सोमवार, 21 दिसंबर 2020

मोटरसाईकिल सवार बदमाश दिन दहाड़े छात्रा का मोबाइल लूट कर ले गये

ग्वालियर। मोटरसाईकिल सवार बदमाश दिन दहाड़े छात्रा पर झपट्टा मारकर मोबाइल लूट कर भाग गये हे। घटना सोमवार की दोपहर 2 बजकर 20 मिनट की है। यह घटना उस वक्त हुई जब छात्रा पैदल-पैदल अपनी सहेली के घर पर जा रही थी। बदमाशों ने जवाहर कॉलोनी गर्ल्स हॉस्टल के पास वारदात को अंजाम दिया और टकसाल स्कूल की ओर भाग गये। घटना के बाद पूर्व छात्रा अपनी सहेली के घर पहुंची और वहां से कम्पू थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। माधवगंज के चितेराओली जैन मंदिर के पास निवासी 23 वर्षीय सोनम गुप्ता पुत्री मुकेश गुप्ता बीकॉम की छात्रा है। सोमवार की दोपहर वह घर से पैदल.पैदल अपनी सहेली वर्षा से मिलने के लिए चना कोठार जा रही थी। अभी वह कम्पू थाना स्थित जवाहर कॉलोनी में गुप्ता गर्ल्स हॉस्टल के सामने पहुंची थी कि तभी उसने समय देखने के लिए अपना मोबाइल जेब से बाहर निकाला। अभी मोबाइल हाथ में लिया ही था कि तभी पीछे से बाइक सवार 2 बदमाश तेजी से निकले और झपट्टा मारकर मोबाइल लूट ले गए। छात्रा ने वारदात के बाद उन्हें पकड़ने के लिए शोर भी मचायाए लेकिन जब तक कोई मदद के लिए आता बाइक सवार लुटेरे टकसाल स्कूल की ओर भाग गए। छात्रा ने लूट का मामला कम्पू थाना में दर्ज कराया है। ऐसा था लुटेरों का हुलिया छात्रा सोनम के मुताबिक दोनों मोटरसाईकिल बदमाशों की आयु लगभग 24 से 25 वर्ष के करीब थी। दोनों ही मुंह पर साफी बांधे हुए थे और उनका चेहरा तो छात्रा नहीं देख पायी है, लेकिन बदमाशों की मोटरसाईकिल और उनको देखने पर पहचानने का दावा कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें