शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

औद्योगिक समस्याओं पर परिचर्चा का आयोजन आज ‘चेम्बर भवन’ में

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर| औद्योगिक समस्याओं पर परिचर्चा का आयोजन आज दिनांक 03 अप्रैल को सायं 04.00 बजे ‘चेम्बर भवन’ में किया गया है |

एमपीसीसीआई के अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि औद्योगिक समस्याओं पर आयोजित परिचर्चा में उद्योग विभाग, कलेक्ट्रेट, नगर-निगम, पुलिस आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें