मंगलवार, 22 सितंबर 2020

आने वाले त्योहार और शादियों में बैंण्ड वालों को अनुमति दी जाये

बैंड बाजा एसोसियेशन ने प्रशासन से की मांग



सागर से यशवंत चौधरी  की रिपोर्ट
सागर । सागर मैं बैंड बाजा एसोसिएशन और धानक समाज के लोगों ने प्रशासन के नाम आज ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रूप से उनकी मांग थी  की आने वाले त्योहारों में शादी  आदि जैसे कार्यक्रमों में प्रशासन उन्हें बैंड बाजा बजाने की अनुमति प्रदान करें व  आर्थिक स्थिति गंभीर होने के कारण सभी लोगों की प्रशासन से मांग है की आर्थिक मदद की जाए समस्त धानक समाज सागर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें