सोमवार, 9 नवंबर 2020

डबरा और आधे शहर की मदिरा दुकानें कल बंद रखने के आदेश

ग्वालियर। डबरा सहित आधे शहर की शराब दुकानें व बीयरबार,रेस्टोरेंट बार और रायरू डिस्टलरी को कल 10 नवंबर के बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। विधान सभा के उप चुनाव की मतगणना के मद्देनजर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उपचुनाव वाले क्षेत्रों में ड्राई डे घोषित कर दिया है। इसके तहत विस क्षेत्र डबरा-19,ग्वालियर15,ग्वालियर पूर्व-16 में मदिरा की बिक्री से लेकर परिवहन आदि प्रतिबंधित रहेगा। इन क्षेत्रों के अलावा जिले के अन्य विस क्षेत्रों में शराब दुकानें खुली रहेंगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें