रविकांत दुबे
ग्वालियर। उद्योग बंद होने के बाद 'महागांव' बनकर रह गए ग्वालियर शहर में एक बार फिर संभावनाएं नजर आ रही हैं। यूनेस्को ने ग्वालियर शहर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसका नतीजा यह होगा कि दुनिया भर से भारत आने वाले पर्यटकों के सामने ग्वालियर भी एक विकल्प होगा। यदि पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं और स्वागत-सत्कार मिला तो ग्वालियर की किस्मत बदल सकती है। पर्यटन उद्योग, ग्वालियर का प्रमुख उद्योग हो जाएगा। रेल और एयर कनेक्टिविटी होने के कारण यह काफी मुश्किल टास्क नहीं है। केवल ग्वालियर शहर के लोगों को अपना रवैया बदलना होगा और प्रशासन को पर्यटन की तरफ फोकस करना पड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें