अजय अहिरवार की रिपोर्ट
टीकमगढ़ l जिले की नगर पालिका टीकमगढ़, म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये) वार्डों का आरक्षण नियम के अंतर्गत वार्डाें के आरक्षण की कार्यवाही आज 23 सितम्बर को आयोजित की गईं जिसमें बार्ड न.1,पिछड़ा पुरुष,2 महिला पिछड़ा,3 महिला,7 पिछड़ा पुरुष,10 महिला पिछड़ा,12-महिला पिछड़ा,ओर बार्ड नम्बर 24 पुरूष पिछड़ा के लिये आरक्षित की गई!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें