मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

कांग्रेस कल कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी

ग्वालियर। ललितपुर काॅलोनी कार्यालय पर 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा की बैठक विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुये विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि 19 अप्रैल को ‘जय भारत सत्याग्रह यात्रा’ के तहत मोदी सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट कार्यालय का कांग्रेस पार्टी द्वारा घेराव किया जायेगा। विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि देश में अराजकता, महंगाई, बेरोजगारी, लोकतंत्र की हत्या, पार्टी के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को षडयंत्र के तहत लोकसभा की सदस्यता से निष्‍कासित करवाना जैसे कार्य भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे है। बैठक में विधायक डाॅ. सिकरवार ने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट कार्यालय घेराव कार्यक्रम के अलग-अलग दायित्व सौंपे गये। बैठक का संचालन जिला संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव ने एवं आभार एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें