बुधवार, 1 सितंबर 2021

इंसीडेन्ट कमान्डर ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

 नगर निगम क्षेत्रीय कार्यालय 13 मोतीमहल पर किया गया सम्मान समारोह का आयोजन

 ग्वालियर। कोरोना महामारी के समय लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर के जिन कर्मचारियों ने कोरोना योद्धाओं के तौर पर कार्य किया उन योद्धाओं द्वारा दिये गये योगदान के स्वरूप नगर निगम ग्वालियर व जिला कलेक्टर कार्यालय के सहयोग से सम्मान समारोह का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय क्र.13 मोतीमहल पर किया गया। जिसमें मुुख्यअतिथियों में प्रमुख रूप से जिला शिक्षा अधिकारी विकाश जोशी, नगर निगम अधिकारी महेन्द्र अग्रवाल, भवन अधिकारी पवन शर्मा, प्रभारी क्षेत्राधिकारी अनिल श्रीवास्तव, सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी रमेश शर्मा रहे। देश में अचानक से आई महामारी कोविड-19 को रोकने के लिये प्रशासन की तरफ से अनेक

Sandhyadeshकर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुये घर-घर जाकर के कोविड-19 को रोकने के लिये समस्त प्रकार के प्रयास किये। सम्मान समारोह के मौके पर इंसीडेन्ट कमान्डर जोशी के द्वारा कोविड-19 के समय क्षेत्रीय कार्यालय पर वोलिन्टर के रूप में लगातार पूरे समय कार्य करने वाले समाजसेवी संजीव रजक को विशेष रूप से उनके सहयोग की सराहना करते हुये उनको शील, प्रमाणपत्र देकर के सम्मानित किया गया तथा उनके जोश के प्रभावित होकर के सभी अधिकारियों ने प्रशंसा करते हुये कहा, कि ऐसे युवा अगर देश में है तो हम बड़ी से बड़ी स्थिति से निपटने के लिये तैयार हैं। सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से सम्मानित व्यक्तियों में वार्ड हेल्थ आॅफीसर 59 प्रशान्त सोनपत, व स्टाॅफ नर्स मीना कुशवाह के विशेष सहयोग के लिये सम्मानित किया तथा साथ ही, जनमित्र लिपिक अब्धेश राजपूत, आॅपरेटर शुभम जाटव, आॅपरेटर अजय शर्मा, डब्ल्यूएचओ वार्ड 57, 58, सहायक सलमान खान, सफाई अधिकारी रामू, नगर निगम क्षेत्र 13 के समस्त टीसी, समस्त सहायक, क्षेत्र पर उपस्थित सफाई संरक्षको व समस्त सहयोगी कर्मचारियों को इंसीडेन्ट कमान्डर ने सम्मानित किया। क्षेत्राधिकारी अनिल श्रीवास्तव के द्वारा समस्त कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुये कहा गया, कि समस्त कर्मचारियों के द्वारा जिस तरह से दिन-रात डटकर के कार्य किया गया उसके लिये मैं सभी को हार्दिक बधाई देता हूॅ। इसके साथ ही उनके द्वारा कोरोना काल में अन्य विभागों से कार्यरत कर्मचारियों शिक्षको, डाॅक्टर्स को भी शील देकर के सम्मानित किया गया। सम्मानसमारोह के सफल आयोजन के लिये वरिष्ठ कर्मचारी गुड्डू कुशवाह ने समस्त अधिकारियों को शील देकर के आभार व्यक्त करते हुये उनके नेतृत्व में कार्य करने के लिये आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन टीसी जगन अग्रवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से टीसी विनीत शर्मा, जनमित्र सहायक कृष्णकान्त तिवारी, गोविन्द सिंह, दीपेन्द्र सिंह ने उपस्थित रहकर के सफल आयोजन के लिये सभी को बधाई दी।l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें