एमपी ऑनलाइन व सीएससी कियोस्क पर भी होगा ई-केवायसी एवं खसरे को समग्र से लिंक कराने का काम

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कियोस्क संचालकों से शिविर लगाकर अधिकाधिक नागरिकों को लाभान्वित कराने के दिए निर्देश 

शासन द्वारा एमपीएसईडीसी के माध्यम से कियोस्क संचालकों को किया जायेगा शुल्क का भुगतान 

राजस्व महाअभियान के दौरान ई-केवायसी एवं खसरे को समग्र से लिंक करने की सुविधा एमपी ऑनलाइन व सीएससी कियोस्क के माध्यम से आम नागरिक नि:शुल्क रूप से करा सकते हैं। इसके लिये निर्धारित शुल्क 18 रूपए का भुगतान संबंधित कियोस्क को एमपीएसईडीसी के माध्यम से किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले में संचालित सभी एमपी ऑनलाइन व सीएससी कियोस्क के संचालकों से शासन के निर्देशों के तहत आम नागरिकों को शिविर लगाकर यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिये कहा है। 

ज्ञात हो राजस्व महाअभियान 2.0 का आयोजन गत 16 जुलाई से शुरू हुआ था, जो 31 अगस्त तक जारी रहेगा। राजस्व महाअभियान के दौरान ई-केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग का कार्य भी अभियान बतौर किया जा रहा है। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कियोस्क संचालकों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि कियोस्क स्तर पर शिविर लगाकर अधिकाधिक नागरिकों को ई-केवायसी एवं खसरे में आधार लिंक की सुविधा उपलब्ध कराएं। इस कार्य में संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी व ग्राम पंचायत सचिव का सहयोग लिया जा सकता है। 

सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों पर अमल जारी

ब्लैक स्पॉट रायरू व बरौआ पहुँच मार्गों पर दुर्घटनायें रोकने के लिये बनाए स्पीड ब्रेकर 

  ग्वालियर /  सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन में जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट को दुर्घटना फ्री बनाने का काम प्रमुखता से किया जा रहा है। इस कड़ी में रायरू एवं बरौआ पहुँच मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। स्पीड ब्रेकर बनने से यहां से गुजरने वाले वाहनों की गति कम होगी, जाहिर है दुर्घटनायें भी रूकेंगीं। 

ज्ञात हो गत 16 जुलाई को सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रायरू और बरौआ पहुँच मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया था। सांसद ने यहां पर दुर्घटनायें रोकने के लिये ठोस कार्रवाई करने को कहा था। इस पालन में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ओमहरि शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अजीत सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। साथ ही वहां पर तकनीकयुक्त स्पीड ब्रेकर बनवाने की कार्रवाई को अंजाम दिलाया।  

दिलीप यादव कटनी, अदिति गर्ग मंदसौर की नई कलेक्टर

 

भोपाल। राज्य शासन ने मंगलवार को कटनी और मंदसौर के कलेक्टर बदल दिए हैं। कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद की पदस्थापना मंत्रालय में की गई है। वहीं मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को कटनी कलेक्टर बनाया गया है। मंदसौर कलेक्टर की नई जिम्मेदारी अदिति गर्ग को सौंपी गई है। 


23 जुलाई 2024, मंगलवार का पंचांग


अग्निवीर भर्ती स्थल पर बेरीकेटिंग सहित सभी व्यवस्थायें पुख्ता हों – कलेक्टर

 

भर्ती की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्रीमती चौहान की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

ग्वालियर में एक अगस्त की मध्यरात्रि से 12 अगस्त तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली

लगभग साढ़े नौ हजार अभ्यर्थी भर्ती रैली में होंगे शामिल

 ग्वालियर / ग्वालियर में होने जा रही अग्निवीर भर्ती रैली को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं। ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र में एक अगस्त की मध्यरात्रि से 12 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित होगी। इस सिलसिले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को हुई जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अग्निवीर भर्ती से जुड़े सेना के अधिकारियों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने बेरीकेटिंग व टेंट सहित सभी व्यवस्थायें 30 जुलाई तक मुकम्म्ल करने के निर्देश दिए। 

यहां कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, निदेशक आर्मी भर्ती कार्यालय मुरार कर्नल पंकज कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री टी एन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि भर्ती स्थल पर पर्याप्त संख्या में पेयजल प्वॉइंट व अस्थायी शौचालय स्थापित करें। साथ ही प्रवेश व निकास द्वार, भर्ती स्थल तक पहुँचने और वापस होने के सभी मार्गों पर पुख्ता बेरीकेटिंग की जाए। उन्होंने भर्ती स्थल पर एम्बूलेंस व मेडीकल टीम तैनात करने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि अभ्यर्थियों के साथ आने वाले परिजनों के लिये भी अलग से टेंट लगवाए जाएं। दुपहिया व चार पहिया वाहनों के लिये पार्किंग स्थल निर्धारित करने के लिये भी उन्होंने कहा। 

निदेशक आर्मी भर्ती कार्यालय मुरार कर्नल पंकज कुमार ने बैठक में जानकारी दी कि लिखित परीक्षा में सफल हो चुके लगभग 9 हजार 500 अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि एक अगस्त की रात 2 बजे से अभ्यर्थियों की दौड़ शुरू हो जायेगी। भर्ती रैली 12 अगस्त तक चलेगी। हर दिन औसतन 1100 से 1200 अभ्यर्थी भाग लेंगे। सभी अभ्यर्थियों के आधारकार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, ड्रायविंग लायसेंस व शैक्षणिक योग्यताओं के प्रमाण-पत्रों की बारीकी से जांच की जायेगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में काउण्टर बनाए जायेंगे। भर्ती रैली को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल परिसर में लगभग दो किलोमीटर लम्बाई में बेरीकेटिंग की जायेगी। 

घर-घर सर्वे कर मच्छरों का लार्वा नष्ट कराने पर जोर

टेमोफोस का छिड़काव व जमा पानी में डाली जा रही हैं गम्बूशिया मछलियाँ 

डेंगू व मलेरिया नियंत्रण के लिये गठित दलों को सतर्क होकर काम करने के दिए निर्देश 

 ग्वालियर /  घर-घर सर्वे कर मच्छरों का लार्वा नष्ट कराएं। साथ ही जमा पानी में टेमोफोस का छिड़काव और गम्बूशिया मछलियां डालने का काम भी जारी रखें। जिस क्षेत्र में डेंगू के मरीज पाए गए हैं उस क्षेत्र में टेमोफोस व पायरेथ्रम स्प्रे का छिड़काव प्रमुखता से किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मलेरिया अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इस परिपालन में स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा डेंगू एवं मच्छरजनित अन्य बीमारियों से बचाब के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. राजौरिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीम शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सर्वे कर मच्छरों के लार्वा का विनिष्टीकरण व बुखार के केसों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर शहर के 66 वाडों में डेंगू-मलेरिया के सर्वे के लिये लगभग 45 टीमें काम कर रहीं है। टीम द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान लार्वा समाप्त करने के लिये आवश्यकतानुसार जमा पानी में टेमोफोस का छिडकाव किया जा रहा है। साथ ही डेंगू प्रभावित क्षेत्र एवं संभावित संवेदनशील क्षेत्र में 400 मीटर के दायरे में टेमोफोस व पायरेथ्रम दवा स्प्रे का छिडकाव किया जा रहा है। डेंगू नियंत्रण कार्य में नगर निगम के सहयोग से फोगिंग की कार्यवाई लगभग हर दिन संवेदनशील क्षेत्र में की जा रही है।

जिले के सभी विकासखंडों के ग्रामों में स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए बुखार केसों की मलेरिया जांच रैपिड किट द्वारा कर रहे हैं।  ग्राम में जहां भी पानी का जमाव होता है वहा आयल फिलिंग व टेमोफोस की दवा का छिडकाव स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकता व आशा द्वारा किया जा रहा है। 

त्वरित कार्रवाई के लिए रेपिड रिस्पांस व कॉम्बेट टीम गठित 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार  जिले में डेंगू रोगियों की त्वरित जांच, उपचार व नियंत्रण कार्य के लिए जिला स्तर व विकासखण्ड स्तरों पर  रैपिड रिस्पान्स टीम व काम्बेट टीमों का गठन किया गया है। अभी तक कुल 2714 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 133 पॉजिटिव केस पाए गए, इन सभी का उपचार किया गया। साथ ही डेंगू नियंत्रण के लिए घर-घर जाकर कन्टेनर चेक किये गये, जिनमें 2622 घरों में कुल 2966 कन्टेनरों में पाये गये लार्वा को नष्ट कराया गया।  लार्वा नष्ट करने के लिए लगभग 20 हजार गम्बुसिया मछलियों को विभिन्न स्थानों पर जमा पानी में डाला गया है।

हाईरिस्क क्षेत्रों में बांटी मच्छरदानी, जनजागरूकता कार्यक्रम भी जारी 

जिले में हाईरिस्क ग्रामीण क्षेत्रों में  मलेरिया नियंत्रण हेतु भारत शासन से प्राप्त मच्छरदानी का वितरण किया गया है। साथ ही मलेरिया की जांच सुविधा सभी स्वास्थ्य केन्द्र व आशा कार्यकर्ता के पास निःशुल्क उपलब्ध है। जन जागरुकता के लिए मलेरिया रथ व एडवोकेसी कार्यशाला के माध्यम से मलेरिया माह के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

संभाग आयुक्त खत्री ने किया तानसेन तहसील का औचक निरीक्षण

 

पत्रकों का मिलान न होने पर जताई नाराजगी 

तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश 

हस्तिनापुर, सिरसौद व बेहट वृत राजस्व न्यायालयों के रिकॉर्ड का लिया बारीकी से जायजा 

 ग्वालियर / संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने सोमवार को हस्तिनापुर पहुँचकर तानसेन तहसील के हस्तिनापुर वृत, सिरसौद वृत व बेहट वृत राजस्व न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ऑनलाइन दर्ज प्रकरणों का राजस्व न्यायालयों के पत्रकों से मिलान न होने पर नाराजगी जताई। संभाग आयुक्त ने रिकॉर्ड में भिन्नता पाए जाने पर संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही इन न्यायालयों के प्रकरणों की अपर कलेक्टर के माध्यम से विस्तृत जांच कराने की हिदायत दी। 

संभाग आयुक्त श्री खत्री राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत किए जा रहे प्रकरणों के निराकरण की वस्तुस्थिति जानने के उद्देश्य से इन राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करने पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर ग्रामीण के न्यायालय का भी जायजा लिया। 

राजस्व न्यायालयों के निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त श्री खत्री ने निर्देश दिए कि आरसीएमएस (रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम) में ऑनलाइन दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करें। ऑनलाइन दर्ज प्रकरणों के अनुसार न्यायालय में पंजियों का मिलान होना चाहिए। उन्होंने राजस्व अभियान के तहत नामांतरण, बटवारा व सीमांकन प्रकरणों को प्रमुखता के साथ समय-सीमा में निराकृत करने पर विशेष बल दिया। साथ ही कहा कि तहसील कार्यालय परिसर में आम जनों के लिये पेयजल व बुनियादी सुविधाओं की बेहतर से बेहतर व्यवस्था रहे। 

संभाग आयुक्त ने कहा कि राजस्व न्यायालयों का सम्पूर्ण रिकॉर्ड सुव्यवस्थित रहे। साथ ही जो प्रकरण लोगों द्वारा ऑनलाइन दर्ज कराए जाते हैं उनकी विधिवत पंजी संधारित करें और शासन निर्देशों के तहत समय-सीमा में निराकरण किया जाए।  

 निरीक्षण के दौरान एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्री सूर्यकांत त्रिपाठी सहित संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे। 

22 जुलाई 2024, सोमवार का पंचांग


टीकमगढ़ पुलिस को मिली जुए के विरूद्ध बड़ी सफलता

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

*जुआ खेलते 34 आरोपियों से नगद राशि ₹10,31,990/- सहित कुल  ₹ 74,31,990/- कीमत का मशरूका किया जप्त*

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा , पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार , पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध जुआ सट्टा/अबैध शराब, हथियार  आदि पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया , इसी तारतम्य में टीकमगढ जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा श्रीमान अति.पु.अधी. महोदय श्री सीताराम, एसडीओपी श्री राहुल कटरे के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 20/07/24 को थाना खरगापुर में निम्न करवाही हुई।

*विवरण*- 

थाना खरगापुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की खरगापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किले के आसपास टीकमगढ़ जिले एवं जिले से बाहर तथा उत्तर प्रदेश के लोगों के द्वारा मिलकर बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है जुआरियों की संख्या अधिक होने से पुलिस लाइन टीकमगढ़ से पुलिस बल प्राप्त कर उक्त मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस द्वारा रेड की कार्यवाही की गई जिससे मौके पर 34 नफर आरोपी जुआ खेलते पाये गये आरोपियों के पास सें एवं जुआ फड़ से 

₹10,31,990/- नगद राशि ,7 चार पहिया वाहन कीमत लगभग ₹50,00,000/- ,5 मोटर साइकिल कीमत लगभग ₹4,00,000/-,15 ताश की गड्डी,38 मोबाईल फोन कीमत लगभग 

₹10,00,000/- कुल मशरुका कीमत लगभग 

₹74,31,990/-

*जुआ खेलते पकड़े गए आरोपी*

1.राजाराम पिता हरिनारायण प्रजापति उम 34 साल नि. खरगापुर 

2.राहूल पिता शंकर लाल सोनी उम 27 साल नि. बङा मलहरा जिला छतरपुर

 3. महेश पिता प्रकाश साहू उम्र 49 साल नि. बार्ङ 06 कोतवाली छतरपुर

 4. बाबूलाल पिता स्व. श्री प्रेमलाल अहिरवार उम 35 साल नि. बड़ा मलहरा जिला छतरपुर 5. ब्रजेश पिता स्व. श्री मुन्नालाल दुवे उम्र 32 साल नि. बार्ङ  39 छतरपुर 

6 .पारस पिता राजेश जैन उम्र 27 साल, ढोगा कालोनी टीकमगढ

7 .मोतीलाल पिता छोटेलाल बंशकार उम्र 30 साल नि. बड़ा मलहरा जिला छतरपुर

8 .राहूल पिता लक्ष्मन अहिरवार 30 साल नि. रैरइया मुहल्ला टीकमगढ 

9 .राहूल पिता  चन्द्रभान कुशवाहा  24 साल नि. दोरिया थाना नौगांव जिला छतरपुर

10 .मुहम्मद रफीक पिता अलीम खान 35 साल नि. बार्ङ  25 छतरपुर

11 .भुपेन्द्र सिंह पिता पंचम सिंह ठाकुर 36 साल  नि. महरौनी ललितपुर 

12 .रानू पिता सुरेन्द्र सिंह ठाकुर  28 साल निवासी तिदनी नौगांव छतरपुर

13 .अनिल कुमार पिता सिखर चन्द्र जैन उम्र 55 साल नि. मैहरोनी ललितपुर 

14 .छोटे राजा पिता हरदेव सिंह उम्र 33 साल नि. कुरमार सौजना ललितपुर 

15 .लकी सिंह पिता हरबल सिंह  26 साल नि. तिदनी नौगांव छतरपुर, 

16 .रंजीत पिता रामसीलावन राय 34 साल नि. पलेरा,

17 .रामकिशोर पिता कलूटे रैकवार 28 साल नि. पलेरा बार्ङ 06 

18 .मुहम्मद सुलेमान पिता मुहम्मद इकबाल 40 साल निवासी छतरपुर 

19.गोविन्द पिता भुपेन्द्र सिंह राय 28 साल नि. बार्ङ 04 खरगापुर 

20 सुनील पिता बलराम असाटी 39 साल  बार्ङ  07 खरगापुर

21.प्रकाश पिता मकुन्दी कोरी  39 साल नि. बार्ङ 06 खरगापुर

22 भुपेन्द्र सिंह पिता नरेन्द्र सिंह 34 साल नि. चुरवारी आलीपुरा छतरपुर 

23.संजय गिरि पिता गोविन्द्र गिरि 42 साल नि. पृथ्वीपुर निवाङी 

24.छोटेलाल पिता दुर्जन अहिरवार 30 साल निवासी ग्राम देरी थाना ओरछा रोङ छतरपुर

25.रिषि पिता बाबूलाल जैन 35 साल सिविल लाइन टीकमगढ 

26.चिन्तामन पिता लल्लू लाल साहू 42 साल नि. पृथ्वीपुर निवाङी

27.साहिल पिता संतोष गुप्ता 27 साल नि.बार्ङ  10 छतरपुर

28. देशराज पिता मुन्नी ढीमर

30 साल निवासी विटारा जिनोर जिला निवाङी

29.बीरेन्द्र उर्फ दीपक पिता रामचरन खटीक 44 साल नि. खरगापुर

30.राजकुमार पिता गोरेलाल रैकवार 30 साल नि. चुरवारी आलीपुरा छतरपुर 

31.अरूण पिता राजू अहिरवार 27 साल नि. बुध्द बिहार कालोनी टीकमगढ 

32.पीयूष पटैरिया पिता राजाराम पटैरिया 34 साल नि. जैन कालोनी पलेरा 

33.हरविन्द्र पिता रतिराम  अहिरवार 32 साल नि. बङामहलेरा छतरपुर 

34.पूरनलाल पिता बहोरी लाल चौरसिया 52 साल नि. न्यू कालोनी ङाकखाना छतरपुर 

*सराहनीय भूमिका* 

रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय , कैलाश कुमार पटेल, निरी पंकज शर्मा ,उनि शहीद खान, सउनि पन्नालाल प्रजापति ,सउनि कामता प्रसाद प्रजापति , प्रआर 555 महीपत यादव प्रआर 533 सनिल ,प्रआर आनंद सुडेले ,आर जुलज,आर शुभंजंय ,आर  दीपांश,आर रितेश,आर आशाराम ,आर तेजेन्द्र आर विक्रम,आर राजेश,आर गौरव ,आर रामसिंह ,आर जितेन्द्र ,आर विकास ,आर योगेश ,आर सरमन ,आर दीपक ,आर पुष्पेन्द्र सैनिक वृदावन ,एनआरएस राघवेन्द्र ,एनआरएस रविकांत का सराहनीय योगदान रहा ।



21 जुलाई 2024,रविवार का पंचांग


आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि 1 माह बढ़ाई जाए : MPCCI

ग्वालियर । आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि जो कि दिनांक 31 जुलाई, 2024 है । उक्त तिथि को कम से कम 1 माह आगे बढ़ाये जाने की माँग “म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री” द्वारा केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से की गई है ।

अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि आयकर विभाग, भारत सरकार के पोर्टल पर काफी लोड होने के कारण रिटर्न भरने में समय लग रहा है । इसलिए देशभर के करदाताओं की कर प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कम से कम एक माह का समय बढ़ाए जाने की माँग केन्द्रीय वित्तमंत्री से की गई है, ताकि करदाताओं पर मानसिक दबाव न पड़े और वह आसानी से अपना आयकर रिटर्न भर सकें ।

Featured Post

ग्वालियर पुलिस द्वारा ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जन-जागरूकता अभियान

जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों व महिलाओं को किया जागरूक ग्वालियर।...