रविवार, 10 मई 2020

सीढ़ियों से गिरकर घायल हुए जाने-माने सिनेमेटोग्राफर नदीम खान, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती


मुम्बई : बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक जाने-माने सिनेमेटोग्राफर और मशहूर दिवंगत लेखक, शायर व गीतकार राही मासूम रजा के बेटे नदीम खान को गंभीर हालत में मुम्बई के लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सीढ़ियों से गिरने की वजह से 69 वर्षीय नदीम खान के सिर, सीने और कंधे में गंभीर चोटें लगने की खबर है. इसी के चलते उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.


उल्लेखनीय है कि नदीम खान ने बतौर सिनेमेटोग्राफर 40 से ज्यादा फिल्मों के लिए काम किया है, जिनमें डिस्को डांसर जैसी सुओरहिट फिल्मों के अलावा किंगल अंकल, इल्जाम, जुर्म, आवारगी, गुनाह, गैंग, खलनायिका जैसी तमाम फिल्मों का शुमार है. सिनेमाटोग्राफी करने के अलावा उन्होंने 'तिरछी टोपीवाले' नामक एक फिल्म का निर्देशन भी किया था. 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म में चंकी पांडे और मोनिका बेदी मुख्य भूमिकाओं में थे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें