाई प्रदूषण केन्द्र में तमाम अनियमितताएं मिलने के कारण इनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। परिवहन विभाग की कार्रवाई में सोमन गुप्ता वसुन्धरा अपार्टमेंट हरिशंकर पुरम, केशव शर्मा घास मण्डी, दशरथ सिंह यादव निरावली, एकता भटनागर पुरानी छावनी, मेसर्स एक्सप्रेस हाइवे ट्रांसपोर्ट नगर, राहुल श्रीवास्तव ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग-2, मेसर्स वीर कृति फिलिंग स्टेशन सिरोल, टीकेत प्रदूषण नियंत्रण जांच केन्द्र सेवा नगर एवं मेसर्स श्रीराम गुप्ता हरिशंकर पुरम आदि शामिल हैं।


विभिन्न लैबों की जांच रिपोर्ट में 41 संक्रमित ही सामने आए

 ग्वालियर l ग्वालियर कोरोना वायरस से जंग धीरे-धीरे ही सही लेकिन जीतता दिख रहा है। जिले में जहां एक सप्ताह पूर्व 150 से 200 तक संक्रमित सामने आ रहे थे और अब अक्टूबर माह की शुरुआत से ही कोरोना रहस्यमय ढंग से सिमटता जा रहा है। इसी के चलते शनिवार को आई विभिन्न लैबों की जांच रिपोर्ट में सिर्फ 41 संक्रमित ही सामने आए हैं। चिकित्सकों की मानें तो कोरोना के स्वरूप में बदलाव के कारण संक्रमितों की संख्या घटना शुरू हुई है। जिले में कोरोना से 24 मार्च को दस्तक दी थी। इसके बाद लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में इजाफा होता गया और सात माह में यह आंकड़ा 11 हजार तक पहुंच गया। शनिवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलोजिकल लैब में जिले में कुल 740 संक्रमितों की जांच की गई। जिसमें सिर्फ 10 को ही संक्रमण होने की पुष्टि हुई। जबकि जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 182 संदिग्ध नमूनों की जांच की गई। जिसमें 17 संक्रमित सामने आए। मरने वालों के आंकड़ों की बात करें तो 188 की मौत भी हो चुकी है।


शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

योगी सरकार ने हाथरस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की

लखनऊ l उत्तर प्रदेश सरकार हाथरस कांड की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश करेगी। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को इस बात के आदेश दे दिए है। सीएम ने यह फैसला अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के हाथरस से लौटने के बाद लिया है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी ट्वीट कर के दी है। सीबीआई उन तमाम पहलुओं की जांच करेगी जो 14 सितंबर से अब तक सामने आए हैं। हालांकि पीडि़त परिजनों की ओर से इस मामले में सीबीआई की जांच के बजाय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराए जाने की मांग की थी। लेकिन अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी ने लौट कर मुख्यमंत्री को पूरी बात बताई जिसके मुख्यमंत्री ने पूरा मामला सीबीआई को देने का निर्णय लिया। 


हाथरस गैंगरेप का खुलासा करने वाली पत्रकार चित्रा मिश्रा का सम्मान किया जाएगाः डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

 ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने आज घोषणा करते हुए कहा कि हाथरस गैंगरेप में मृत मनीषा कांड का खुलासा करने वाली बहादुर सहासिक रिपोर्टर चित्रा मिश्रा का वीरंगना लक्ष्मीबाई स्मृती चिन्ह से सम्मान किया जाएगा। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने महिला रिपोर्टर चित्रा मिश्रा को भेजे गए निमंत्रण पत्र में कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जो सरकार के समक्ष जनता की भावना का उजागर करके उसके निराकरण की पहल करता है। जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार ने एक बेटी के साथ जो अमानवीय व्यवहार किया है रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार किया है, इस घिनोने कृत्य को देश के सामने लाने में रिपोर्टर चित्रा मिश्रा ने जो सहासिक भूमिका निभाई है उसके लिये शहर जिला कांग्रेस कमेटी वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर वीरांगना स्मृति चिन्ह से सम्मान करेगी। 


Featured Post

20 जुलाई 2025,रविवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 05:37 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:17 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...