सोमवार, 7 दिसंबर 2020
कल भारत बंद: समर्थन में 13 विपक्षी दल
नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों ने 8 दिसंबर, मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया है। इस भारत बंद को समूचे विपक्ष का समर्थन मिल रहा है और राजनीति भी खूब हो रही है। कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी, शिवसेना, टीएमसी, आरजेडी, टीआरएस, वाम दल बंद को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं। इन राजनीतिक दलों ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे 8 दिसंबर को सड़कों पर उतर कर किसानों के प्रति समर्थन व्यक्त करें। इस बीच, सोमवार को दिन भी भारी गहमागहमी वाला रहने वाला है। अखिलेश यादव ने रैली निकालते हुए लखनऊ से कन्नौज जाने का ऐलान किया है। पुलिस प्रसाशन इसे रोकने में लगा है। वहीं मायावती ने भी ट्वीट कर तीनों कानूनों को किसानों के खिलाफ बताते हुए वापस लेने की मांग कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें