वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए ग्वालियर जिले में भी प्रदेश सरकार की पहल पर सोमवार को कोरोना टीकाकरण महाअभियान-4 का आयोजन हुआ। जिसके तहत प्रथम व द्वितीय डोज के टीके लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच पहनाया गया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स में बने टीकाकरण केन्द्र सहित शहर के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का जायजा लिया। साथ ही लोगों से आग्रह किया कि वे शेष लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने टीकाकरण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटियों के सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण, बीएलओ एवं अन्य विभागों के शासकीय सेवकों के सहयोग से घर-घर संपर्क कर शेष लोगों को प्रथम डोज के टीके लगवाएँ। साथ ही जिनके दूसरे डोज के टीके लगवाने की बारी आ गई है उन्हें भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें