शनिवार, 20 मार्च 2021

वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ने 245 वरिष्ठ नागरिक परिचय पत्र बनाये

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान द्वारा 245 वरिष्ठ नागरिक परिचय पत्र बनाये गए जिनका वितरण आज डे केयर सेन्टर,हजीरा पर  इस प्रोग्राम के प्रायोजक श्री एस के सिंघी जी के कर कमलों द्वारा किया गया।इसके पहले उनका स्वागत संस्था के संरक्षक के डॉ मुकेश जैन ,अध्यक्ष श्री यासीन मन्सूरी एवं कोषाध्यक्ष श्री कमल पटेल द्वारा किया गया।

       आज ही के दिन संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री बृजकिशोर नागर एवं श्री अशोक गुप्ता का जन्मदिन था जिसे संस्था के सदस्यों द्वारा बड़े जोर शोर से मनाया गया।इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री रघुनाथ सिंह तौमर के अलावा माननीय सदस्यगण हरिसिंघ नरवरिया,शम्भुदयाल शर्मा,वी पी सिंह,राजकुमार बासोतिया,राजेन्द्र यादव,जोसेफ एलेक्झेंडर,सन्तोष दास,गोपाल वर्मा,मनोज अरोरा,रविन्द्र सोलंकी,जगदीश आसट एवं गणपत शर्मा उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें