ग्वालियर। पुलिस चैकिंग के बीच शिवपुरी लिंक रोड पर मोटरसाईकिल सवार होकर आ रहे 3 संदिग्ध युवको को रोककर बाइक के दस्तावेज मांगे तो युवक पुलिस को कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाये। पुलिस ने तीनों को पकड़कर थाने लेकर पहुंची, जहां सख्ती से पूछताछ की तो पकड़े गये युवकों से उनके द्वारा की गयी 4 चोरी की मोटरसाईकिल के बारे में बताया। सभी मोटरसाईकिल बरामद कर ली गयी है। पुलिस ने पकड़े गये तीनों मोटरसाईकिल चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके द्वारा की गयी अन्य चोरी के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। मामला कंपू थाना क्षेत्र के चिरवाई नाके की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें