शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

सम्पत्ति कर शिविर ‘चेम्बर भवन’ में आयोजित


6% छूट एवं बगैर ‘गारबेज शुल्क’ के साथ जमा हुए रु. 76,68,106/-

ग्वालियर । एमपीसीसीआई की माँग पर नगर-निगम, ग्वालियर द्वारा आज शनिवार, 30 अक्टूबर को प्रातः 10.30 से सायं 06.00 बजे तक ‘सम्पत्ति कर शिविर’ का आयोजन ‘चेम्बर भवन’ में किया गया है ।

एमपीसीसीआई, अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि ‘चेम्बर भवन’ में आयोजित आज के शिविर में शहरवासियों ने 6% छूट के साथ बगैर ‘गारबेज शुल्क’ के सम्पत्ति कर जमा कराया गया ।

पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि आज के सम्पत्ति कर शिविर में रु. 76,68,106/- का राजस्व निगम को प्राप्त हुआ । आज के शिविर में उपायुक्त, नगर-निगम- एपीएस भदौरिया एवं एपीटीओ- रमेश शर्मा सहित सभी जोन के कर संग्रहक उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें