सोमवार, 15 अगस्त 2022

परिवहन मुख्यालय में परिवहन आयुक्त संजय झा ने ध्वजारोहण किया


ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित परिवहन मुख्यालय में आज परिवहन आयुक्त संजय झा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रात: आठ बते ध्वजारोहण किया। इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन हुआ और सभी अधिकारी गण ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर परिवहन आयुक्त संजय झा व अपर आयुक्त अरविंद सक्सैना ने परिसर में पौधरोपण भी किया।

ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान का आयोजन हुआ जिसमें स्टॉफ के 100 से भी अधिक लोगों ने उपस्थिति दी। परिवहन आयुक्त संजय झा ने इस अवसर पर आज के स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अपर आयुक्त अरविंद सक्सैना, जेटीसी एलएन सुमन, उप आयुक्त परिवहन अरूण सिंह , प्रमोद सक्सैना, आरटीओ ग्वालियर एसपीएस चौहान, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें