मंगलवार, 9 नवंबर 2021

स्मार्ट सिटी बसों पर तैनात महिला कंडक्टरो का केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया सम्मान

  रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । ग्वालियर शहर की महिलायें बस परिचालक (कंडक्टर) की भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन कर महिला सशक्तिकरण की नई इबारत लिख रही हैं। ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने सूत्र सेवा के तहत 12 महिलाओं को शहर के अंदर दौड़ने वाली सिटी (इंट्रा) बस और इंटरसिटी बसों में बतौर कंडक्टर काम पर रखा है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में  इन महिला कंडक्टर का सम्मान कर इस सेवा का विधिवत शुभारम्भ किया। 

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं द्वारा बस परिचालक जैसे दायित्व का निभाना नारी सशक्तिकरण का सशक्त उदारहण है। उन्होंने कहा कि इस सेवा की शुरुआत से बसों में सफर कर रही महिलाओं में भी सुरक्षा का भाव आएगा। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी, पूर्व विधायक सर्वश्री रमेश अग्रवाल, रामबरन गुर्जर, मदन कुशवाह व मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री कमल माखीजानी व ग्रामीण श्री कौशल शर्मा तथा श्री मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, पुलिस महानिरीक्षक श्री अविनाश शर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री राजेश हिंगणकर, अपर आयुक्त परिवहन श्री अरविंद सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल व स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी की सूत्र सेवा योजना के तहत शहर में 13 सिटी बस चल रही हैं, जबकि 14 इंटरसिटी बसें दूसरे शहरों में आ-जा रही हैं। अभी 8 महिला परिचालकों को सिटी बस पर तैनात किया है। शेष 4 महिलाओं को शहर के बाहर जाने वाली ग्वालियर-भिंड, ग्वालियर-गुना और ग्वालियर-शिवपुरी बस में तैनात किया गया है। जल्द ही 10 महिलाओं को बतौर ड्राइवर नौकरी दी जाएगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें