आमिर खान की एक फिल्म 3 इडियट्स फिर से चर्चा में आ गई है. इस फिल्म को देश में ही नहीं विदेशों में भी खूब प्यार मिला. आमिर खान की इस फिल्म को बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है. फिल्म 3 इडियट्स को इस समय अमेरिका में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
चीन के बाद फिल्म 3 इडियट्स अमेरिका में सुर्खियां बटोर रही है. यूएस में लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स देखी गई है. फर्स्ट प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी इस खबर से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा है कि मुझे खुशी है कि जिस फिल्म को हमने एक दशक पहले बनाया था, उसे लोगों द्वारा आज भी बहुत पसंद किया जा रहा है और लोग उसे खुले दिल से स्वीकार रहे हैं.
इस फिल्म का एक डायलॉग ऑल इज वेल खूब हिट हुआ था. आमिर खान के अलावा इस फिल्म में करीना कपूर, शरमन जोशी, आर माधवन, बोमन ईरान आदि कई सितारों ने एक साथ काम किया था. ये फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी. कॉमेडी से सजी ये फिल्म कई तरह के मैसेज देती है. कमाई के मामले में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें