मंगलवार, 2 नवंबर 2021

स्टेट बैंक में पेंशनर्स ऑनलाइन जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण-पत्र

ग्वालियर / स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने पेंशनरों को घर से ही जीवन प्रमाण-पत्र बैंक में फारवर्ड करने की नई सुविधा एक नवम्बर, 2021 से उपलब्ध करायी है। अब पेंशनरों को जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी।

भोपाल के संभागीय पेंशन अधिकारी ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर घर में रहकर मोबाइल फोन के वीडियो-कॉल से बैंक अधिकारियों से बात कर सकेंगे। साथ ही जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। अन्य बैंकों द्वारा भी यह सुविधा शीघ्र शुरू की जायेगी।

स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने पेंशनर्स के लिये बैंक के पोर्टल पर व्यवस्था की है, जिसमें पेंशनर जीवन प्रमाण-पत्र घर से ही ऑनलाइन बैंक में जमा कर सकेंगे। इसके लिए पेंशनर को http://www.pensionseva.sbi पर क्लिक करना होगा। इसमें दिए गए विकल्प से जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे। 

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 8 नवम्बर को 

ग्वालियर / ग्वालियर जिले के विभिन्न जलाशयों से वर्ष 2021-22 में रबी फसल में पानी उपलब्ध कराने हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 8 नवम्बर को होगी। इस दिन यह बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में अपरान्ह 3 बजे कलेकट्रेट के सभागार में आयोजित होगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें