शनिवार, 4 दिसंबर 2021

नाबार्ड ने किया ग्वालियर जिले के लिए 8521 करोड़ की ऋण संभाव्यता का आकलन

ग्वालियर/ नाबार्ड द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु बैंको के लिए 8 हजार 521 करोड़ रूपए की ऋण संभाव्यता का आकलन किया है जो कि पिछले वर्ष से लगभग 11 प्रतिशत अधिक है।

बाल भवन में आयोजित हुई बैंकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा जिले की ऋण संभाव्यता योजना बुकलेट का विमोचन किया गया। इस ऋण संभाव्यता में कृषि क्षेत्र हेतु 5 हजार 68 करोड़ रूपए, एमएसएमई हेतु  2 हजार 213 करोड़ एवं अन्य प्राथमिकता हेतु एक हजार 239 करोड़ रूपए का आकलन किया गया है। कृषि मियादी ऋण एक हजार 751 करोड़ रूपए का आकलन किया गया जो कि कुल कृषि क्षेत्र का लगभग 35 प्रतिशत है। 

इस मौके पर श्री किशोर कन्याल कमिश्नर नगर निगम, श्री आशीष तिवारी सीईओ जिला पंचायत, श्री अभिषेक आनंद LDO RBI, श्री सुशील कुमार LDM,  समस्त बैंक के जिला समन्वयक एवं NULM, NRLM के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। 

उद्यमिता विकास कार्यक्रम में आवेदन 15 दिसम्बर तक लिए जाएंगे

 पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा केन्द्र प्रवर्तित योजना - राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 से बढ़ाकर 15 दिसम्बर 2021 कर दी गयी है। पात्र इच्छुक उद्यमी एवं हितग्राही योजना के पोर्टल www.nlmudyamimitra.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें