गुरुवार, 27 मई 2021

चेम्बर में आज 27 मई गुरुवार को होगा टीकाकरण

 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोग जिनको मिला होगा चेम्बर का स्लॉट उन्हीं को लग सकेगा टीका

ग्वालियर। 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोग जिनको मिला होगा चेम्बर का स्लॉट उन्हीं को लग सकेगा टीका 45 वर्ष ओर उससे अधिक आयु वर्ग के लोगो को पहला डोज के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक नही वह आधार कार्ड लेकर आये और सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाए जिन लोगो को कोविशिल्ड का पहला टीका लगे 84 दिन हो गए है वह लगवा सकेंगे वेक्सीन का दूसरा डोज टीकाकरण के महाभियान में सभी पात्र लोग आकर सुविधाजनक रूप से प्रातः 11 से 5 बजे तक टीकाकरण करवा सकते है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें