मंगलवार, 28 जुलाई 2020

बिना मास्क के सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह अचानक शहर की मुख्य सड़कों का मुआयना करने अपनी टीम के साथ निकले



ग्वालियर। कोविड-19 कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनकर ही घर से निकलने के आदेश कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह द्वारा पूर्व में ही जारी कर दिए थे। इसके बावजूद भी बिना मास्क के सड़कों पर घूमने और कामकाज करने वालों के खिलाफ आज कलेक्टर द्वारा खड़े होकर जुर्माना कार्रवाई कराई गई। 
हुआ यूं कि सात दिन के टोटल लॉकडाउन के बाद आज कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह अचानक शहर की मुख्य सड़कों का मुआयना करने अपनी टीम के साथ निकल पड़े। इस औचक निरीक्षण में कलेक्टर पड़ाव, शिंदे की छावनी, डीडी मॉल तिराहे के साथ-साथ इंदरगंज, नदीगेट क्षेत्र एवं अन्य बाजारों में पहुंचे। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले दुकानदारों एवं बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहे लोगों पर जुमार्ना कार्रवाई कराई गई। भ्रमण के दौरान कलेक्टर की मौजूदगी में एक दर्जन से अधिक लोगों से जुमार्ना लगाकर राशि वसूल की गई। इसके साथ ही कलेक्टर सिंह द्वारा दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा दुकान में कार्य कर रहे सभी लोगों को मास्क पहनकर कार्य करने की हिदायत भी दी। ग्वालियर कलेक्टर की अपील
 कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए पुन: शहरवासियों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अपना सहयोग दें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और आवश्यक कार्य होने पर घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहनें। कलेक्टर सिंह द्वारा शहरवासियों से परेशानी होने पर अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर संपर्क करने की सलाह दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें