ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (केट) ने अपने सदस्यों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्वालियर कार्यालय का उद्घाटन आज मंगलवार की सुबह दाल बाजार स्थित पुलिस चौकी के पास किया। इस कार्यालय का उद्घाटन कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन द्वारा किया गया। जैन ने कहा कि कार्यालय शुरु करने का मुख्य उद्देश्य शहर के कारोबारियों को व्यापार में आ रही परेशानियों का निराकरण करना हमारी प्राथमिकता होगी। कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष गोकल बंसल, सचिव मनीष बादिल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहेंl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें