ग्वालियर। महाराज बाड़ा स्थित पिंकसी होटल के पीछे विक्टोरिया इन होटल के तलघर में बनी एक दुकान में आग लग गई। आग की खबर लगते ही मौके पर फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंच गई है। दमकल कर्मी स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य में जुटे है। विधायक प्रवीण पाठक भी पहुँचे गये है। तलघर में धुआँ भरने से दमकल कर्मियो का आग बुझाने में काफी परेशानी हो रही । ऐसे में ऊपर की छत तोड़कर पानी डालने का प्रयास किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें