सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

लायसेंसी शस्त्र जमा न करने पर  की जाएगी कार्रवाई -कलेक्टर 

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर जिले की सुर की विधानसभा क्षेत्र मैं उपचुनाव को देखते हुए किया गया आदेश
सागर l सागर जिले में सुरखी उपचुनाव को देखते हुए सागर कलेक्टर व  जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आदेश हुआ कि जितने भी लाइसेंस धारी शस्त्र उन सभी को अपने अपने संबंधित थानों में करने होंगे शस्त्र जमा शस्त्र नहीं जमा करने पर  भारतीय दंड संहिता 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें