शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

हर जगह खुदी सड़कें, नगर परिषद लापरवाह

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड निवाड़ी। नगर के सभी वार्डों में दिन-प्रतिदिन नगर परिषद निवाड़ी की लापरवाही देखने को मिल रही है किसी ना किसी वार्ड में सड़क खुदी पड़ी है और नगर परिषद निवाड़ी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है ऐसे ही कुछ दिन पहले वार्ड क्रमांक 3 में पाइप लाइन ठीक करने के लिए सड़क को खोदा गया ऑर बाद मे उस सड़क को उसी स्थिति में छोड़ दिया गया जिसकी वजह से मोहल्ले वासियों को समस्या से जूझना पड़ रहा है इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 01 में भी सड़क खुदी पड़ी हुई है जिस पर नगर परिषद निवाड़ी चुप्पी साध कर बैठा है इस प्रकार की लापरवाही आए दिन देखने को मिल रही है निवाड़ी नगर परिषद को इस प्रकार की समस्याओं जल्दी से जल्दी निपटाने की कोशिश करनी होगी और साथ ही निवाड़ी नगर के किसी भी वार्ड में इस प्रकार की समस्या ना हो इस पर ध्यान भी देना होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें