नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा को 5 लाख की रिश्वत लेते ईओडब्लू ने पकड़ा
ग्वालियर । नगर निगम में पदस्थ सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा को आज ईओडब्लू ने पांच लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा है। बताया गया है कि सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा ने 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। एंटी माफिया मुहिम की आड़ में ये मांग की जा रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें