सोमवार, 24 अगस्त 2020

भाजपा का महा सदस्यता अभियान:समर्थकों के सैलाब के तीसरे दिन सदस्यता 50 हजार पार

ग्वालियर l बीजेपी के सदस्यता अभियान के अंतिम दिन आज भिण्ड, दतिया और सबलगढ़ जिले की 11 विधानसभाओं के कांग्रेसियों को सदस्यता दिलाई गई।। इनमें सबसे पहले कन्वेशन हॉल मेला ग्राउण्ड पर गोहद विधानसभा का कार्यक्रम शुरु हुआ। इसी क्रम में अब मेंहगांव, सबलगढ़, श्योपुर, विजयपुर, अटेर, भिण्ड, लहार, भांडेर, सेंवढ़ा और दतिया शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें