ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरसिंह माहौर एडवोकेट ने कहा है कि संत शिरोमणि कबीर साहेब समाज सुधारक थे और सामाजिक न्याय के पक्षधर थे साथ ही वे मानवतावादी भी थे।
उन्होंने कहा कि जिस समता-समानता और साम्प्रदायिक सदभावना की आज बात की जाती है उसका शंखनाद संत शिरोमणि साहेब कबीर ने किया था । वर्तमान दौर जिसमें सामाजिक असमानता बढ़ रही है, गरीब शोषित पीडित वर्गों की आवाज को दवाया जा रहा है ऐसे समय में संत शिरोमणि साहेब कबीर के विचारो की बहुत प्रसांगिकता है । साहेब कबीर के संकल्पों पर चल कर ही समाज में समता समानता, मानवता और भाईचारे की स्थापना हो सकती है ।
जेष्यठ मास की पूर्णिमा संत शिरोमणि साहेब कबीर के जन्म दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएँ देते हुए श्री माहौर ने बताया कि संत शिरोमणि साहेब कबीर का जन्म सन् 1398 जेष्यठ मास की पूर्णिमा माना जाता है इस दिन काशी के लहरतारा तालाब में कमल के फूल पर नीरू एंव नीमा नामक जुलाहा दम्पत्ति को एक नवजात शिशु मिला जिन्हे पूरे संसार में साहेब कबीर के नाम से जाना जाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें