पृथ्वीपुर से हिमांशु सोनी की रिपोर्ट AD News 24
निवाड़ी। सिमरा थाना क्षेत्र के सकेरा खुर्द गांव में अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टरो को पकड़ने राजस्व व खनिज विभाग की टीम गई थी जिस पर अवैध खनन करने वालों ने हमला कर दिया एस. डी. एम. पृथ्वीपुर के साथ गई थी टीम अबैध रूप से परिवहन कर रहे दो रेत ट्रैक्टरो को पकड़ा, जिसमे से एक ट्रैक्टर को जबरन छुड़ा ले गए ग्रामीण खनिज अधिकारी पंकज मिश्रा को आई पैर में चोट सिमरा पुलिस में देवी यादव व उनके साथियों पर शासकीय कार्य मे बाधा समेत कई धाराओं के तहत किया मामला दर्ज।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें