गुरुवार, 21 जनवरी 2021

सिंधिया को मिला भोपाल में बंगला, नया पता बी-5 श्यामला हिल्स

(इमरान खान भोपाल)

भोपाल। राज्यसभा सांसद एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को आखिरकार भोपाल में सरकारी बंगला एलॉट हो गया है। 18 साल बाद सिंधिया का नया पता- बी-5 श्यामला हिल्स हो गया है। यह बंगला करीब डेढ़ एकड़ में फैला है, जो पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और उनके धुर राजनीतिक प्रतिद्वंदी दिग्विजय सिंह को मिले बंगले से बड़ा है। उमा भारती, सिंधिया की (बंगला नं. बी-6) पड़ोसी हैं, जबकि दिग्विजय सिंह 3 बंगले छोड़ कर (बी-1) में रहते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें