गुरुवार, 17 जून 2021

बिजली शिकायत के ग्वालियर में सेटर खुले, सूची जारी

ग्वालियर । भोपाल बिजली विभाग कॉल सेंटर पर कॉल नही लगने पर ग्वालियर के उपभोक्ताआ स्थानीय स्तर पर भी शिकायत कर सकते है और उसके बाद भी समस्या का निराकरण नही हो तो प्रत्येक जॉन पर एक अधिकारी को उपभोक्ता की बात सुनकर उसका निराकरण करने के निर्देश ऊर्जामंत्री मप्र शासन श्री प्रदुम्नसिं तोमर ने दिए है । हर जॉन के अधिकारी को दायित्व दे कर उनका मोबाइल और अधिकारी के नाम संबंधित सूची जारी की गई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें