रविवार, 10 मई 2020

Dubai में ही बसने की प्लानिंग कर रहे हैं सिंगर Sonu Nigam !


एक इंटरव्यू में सिंगर ने दुबई में घर खरीदने की बात कही है। दरअसल लॉकडाउन से पहले दुबई में अपने बेटे से मिलने के लिए सोनू निगम गए थे कि अचानक से लॉक डाउन का ऐलान हो गया। कई दिनों तक तो सोनू ने अपने दुबई में होने की जानकारी ही नहीं दी थी ।


हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनू ने कहा कि वह दुबई में ही घर खरीदने और सेटल होने का मन बना रहे हैं । सोनू अपनी फैमिली को भी दुबई ले जाने का प्लान बना रहे हैं। वैसे भी सोनू के बेटे दुबई में रहकर अभी पढ़ाई कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सोनू के अक्सर मुंबई से दुबई और दुबई से मुंबई तक के चक्कर लगते ही रहते हैं।


सोनू ने कहा कि दुबई उनके लिए घर जैसा ही है। वह वहीं पर अपना स्टूडियो भी बनाने पर विचार कर रहे हैं ।दरअसल दुबई से मुंबई तक के लिए फ्लाइट की सुविधाएं शुरू हो गई है, लेकिन अभी भी सोनू दुबई में ही है और इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि अगर वह वापस मुंबई आएंगे तो उन्हें 14 दिन के लिए खुद को क्वॉरेंटाइन करना पड़ेगा । इससे अच्छा है वह दुबई में ही रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें