बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

अधिष्ठाता ने किया लिक्विड ऑक्सीजन टैंक का शुभारम्भ

ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को लिक्विड ऑक्सीजन टैंक के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर दी गई है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.एन. अयंगर द्वारा मंगलवार को टैंक का विधिवत शुभारंभ किया।


दस हजार लीटर क्षमता वाले आक्सीजन टैंक से जयारोग्य के मुख्य पत्थर वाले भवन और न्यूरोलाजी व न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती मरीजों को आक्सीजन सप्लाई की जा रही है। इस सुविधा के शुरू होने के साथ ही अब सिलेंडर के माध्यम से मरीजों को आक्सीजन सप्लाई करने से निजात मिल गया है।


जयारोग्य अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ ने बताया कि इसी सप्ताह के भीतर सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल में भी लिक्विड आक्सीजन टैंक के माध्यम से सप्लाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। यहां टैंक इंस्टालेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा कार्डियक व बर्न यूनिट में भी इसी तर्ज पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। यहां पाइप-लाइन डालने का काम पूरा कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पत्थर वाले भवन तीन विभाग मेडिसिन, आर्थोपेडिक व सर्जरी में ऑक्सीजन सप्लाई के 175 और न्यूरोलाजी व न्यूरोसर्जरी में कुल 101 प्वाइंट दिए गए हैं। एक प्वाइंट से दो मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकती है।


ग्वालियर  जिले में तीन की मौत, 76 मिले नए संक्रमित

ग्वालियर l जिले में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है। लेकिन मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते मंगलवार को उपचार के दौरान तीन संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसमें दो ग्वालियर व एक टीकमगढ़ से हैं। इसी तरह 76 नए संक्रमित मरीज भी मिले हैं। गोले का मंदिर निवासी 47 वर्षीय विनोद और सीपी कॉलोनी निवासी 69 वर्षीय जगदीश ने सुपर स्पेशलिटी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया l इसके अलावा निजी अस्पताल में भर्ती किशोरीलाल नापित (58) निवासी टीकमगढ़ का भी मंगलवार को निधन हो गया। इन मौतों को मिलाकर जिले में संक्रमण से करने वालों की संख्या 193 पहुंच गई है।


गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलाजिकल लैब में 24 और जयारोग्य की एंटीजन टेस्ट में 4, जिला अस्पताल मुरार में हुई रैपिड एंटीजन जांच में 25 व निजी लैब में 23 संक्रमित निकले हैं। इसमें जिला न्यायालय में पदस्थ 30 व 27 वर्षीय क्लर्क, सात नम्बर चौराहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ 34 वर्षीय प्रबंधक, आईनोक्स सिनेमा के 30 वर्षीय प्रशासनिक अधिकारी व उनकी 28 वर्षीय पत्नी, 13 बटालियन के 26 वर्षीय आरक्षक व 14 बटालियन में पदस्थ 22 वर्षीय आरक्षक संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग में पदस्थ ट्रेसर की पत्नी व बेटे के बाद अब 28 वर्षीय बेटी को भी संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। इसी तरह जिला पंचायत में पदस्थ सहायक वर्ग -3 प्रेम नगर निवासी 54 वर्षीय व उनका 25 वर्षीय बेटा भी संक्रमित आया है। वहीं ललितपुर कॉलोनी में रहने वाले 58 वर्षीय भिंड में आर्कोलॉजी विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी संक्रमित निकला है। इन संक्रमितों के आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 11,198पहुंच गई है l


World's longest highway tunnel inaugurated by PM Modi; Govt's big clean Ganga push with 6 new projects...


7अक्टूबर 2020,बुधवार का पंचांग


तिथि / संवत :-
द्वि.आश्विनी कृष्ण(अधिक) पक्ष पंचमी तिथि 14:47बजे  तक पश्चात षष्टि  तिथि विक्रम संवत2077, *वीरनिर्वाण संवत 2546*
शाके 1942,हिजरीसन1442, रवि दक्षिणायन,शरद ऋतु। 
*🌏सूर्योदय कालीन ग्रह विचार :--* सूर्य-कन्या ,चन्द्र-बृष, मंगल-मीन, बुध- तुला, गुरु- धनु, शुक्र-सिंह, शनि-मकर,राहू-बृष,केतु-बृश्चिक, प्लूटो-धनु,नेप्च्यून-कुंभ,युरेनस-मेष
*सूर्योदय कालीन नक्षत्र :-*
रोहिणी नक्षत्र 20:35 बजे तक पश्चात मृगशिरा नक्षत्र व्यतिपात योग तथा वव करण।
*🌞चोघडिया, दिन*
06:15 - 07:43तक लाभ
07:43 - 09:12तक अमृत
09:12 - 10:40तक काल
10:40 - 12:08तकशुभ
12:08 - 13:36तक रोग
13:36 - 15:04अशुभ
15:04 - 16:32तक चंचल
16:32 - 18:01तक लाभ
*🙋🏻‍♂️आज जन्मे बच्चों के नाम व राशि*
समय- नक्षत्र -चरण- पाया राशि- अक्षर
07:16तक रोहिणी-2-लोहा-बृष-वा
13:56तक रोहिणी-3-लोहा-बृष-वी
20:34तक रोहिणी-4-लोहा-बृष-वु
03:11राततक मृगशिरा-1-लोहा-बृष-वे
*🌻त्योहार*:- नहीं है। *मुहूर्त*:- नामकरण है।
*पंचक*:- पंचक,भद्रा,गण्डमूल नहीं है।
*🔥अग्निवास*:- आकाश में
*दिशाशूल:-* उत्तर में
*राहूकाल:-*   12:08 बजे से 13:36बजे तक।
*खरीदारी के लिए शुभ समय :-* 16:32बजे से 18:02 बजे तक।
ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन
मो. 9425187186


 


मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

 सड़क बत्ती के लिए जारी रहेगी सब्सिडी - मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय 


भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में आज मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि गत वर्षो की भांति वर्ष 2019-20 तथा 2020-21 में निकायों के निम्नदाब सड़क बत्ती विद्युत संयोजनों के लिए मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा नियत लागत प्रभार पर 95 रूपये प्रति किलावॉट प्रतिमाह सब्सिडी जारी रखी जायेगी।  
वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 में निकायों के निम्नदाब सड़क बत्ती विद्युत संयोजनों के लिए नियत लागत प्रभार पर 95 रूपये प्रति किलोवॉट प्रतिमाह सब्सिडी प्रदान करने के लिए विभागीय बजट में पृथक मद प्रारंभ कर 11.85 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।  


भाजपा ने मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की


पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के समक्ष 200 युवकों ने भाजपा का दामन थामा 


ग्वालियर l पूर्व 16 विधानसभा के उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल के समक्ष आज दो सैकड़ा युवकों ने भाजपा का दामन थामा है। जिसमें पूर्व विधायक के छोटे भाई देवेश गोयल के नेतृत्व में युवकों ने भाजपा मुन्नालाल गोयल के समक्ष पहुंच कर भाजपा पार्टी की सदस्यता ली। जिसमें बृजेश यादव, अनिल धाकड़, अजीतगढ़, गुलशन सोलंकी, रोहित खटीक, चंदन कुशवाह, प्रदीप माथुर, जितेंद्र वर्मा, हिमांशु गोयल, कटारे अमित कटारे सहित 200 युवाओं ने भाजपा को विजय बनाने का संकल्प लिया।


सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में बैठकों का आयोजन किया

 सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर । आज सागर जिले की सुरखी की विधानसभा क्षेत्र मैं राज्यमंत्री भरत सिंह कुशवाहा के द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में ग्राम घूघर एवं चकेरी  मैं बैठकों का आयोजन किया साथ में उपस्थित पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल पटेल भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैया पटेल एडवोकेट अर्जुन पटेल व बहुत बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज के लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया राज्यमंत्री भरत सिंह कुशवाहा के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को बहुमत से जिताने के लिए प्रोत्साहित किया 


पवई के बोदा में हरिजन आदिवासियों  को फिंगर  बना मुसीबत जारी नहीं हो रही खाद्यान पर्ची

  विजय सिंह यादव
AD NEWS 24 PANNA
पन्ना । सहकारी समिति कोनी के अंतर्गत आनेवाली ग्राम पंचायत बोदा से है जहाँ पर कोरोना काल में हरिजन आदिवासियों की थाली से रोटी ही गायब हो चुकी है।जहाँ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान  जी का कहना है कि मेरे प्रदेश में कोई भूखा नही सोयेगा।
लेकिन यहां तो  दूसरा ही माजरा है। नही सुन रहे कोई अधिकारी जी हाँ गरीब दलित परिवारों का कहना है कि सचिव ,सेल्समैन,समिति प्रबंधक से लेकर लगभग जिस जिस को जानते है सभी से गुहार लगा चुके है।लेकिन कोई नही नैया पार लगाने वाला अब अपना दुखड़ा किसे सुनाये।। पिछले 8 महीने से नही मिला राशन लोगो का कहना है कि पुरे 8 माह हो चुके है लेकिन राशन नही मिल रहा एक और कोरोना जैसी  बीमारी में मजदूरों के सारे काम ठप्प हो चुके है ।लेकिन बोदा में डबल मार झेल रहे हैं।अनाज बन्द काम बंद अब कहा से पाये भोजन।। छोटे छोटे बच्चों के नसीब में भी नही है निबाला।
इन गरीव परिबारो का कहना है कि हम अति गरीवी में आते हैं फिर भी हमारी और कोई ध्यान नहीं दे रहा हमारे छोटे छोटे बच्चे भूखे पेट रहने को मजबूर हैं।लेकिन फिर किसी का ध्यान हमारी और नही जा रहा।अब देखने वाली बात होगी की इतनी बड़ी मुसीबत खड़ी है इन हरिजन आदिबासियो के सामने कोई इनकी मदद करने को आगे आता है या ऐसे ही छोड़ देते है ये तो आनेवाला समय ही बताएगा।


    विजय सिंह यादव
।क् छम्ॅै 24 च्।छछ।


7 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा, आप पिछले सप्ताह से कई चीजों के बारे में चिंता कर रहें हैं आज कोई ऐसा फैसला लेना पड़ सकता है, जो शुरू में काफी कठोर लगे लेकिन आपको इस बारे में अपने दिल की सुननी चाहिए l ये सोचना है कि अब मुझे क्या करना चाहिए ये नही कि मुझे क्या करना होगा अपने दिल की बात सुनें, इससे आपको लाभ होगा आप हमेशा अपने धन को लेकर उत्तरदायी और जिम्मेदार रहे है पर ये समय अपने आप को थोड़ी खुशिया देने का समय है l


 वृष राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा इस समय आपके जीवन में अजीब ही घटनाएँ हो रही हैं जिससे भी आप मिलते हैं आपके मन में उसी के लिए कोमल भावनाएं पैदा हो जाती हैं और आप किसी को बहुत आकर्षित करेंगे साथ ही आप उस काम के बारे में भी जागरूक रहेंगे जो आपको दूसरों के लिए घर और कार्यस्थल पर करना है आज आपका भाग्य साथ देगा l


 मिथुन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन संकेत दे रहा है कि आज आप खूब आनंद उठाएंगे लेकिन बेहतर यही होगा कि सुबह कुछ समय निकालकर अपने कल के शेष कार्यों को पूरा कर लें अपने कार्यकर्म की योजना अपने परिजनों के कार्यक्रम के अनुसार ही बनाएं ताकि बाद में कोई ग़लतफ़हमी या समस्या ना आये आज बड़ी और छोटी सफलताएं आपके कार्य क्षेत्र में दस्तख़त दे रही है आपके द्वारा एक समय में प्रदान की गई सेवाओं के लिए आपको कुछ भुगतान प्राप्त हो सकता हैं या आपको एक अप्रत्याशित बोनस मिल सकता है l


कर्क राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सावधान रहें आपके प्रतिद्वंदी आपके खिलाफ योजनाये बनाकर आपको नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन आप आसानी से उनपर जीत हासिल कर पायेंगे मजेदार तो यह है कि खुद उन्हें भी आपकी उपलब्धि के लिए आपकी तारीफ करनी होगी इस गंभीर स्थिति को थोडा हल्का फुल्का बनाने के लिए दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं आज आपको छिपे हुए शत्रु से सावधान रहने की जरुरत है जो की आपके कार्य क्षेत्र में आपको नुकसान पंहुचा सकते है l


सिंह राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपकी किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी जिसका प्रभाव आपके जीवन पर पर काफी लम्बे समय तक रहेगा आप किसी ऐसीस्थिति या व्यक्ति के संपर्क में भी आ सकते हैं जहाँ आपको विपरीत दृष्टिकोणों का सामना करना पड़ सकता है lआप अपने कार्य क्षेत्र से संतुष्ट है और आगे की तरफ जा रहे है l


कन्या राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगाएक वृद्ध व्यक्ति सोचने के लिए मजबूर करेगा योजना बनाना और प्राथमिकताएं तय करना आपकी खासियत हैं अपना काम करें सब सही होगा शांति बनाये रखें और धीरज से काम लें l अपनी सेहत और आराम का ख़ास ध्यान रखें जल्द ही ऐसी वित्तीय स्थिति बन रही है जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगी l


 तुला राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा इस समय आपके जीवन में पुराने सम्बन्ध और संपर्क महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं आपके ऊपर हर जगह बहुत अच्छा कार्य करने का काफी दबाव होगा लेकिन आपको यह समझने की जरुरत है कि ज्यादा दबाव आपके खुद के तय किये हुए बहुत ऊँचे मानकों के कारण है ईमानदारी और एकाग्रता आपको बहुत आगे ले जायेगी लेकिन अपने आदर्शों और यकीन पर कायम रहें l


वृश्चिक राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा  आज केवल अपने काम से ही मतलब रखना उपयुक्त रहेगा  आज सारा तनाव धुल जाएगा और आप जबरदस्त तरीके से उर्जावान और तरोताजा महसूस करेंगे l इससे आपमें आशा का भी संचार होगा और आप वे काम भी कर पायेंगे जिन्हें आप टालते रहे हैं आपका उत्साह और जोश आपके परिवार के अन्य लोगों और दोस्तों को भी प्रभावित करेगा l


धनु राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन सृजनात्मक प्रवृति के लोगों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा आपके हुनर और कार्यों दोनों की ही प्रशंसा होगी अपने कार्य के लिए धन प्राप्ति भी संभव है अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपके लिए समय अच्छा है l आज आप आत्मविश्वास और सकारात्मक रहेंगे आज किसी भी साक्षात्कार या ग्राहक के साथ किसी भी सौदे को तय करने के लिए एक अच्छा दिन है l


 मकर राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके आसपास आपका ध्यान और समय बांटने वाली बहुत सी गतिविधियाँ चल रही है l छोटी मोटी बातों पर समय व्यर्थ ना करें एकाग्र रहें, तभी आपको मुक्त ऊर्जा का प्रवाह अनुभव हो पायेगा अगर आपको यह मिल गया तो आपकी जिन्दगी बन जायेगी l घबराएं नहीं ध्यान से समझकर समय रहते अवसर का लाभ उठायें सफलता की कुंजी प्राथमिकताएं तय करने से मिलेगी l


 कुम्भ राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको अपने अंतरतम की भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने की स्थति भी आ सकती है आप को इससे थोडा सा डर रहेगा क्योंकि आपने इससे पहले ऐसा कभी नही किया है, लेकिन अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भावनात्मक संतुष्टि मिलेगी l आपका कोई करीबी भी आज भावनाओ में बहकर बात करेगा लेकिन आपको जमीन से जुड़े रहकर उपयुक्त प्रतिक्रिया देनी है कुछ मामूली समस्याओं का आपको सामना करना पड़ सकता है l


मीन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा, अगर किसी के साथ इन दिनों आपके सम्बन्ध सही नही हैं तो आज उनसे इस बारे में बात कर सकते हैं उनकी भी बात ध्यानपूर्वक सुनें सामने वाले को ना तो इतनी छूट दें की आपको रोंदकर आगे बढ़ जाए ना ही बहुत रुखा व्यवहार करना ठीक होगा l ऑफिस में आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात सम्भव है सतर्क और सक्रिय रहें आपको अपने निवेश को लेकर सतर्क रहना होगा आज के दिन अगर आप वाहन दवाई या सौन्दर्य प्रसाधन उद्योग में निवेश करेंगे तो वो काफी फायदेमंद साबित होगा l


 


 जिला स्तरीय ऑनलाइन जैव विविधता क्विज़ संपन्न

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड



निवाड़ी l 5 अक्टूबर को संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ निवाड़ी जिले में भी जिला स्तरीय ऑनलाइन जैव विविधता क्विज का आयोजन संपन्न हो गया। स्कूल शिक्षा विभाग और मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस क्विज में जिले के 84 विद्यालयों ने पंजीयन कराया था यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया। प्रथम चरण में जिले के सभी शासकीय और अशासकीय हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों ने दोपहर 1:00 से 2:00 तक क्विज में लैपटॉप,डेस्कटॉप या मोबाइल से सहभागिता की। दोपहर 3:00 बजे जैव विविधता बोर्ड द्वारा प्रथम चरण का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें जिले की 7 सर्वाधिक अंक प्राप्त टीमों का चयन किया गया। क्विज मास्टर वही के पुरोहित ने बताया की द्वितीय चरण- मल्टीमीडिया क्विज जो सायं 4:30 से 5:15 तक आयोजित किया गया, इस चरण में सहभागी 7 टीमों में से सर्वाधिक अंक प्राप्त कर निवाड़ी जिले में प्रथम स्थान साई ब्राइट कैरीयर कंवेंट हायर सेकेंडरी स्कूल निवाड़ी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिनोनिया पूर्वी का रहा एवं तृतीय स्थान पर अपेक्स अकादमी हाई स्कूल पृथ्वीपुर की टीम रही। प्रथम स्थान प्राप्त टीम को 3000, द्वितीय  को  2100 व तृतीय को 1500 की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त टीम साई ब्राइट केरियर स्कूल निवाड़ी 24 अक्टूबर को आयोजित राज्यस्तरीय जैव विविधता क्विज में भाग लेगी। प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय
में मिर्जा परवेज़ बेग,सेजल दांगी,सक्षम गुप्ता ने सहभागिता की। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर साईं ब्राइट स्कूल निवाड़ी के छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी यू एन मिश्रा क्विज मास्टर वीके पुरोहित,  पुष्पेंद्र सिंह यादव ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी व आशा व्यक्त की कि आगामी राज्य स्तरीय क्विज मे भी यह टीम निवाड़ी जिले को गौरवान्वित करेगी। उल्लेखनीय है कि इस ऑनलाइन क्विज को सफल बनाने हेतु जैव विविधता बोर्ड ने चार मॉक टेस्ट भी आयोजित किए गए थे जिसमें जिले की अधिकांश टीमों ने उत्साह के साथ भाग लिया था। जैव विविधता क्विज़ का यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में जैव विविधता के संरक्षण व  संवहनीय विकास को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।


Featured Post

20 जुलाई 2025,रविवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 05:37 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:17 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...