मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

किसानो से सम्मान निधि के लिये पटवारी द्वारा पैसे माँगने पर किसानो ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

अजय कुमार ब्यूरो चीफ Ad news 24



टीकमगढ़ l जिलेभर से पटवारियों द्वारा किसानों से पैसे लेने की शिकायतें आ रही हैं। कुछ पटवारियों के पैसे लेते हुए वीडियो भी बायरल हुए लेकिन इसके बाबजूद भी पटवारियों द्वारा किसानों से पैसे लेने का सिलसिला थम नही रहा है। किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के एबज में पैसे लिए जा रहे हैं। ऐसा ही मामला पलेरा के ग्राम लारौन में सामने आने पर किसानों ने आक्रामक प्रदर्शन कर तहसीलदार कमलेश कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा और लारौन पटवारी दिनेश कुमार सैनी को हटाने की मांग की। पटवारी दिनेश सैनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों ने बताया कि प्रतिदिन पटवारियों द्वारा पैसे लेने वीडियो भी बायरल हो रहे हैं लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा इस पर रोक नही लगाई जा रही। जिससे पटवारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि खुलेआम किसानों से लूट की जा रही है। हालांकि कुछ पटवारियों पर निलंबन की कार्यवाही की गई है लेकिन अहम सवाल ये है कि पटबारी पैसे लेना जारी है l


नगर परिषद निवाड़ी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड 1 मे कोविड -19 की सामूहिक सेम्पलिंग की गई

 


प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  
निवाड़ी l आज नगर परिषद स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना 19 की सेम्पलिंग बार्ड 1 तकिया मोहल्ला में की गई । जिसमे करीब 50 लोगो की सेम्पलिंग की गई जिसमे बार्ड के लोगो ने अपनी सेम्पलिंग करवाई है और साथ ही रास्ते से आने जाने बाले लोगो को पुलिस बल के द्वारा रोक कर सेम्पलिंग कराई गई मुँह पर मास्क ना लगाने बाले व्यक्तियों को रोक कर मास्क वितरण किये और हिदायत दी की घर से निकलते वक्त मास्क जरूर मुँह पर बांधे सेम्पलिंग के दौरान नगर परिषद निवाड़ी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर एस अवस्थी , स्वास्थ्य विभाग से बी एम ओ श्री विनोद बाजपेई , दल प्रभारी नगर परिषद निवाडी बालचन्द्र कोरी , बंटी नायक उर्फ अश्वनी नायक नगर परिषद,अखलेश कोरी ,रूपेश दाँगी रोहित व्यास, भगवान सिंह दाँगी, सुरेन्द्र आदि उपस्थित रहे स्वास्थ्य विभाग के शिवकुमार अहिरवार निवाड़ी लेब टेकनिशियन ने अपनी टीम के साथ कोविड -19 की इस सेंपलिंग मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की साथ ही निवाड़ी पुलिस बल का सहयोग रहा


सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

इमामबाड़ों में रखे गए चेहल्लुम के ताजिये

ग्वालियर। हजरत इमाम हुसैन की शहादत के 40 वें दिन 4 अक्टूबर को चेहल्लुम की रस्म अदा की गई। इस दौरान सभी इमामबाड़ों पर ताजियों को रखा गया। शासन की गाइड लाइन के अनुसार 6 फीट के रखे गए हैं।  यह ताजिये 8 अक्टूबर तक रखे जाएंगे। 8अक्टूबर को ताजियों को मातमी जुलूसों के साथ दफना दिया जाएगा। ताजियों को ले जाने में मुस्लिम समुदाय द्वारा कोरोना की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा।


कोरोना से राहत की उम्मीद : रोज घट रहे एक्टिव केस

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही है। मध्यप्रदेश सहित देश भर में कोरोना संक्रमित आंकड़ों में कमी आई है। प्रदेश में बहुत दिनों के बाद प्रदेश में 1500 से कम कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1460 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 29 मरीजों की मौतें एक दिन में हुई है। हालांकि 2046 लोग रविवार को डिस्चार्ज हुए हैं।


इधर, देशभर में करीब दो हफ्ते से करीब रोज नए केस आने की संख्या घट रही है। मृतकों की संख्या शुक्रवार को एक लाख कर गई।लेकिन, रोज आ रहे नए केस सात दिन का औसत 16 सितंबर को 93,199 था, जो 1 अक्टूबर को 82,214 रह गया है। इसी तरह रिकवरी रेट भी बढ़कर 83.84% हो चुका है। इस समय 54.28 लाख लोग कोरोना से ठीक चुके हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या भी सितंबर के लाख से ज्यादा केस से घटकर 9.45 लाख के आसपास पहुंच चुकी है।


कलेक्टर और निगम कमिश्नर के निर्देश पर चला आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट


 
सागर । सागर कलेक्टर दीपक सिंह और सागर नगर निगम आयुक्त आरपी  अहिरवार के आदेश पर नगर निगम के हांका दल के द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है आवारा पशुओं का शहर की मुख्य सड़कों  पर घूमने बा बैठने से रास्ते में बैठने से शहर के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना पढ़ता था जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा आवारा पशुओं को शहर से बाहर दयोदय गौशाला मैं छोड़ा जा रहा है l


 


ब्रेकिंग न्यूज:स्थाई वारंटी को पकडने गई पुलिस टीम पर हमला,एसआई हुआ फरसा से वार,आरोपियों ने किए हवाई फायर

*प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड*  



छतरपुर l स्थाई बारंटी को पकडने गई पुलिस टीम पर हमला,फरसा से सब इस्पेक्टर राजकुमार यादव पर किया हमला,घायल एसआई की कनपटी पर लगी चोट ,स्थाई बारंटी जगदीश ठाकुर उसके भाई वीरेंद्र और दो अन्य लोगो ने किया हमला,आरोपी ने पुलिस टीम पर कट्टे से किया फायर ,घायल सब इस्पेक्टर जिला अस्पताल रैफर ,महाराजपुर थाने के गुदारा गांव की घटना,भारी पुलिस घटना स्थल पर,अब पुलिस भी सुरक्षित नही अपराधियों के होशले बुलंद।


तत्कालीन परियोजना महिला अधिकारी पर लगाया अपात्रों को नौकरी देने का आरोप

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  



निवाड़ी ।  महिला एवं बाल विकास कार्यालय में आगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ की नियुक्तियों को लेकर तत्कालीन परियोजना महिला अधिकारी श्रीमती कमला बनौधा और विभाग के कुछ अधिकारियो पर आपसी लेनदेन तथा अपात्रों को नौकरियों में लिये जाने का आरोप लगाया गया है । तथा झींगामस्ती के कारण लगभग 6 गांव में स्वीकृत रिक्त पदों पर भर्तियां नही की गयी है ।जिससे आवेदन कर्ताओ मे अच्छा खासा रौष व्याप्त है । विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर आपत्ति उठाते हुए जिले के असंतुष्टों का मानना है कि ज्यादातर महिला कार्यकर्ता और सहायिका फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरियां कर रही है ।जनपद क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में खास तौर से पुतरीखेरा , पुछीकरगुवा , डाबरखास , बरबाहा ,राजापुर, जिखनगांव के आगनवाड़ी केन्द्र लगभग दो वर्षो से रिक्त पद  स्वीकृत होने के बाबजूद भी नियुक्तियां नही की गयी है ।जबकि इन गांव में आगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति के आदेश बीते दो वर्ष पूर्व हो चुके थे । लखन लाल यादव ने इस संबंध में  जानकारी देते हुए बताया कि तत्कालीन परियोजना अधिकारी निवाडी श्रीमती कमला बनौधा और टीकमगढ़ जिले मे पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी दिनेश कुमार दीक्षित की मिलीभगत के चलते भ्रष्टाचार की बजह से नियुक्तियां नही की गयी है । श्री यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त दोनो अधिकारी झांसी के है और अब कमला बनौधा तबादला हो जाने के कारण बुराहनपुर पहुंच गयी है । इनके स्थान पर जुगाड़ लगाकर दिनेश कुमार दीक्षित प्रभारी परियोजना अधिकारी बन बैठे जिनकी कर्तव्य कार्यशैली हमेशा विवादित और सुर्खियों में रही है । प्रभारी परियोजना अधिकारी पर आरोप है कि इनके द्वारा रिक्त पदो कि भर्ती को लेकर प्रत्येक गांव के आवेदनकर्ताओं से आपसी साठगांठ कर ली गयी है । इस संबंध में उक्त दोनों अधिकारियों के खिलाफ दिनांक  9/07/2019 एवं 25/02/2020 को की गयी शिकायतों पर कोई जांच  कार्यवाही नही हुयी है ।
 असंतुष्ट आवेदकों ने सामुहिक तौर पर एकजुट होकर  उल्लेखित आगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदो पर निष्पक्ष नियुक्तियों की मांग करते हुए प्रभारी महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को हटाकर अन्य किसी भी अधिकारी की नियुक्ति कराने की मांग करते हुए प्रदेश के विभागीय सचिव महिला एवं बाल विकास बल्लभ भवन भोपाल की ओर जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया। जिसमें सम्पूर्ण प्रक्रिया को निरस्त करने कि मांग की गयी है ।


6 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष – 
आज आपके पास अपने प्रियजनों के साथ अपनी मानसिकता साझा करने का समय होगा। अपने साथी के साथ प्रेम संबंधों में लगे जातक भावनात्मक वातावरण में एक नया समीकरण विकसित करने में सक्षम होंगे। यह आपके रिश्ते को पहले की तुलना में अधिक सुखद बना देगा। आज व्यावसायिक गतिविधियों में काफी प्रगति होने की संभावना है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने वाले लोग अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं। यह आर्थिक रूप से भी एक उत्कृष्ट समय है। आप में से कुछ विदेशी संपर्कों द्वारा भविष्य में प्रचुर आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
वृषभ – 
आज आपको करियर से संबंधित नए अवसर मिलेंगे। आपके दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ आएंगी। रोजमर्रा के कामों में आपको फायदा होगा। आप नए व्यवसाय में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। सामाजिक कार्यों की ओर आपका झुकाव रहेगा। इस राशि के कॉमर्स छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल है। आपको कार्य में सफलता मिलेगी। आज लोग आपके विचारों से सहमत होंगे। परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। कोई रचनात्मक कार्य आपको लाभ देगा। आपको समय की आवश्यकता है, विशेष रूप से अपने जीवन की समस्याओं को हल करने और अपने आप को केंद्रित करने के लिए।
मिथुन – 
आज आपका मूड गिरगिट की तरह बदल जाएगा, यह न केवल दूसरों को आश्चर्यचकित करेगा बल्कि आपको भी। आदर्शवाद आपकी रगों में बहता है और आप परोपकार को बहुत कम ही देखते हैं। सप्ताह के मध्य में एक तीव्रता आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी। आप कुछ चमत्कारी करना चाहते हैं। इस सप्ताह कई भावनात्मक क्षण भी आपके जीवन में आएंगे, जो आपकी स्थिरता को थोड़ा बाधित करेंगे। यदि आपके पास आदतें या विचार प्रक्रियाएं हैं जो आप की तुलना में अधिक समय और ऊर्जा लेते हैं, तो आपको उन्हें छोड़ने की आवश्यकता है। आज का दिन समाप्त होने के साथ ही आपका मन अन्य सभी क्षेत्रों की ओर बढ़ने लगेगा।
कर्क – 


आप कार्यालय में कुछ लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। आप नौकरी बदलने या अतिरिक्त आय के लिए भी विचार कर सकते हैं। आप इसमें भाग्यशाली हो सकते हैं। आप एक नई शुरुआत करने में भी सफल हो सकते हैं। अटका हुआ पैसा मिलने की संभावना है। अचानक लाभ हो सकता है। बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं। आत्मविश्वास बढ़ सकता है। पारिवारिक सुख और संतोष बना रहेगा। दुर्घटनाएं या चोटें बन रही हैं। आपको ध्यान रखना होगा। जब भी स्थितियों पर आपकी पकड़ कमजोर होती है, तब आप जीवन में अच्छी चीजों पर ध्यान देना शुरू करते हैं।
सिंह – 


व्यावसायिक संदर्भ में नए व्यापार संबंधों और सौदों को अंतिम रूप देने के लिए यह एक अनुकूल अवधि है। कार्य संबंधी यात्राएं और सहयोग आने वाले महीनों में सकारात्मक परिणाम देंगे। महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क स्थापित करने से आप में से कुछ अधिक प्रभावशाली बन जाएंगे। प्रेम प्रसंग के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे। विवाहित लोगों के लिए आवेग के कारण जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है। जीवनसाथी के साथ यात्रा या किसी कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं। बिना किसी बड़ी चिंता के स्वास्थ्य कम या ज्यादा ठीक रहेगा।
कन्या – 
आज किसी काम के लिए बनाई गई योजना सफल होगी। इस राशि के साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। आप अपने करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे। किसी भी काम में जीवनसाथी की सलाह फायदेमंद रहेगी। दोस्तों के साथ फिल्म देखने की योजना बनाएंगे। इससे रिश्ते मजबूत होंगे। ऑफिस में आपका आत्मविश्वास देखकर बॉस खुश होंगे। आपको संतान सुख प्राप्त होगा। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। तरोताजा होकर नए रूप में वापस आएंगे। आपको सभी से प्यार भी मिलेगा। शुभचिंतकों के दिल में जगह बनाएंगे।
ये भी पढे -  देवगुरु बृहस्पति 30 जून को करेंगे अपनी राशि धनु मे प्रवेश, जानिए देश - दुनिया और आपकी राशि पर क्या होगा गुरु के गोचर का प्रभाव
तुला – 


यह आपके लिए सौम्यता और उदारता का समय है। बच्चे आपके जीवन में खुशियाँ लाएँगे। घर में उत्सव और खुशियों का माहौल रहेगा। हो सकता है कि घर में शादी या सगाई समारोह हो या परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो। आप एक विदेशी स्थान की यात्रा भी कर सकते हैं और प्यार, स्नेह और स्नेह के सागर में गोता लगा सकते हैं। आपको अपने सहयोगियों से सराहना मिलेगी और आप कई पुरस्कार जीतेंगे। आज नए तालमेल, उद्यम, शोध और नई खोजें होंगी। यह वाणिज्यिक लेनदेन और महत्वपूर्ण सौदेबाजी के लिए एक महान समय है। आपको सभी से प्यार और स्नेह मिलेगा।
वृश्चिक – 
व्यापार में लाभ के योग हैं। कामकाजी लोगों के लिए समय ठीक है। रूके हुए कार्य हल होंगे। पुरानी समस्याओं को हल किया जा सकता है। शत्रुओं पर विजय मिलने की संभावना है। नए काम करने को तैयार रहेंगे कुछ बड़ी जिम्मेदारियां भी पूरी हो सकती हैं। कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं। व्यापारिक निर्णय सोच-समझकर लें। कोई बड़ा लाभ होने की संभावना है। कई तरह की जिम्मेदारियां आपके सामने आ सकती हैं। आज आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं। पार्टनर से भी आपको मदद मिल सकती है। सेहत के मामले में सावधान रहें।
धनु –


आज आपको व्यावसायिक क्षेत्र में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। प्रभावशाली लोगों से संपर्क लाभदायक रहेगा। पार्टनरशिप या एसोसिएशन के जरिए कारोबारियों को अच्छा लाभ मिल सकता है। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। संपत्ति या वाहन की बिक्री या खरीद संभव है। नियोजित मूल निवासियों को कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता हो सकती है। प्रेमी शादी करने का फैसला कर सकते हैं। शिक्षकों, सलाहकारों और विश्लेषकों के लिए यह अच्छा समय है। नए लोगों से आपकी मुलाकात होगी।
मकर – 


आज व्यवसाय से संबंधित यात्राएं हो रही हैं। आपको इससे लाभ होने की संभावना है। आज किसी घरेलू काम की गति धीमी हो सकती है। इससे आपकी समस्या थोड़ी बढ़ सकती है। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बेहतर रहेंगे। आपको उनका पूरा सहयोग मिलेगा। आज किसी के प्रति अपनी राय को सीमित करें। आपको तली और भुनी चीजों को खाने से बचना चाहिए। इससे आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। आप आसानी से आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर लेंगे। आप नियमों को नए सिरे से निर्धारित करेंगे। किस्मत आपके साथ है
कुंभ –
आज यात्राओं, व्यस्त सामाजिक मेल मिलाप और गहन भावनात्मक अनुभवों से भरा है। आप अपने ऊर्जा स्तर में आवश्यक बदलाव महसूस करेंगे। महिलाओं के साथ संबंध बेहद शक्तिशाली साबित होंगे। आपके अंदर आपके अहंकार की कमी होगी और आपको अपनी क्षमताओं का आकलन करने के लिए दूसरों की आवश्यकता होगी। यदि आपने अभी तक खुद को समझने की कोशिश नहीं की है या आपके दिमाग की गहराई में क्या छिपा है, इसके बारे में स्पष्ट नहीं है और आप इसे संतुलित नहीं कर सकते हैं, तो आप अकेले पड़ जाएंगे। याद रखें, किसी भी तरह का अकेलापन बेहद घातक साबित होता है।
मीन –  
अचानक लाभ मिलने की संभावना है। अगर पार्टनर भी आपकी मदद करता है, तो धन लाभ हो सकता है। पुराना कर्ज खत्म हो सकता है। व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण किया जा सकता है। नए आय के स्रोत मिलने की भी संभावना है। ऑफिस में कोई नई नौकरी या नई जिम्मेदारी मिल सकती है। कुछ भी ध्यान से कहो। अपने स्वास्थ्य के बारे में सावधान रहें मौसमी बीमारियाँ भी समस्या पैदा कर सकती हैं। इस समय कई भावनात्मक क्षण आपके पास आ सकते हैं और आप उत्तर की तलाश में ध्यान लगा सकते हैं।


लायसेंसी शस्त्र जमा न करने पर  की जाएगी कार्रवाई -कलेक्टर 

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर जिले की सुर की विधानसभा क्षेत्र मैं उपचुनाव को देखते हुए किया गया आदेश
सागर l सागर जिले में सुरखी उपचुनाव को देखते हुए सागर कलेक्टर व  जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आदेश हुआ कि जितने भी लाइसेंस धारी शस्त्र उन सभी को अपने अपने संबंधित थानों में करने होंगे शस्त्र जमा शस्त्र नहीं जमा करने पर  भारतीय दंड संहिता 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी l


फूड प्लाजा में पकेगा खाना आईआरसीटीसी ने दी अनुमति

ग्वालियर l रेलवे ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर फूड प्लाजा में खाना पकाने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में आईआरसीटीसी की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। यहां बता दें कि कोरोना महामारी को ध्यान में देखते हुए स्टेशनों पर बने फूड प्लाजा पर खाना पकाने पर रोक लगा दी थी। कोरोना के बाद से स्टेशनों पर केवल पैकेज्ड फूड की बिक्री की अनुमति दी गई थी।


25 मार्च को लगाए गए कोरोना लॉकडाउन के का काम दौरान प्लेटफार्मों पर फूड स्टॉल बंद कर दिए गए थे। रेलवे की ओर से फूड प्लाजा संचालकों को सलाह दी गई है कि वे 23 मार्च के बाद समाप्त हुए अनुबंधों को लाइसेंस शुल्क के भुगतान करने पर 31 अक्टूबर तक संचालित करने की अनुमति दी जा सकती है। इस संबंध में आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि फूड प्लाजा में खाना पकाने की अनुमति दे दी है।


केंद्रीय मंत्री तोमर आज करेंगे चुनाव कार्यालय का शुभारंभ


ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सोमावर को ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव कार्यालयों के शुभारंभ करेंगे। सुबह 9.30 बजे रेलवे स्टेशन के पास स्थित मोदी हाउस में ग्वालियर पूर्व के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। जबकि शाम 6.30 बजे लोको स्थित भाजपा कार्यालय में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रभात झा, सांसद विवेक शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री माया सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, वरिष्ठ नेता मुन्नालाल गोयल, जय सिंह कुशवाह आदि उपस्थित रहेंगे।


Featured Post

20 जुलाई 2025,रविवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 05:37 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:17 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...