मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

उद्यम आधार शिविर एवं साहूकारी लायसेंस शिविर मंगलवार को चेम्बर भवन में

 ग्वालियर। MSME विकास संस्थान, ग्वालियर के सहयोग से व्यवसाईयों एवं उद्योगपतियों की सुविधा हेतु ‘उद्यम आधार शिविर’ नगर-निगम, ग्वालियर के सहयोग से साहूकारी लायसेंस शिविर का आयोजन मंगलवार 25 अप्रैल को प्रातः 11 से 2 बजे तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया सभागार (चेम्बर भवन) में किया गया है।अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में शहर के व्यवसाईयों एवं उद्योगपतियों सहित संस्था के सभी सदस्यों से उपरोक्त दोनों शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर, लाभ उठाने की अपील की है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें