बुधवार, 17 अगस्त 2022

धसान नदी में मवेशी निकालने गये युवक का किया गया रेस्क्यू

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

टीकमगढ़l जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के पड़वा गांव में धसान नदी में तेज बहाव के कारण फंसे 26 वर्षीय युवक रतीराम पिता हज्जू अहिरवार को एनडीआरएफ टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। ग्राम पड़वा निवासी रतिराम अहिरवार मवेशी को नदी से निकालने के लिए पहुंचा, और इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया। युवक ने किसी तरह नदी के बीच पत्थर पर बैठकर अपनी जान बचाई। सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के नेतृत्व मे मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने एनडीआरएफ टीम के साथ मिलकर घटना के टीम ने रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

प्रशासनिक अमला पहुंचा मौके रहा मौजूद

घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी दिलीप पांडे, पलेरा तहसीलदार डॉ. अवंतिका तिवारी, थाना प्रभारी मुकेश शाक्य, जनपद सीईओ एमआर मीणा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को नदी से बाहर निकालने के लिए नाव मंगाकर रेस्क्यू किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें