51 पुराने डिस्चार्ज,सीआरपीएफ के 30 जवान पाजिटिव निकले
ग्वालियर l में कोरोना पॉज़िटिव नए केस 80 आये है जिनमे सबसे ज्यादा संख्या नयागांव स्थित सीआरपीएफ कैम्प में 30 जवानों की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ कैम्प में कंपनी नंबर 244 के जवान वीआईपी डयूटी में रहते है जो कि देश मे अन्य जगह से ड्यूटी करके तो कुछ अवकाश समयावधि पूरी होने पर अपनी डयूटी के लिए बाहर से कैम्प में आ रहे जिनकी कोविड 19 की सेम्पलिंग कराई गई तो उनमें 21 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है वही 9 कोरोना संक्रमित जवान केंद्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय के है जो कैम्प परिसर में ही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें